10 राज्यों के 85 प्रतिभागी करेंगे पक्षी सर्वेक्षण

Advertisements
  • 10 राज्यों के 85 प्रतिभागी करेंगे पक्षी सर्वेक्षण
  • कान्हा में चार दिवसीय पक्षी सातवाँ सर्वेक्षण शुरू
  • वाईल्ड लाईफ एंड नेचर कंर्जेवेंसी के सहयोग से सातवाँ पक्षी सर्वेक्षण आयोजित


मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा टायगर रिजर्व जैव विविधता से परिपूर्ण संरक्षित वनक्षेत्र है। कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत पक्षियों की प्रजातियों की पहचान करने एवं आम जनमानस में वन्यप्राणी संरक्षण की भावना जगाने के लिए सतत रूप से पंक्षी सर्वेक्षण किये जा रहे है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना करना है। पक्षी सर्वेक्षण से पक्षियों के बारे में अधिक जानकारी एकत्र करने के साथ ही उनके प्राकृतिक आवास, व्यवहार में कोई बदलाव है तो उनका अध्ययन करना है।

कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला में पक्षी सर्वेक्षण 13 से 16 जून तक इन्दौर की संस्था वाईल्ड लाईफ एंड नेचर कंर्जेवेंसी के सहयोग से सातवाँ पक्षी सर्वेक्षण आयोजित किया गया है। सर्वेक्षण का शुभारंभ में ईको सेन्टर खटिया में क्षेत्र संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व एसके सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्हें प्रतिभागियों को पक्षी सर्वेक्षण में ली जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। पक्षी सर्वेक्षण में 10 राज्यों के 85 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया है। जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उतराखंड इत्यादि राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कोर, बफर व फेन परिक्षेत्र में 42 कैम्पों का चयन 

कार्यक्रम में उप संचालक पुनीत गोयल (कोर), उप संचालक, सुश्री अमिता, केबी (बफर), पार्क अधीक्षक, सहायक संचालक एवं परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहें। प्रतिभागियों को कोर, बफर एवं फेन परिक्षेत्रों के 42 केम्पों का चयन कर पक्षी सर्वेक्षण के लिए भेजा गया। सर्वेक्षण का समापन 16 जून को किया जावेगा। जिसमें समस्त प्रतिभागियों द्वारा देखे गये पक्षियों की जानकारी का संकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। समस्त पक्षी सर्वेक्षण की रिपोर्ट ई बर्ड ऐप के माध्यम से संकलित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है।


https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N व्हाटसअप चैनल से जुडऩे के लिए यहां क्लिक करें👆
व्हाटसअप चैनल से जुडऩे के लिए यहां क्लिक करें👆
Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles