जनप्रतिनिधियों ने एक घंटे छात्रों को पढ़ाया

  • तिलक वंदन, पुष्प गुच्छ देकर मनाया प्रवेश उत्सव
  • जनप्रतिनिधियों ने एक घंटे छात्रों को पढ़ाया


मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड बीजाडांडी के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल छिंदगांव में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर, तिलक वंदन किया गया। महा महोत्सव की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से की गई। कक्षा नौवीं की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों को पुस्तक वितरित की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को एक घंटा पढ़ाया भी गया।


जय माता दी महिला स्व सहायता समूह द्वारा विशेष भोज बनाया गया। जिसमें खीर, पूरी, सब्जी, अचार सलाद, पापड़, मीठा का बच्चों ने आनंद लिया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में जनपद सदस्य ज्ञानवती वरकडे, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेश मरावी, उपसरपंच कस्तूर उर्रेती, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नरेश परस्ते, प्राचार्य कृष्ण कुमार पटेल, सुरेश नारनौरे, अर्चना मरकाम, माधव गुप्ता, गिरजेश कुशवाहा, प्रकाश उद्दे, कृष्ण कुमार तेकाम, लाल सिंह यादव, दिनेश तेकाम, सुखचैन मरावी, खिलेश कुसराम आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles