- हत्या के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
- न्यायालय में पेश कर भेजा जिला जेल मंडला
मंडला महावीर न्यूज 29. थाना मोतीनाला क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी वर्ष 2016 के हत्या मामले में फरार चल रहा था। इस स्थायी वारंटी को थाना मोतीनाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार मोतीनाला थाना के तहत हत्या के मामले में एक व्यक्ति करीब आठ वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज था। फरार स्थाई वारंटी जेठू बैगा पिता भानु बेगा निवासी ग्राम लुरी थाना मोतीनाला के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी को थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा 18 जून को गिरफ्तार कर अतिरिक्त सत्र न्यायालय मंडला में पेश किया गया।
न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी का जेल वारंट जारी किया गया है। जिसे जिला जेल मंडला में दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक फागूलाल तेकाम, आरक्षक राहुल धुर्वे का स्थाई वारंट तामील करने में योगदान रहा।
रिपोर्ट- सुशील बंजारा, मोतीनाला, मवई
![](https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2024/06/Whatsapp-channel-1.png)