दो बाईक की आमने-सामने भिंडत, तीन गंभीर

Advertisements
  • दो बाईक की आमने-सामने भिंडत, तीन गंभीर
  • ग्राम पाडरपानी के पास हुआ हादसा
  • गंभीर घायलों को जबलपुर किया रैफर


मंडला महावीर न्यूज 29. निवास से मोहगांव मार्ग के बीच पाडर पानी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में बाईक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निवास सीएचसी में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों की हालत देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी निवास पुलिस को दी गई। निवास पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार निवास से मोहगांव मार्ग के पाडरपानी के पास सड़क हादसा हो गया। जिसमें नवल सिंह पिता फुंडी सिंह 38 वर्ष अपनी पत्नि अनीता बाई 35 वर्ष निवासी ग्राम परसेन, ढीमरखेड़ा से बाइक से डोकर घाट सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान पाडरपानी के पास सामने से आ रहे बाइक सवार इंद्र सिंह पिता 40 वर्ष भटगांव निवासी भी अपने घर की तरफ बाइक से जा रहा था। ग्राम पाडर पानी के पास दोनो बाईकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाईक सवार घायल हो गए।

स्थानीय जनों ने इसकी सूचना निवास 100 डायल को दी। जानकारी मिलते ही पायलट आनंद महोबिया, आरक्षक हरवंश सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को निवास सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N व्हाटसअप चैनल से जुडऩे के लिए यहां क्लिक करें👆
व्हाटसअप चैनल से जुडऩे के लिए यहां क्लिक करें👆
Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles