- नैनपुर मंडला मार्ग में सड़क हादसा
- एक मृत, दो घायल
- स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई कार, हुआ हादसा
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर से मंडला की ओर आ रही मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई। ग्राम झिरिया के नजदीक हुई इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी अनुसार सड़क हादसा नैनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक मारुति स्विफ्ट कार ग्राम झिरिया के नजदीक स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना में नितेश सिंगौर पिता अशोक सिंगौर की मौत हो गई, वहीं सुदीप विश्वकर्मा और भूपेंद्र पटेल घायल हुए हैं। जबकि एक अन्य कार सवार बालमुकुंद विश्वकर्मा को मामूली चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नैनपुर अस्पताल पहुंचाया है। जहाँ शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है।