- अनियंत्रित होकर गिरा बाईक सवार युवक
- बायां हाथ हुआ फेक्चर, मंडला जिला चिकित्सालय किया रेफर
- नारायणगंज के ग्राम कोंड्रा की घटना
- ग्राम सागर से डुंगरिया जा रहा था बाईक सवार
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक के ग्राम कोंड्रा में अनियंत्रित होकर एक बाईक सवार युवक मार्ग में गिर गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक का बायां हाथ फेक्चर हो गया। इस हादसे की जानकारी स्थानीय जनों ने नारायणगंज टिकरिया पुलिस और डायल 100 को दी। सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे। घायल बाईक सवार युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज उपचार के लिए लाया गया।
जानकारी अनुसार विकासखण्ड नारायणगंज के ग्राम कोंड्रा में घंसौर के डुंगरिया निवासी युवक उमेश उईके पिता रणजीत उइके 35 वर्ष ग्राम डुंगरिया से मंडला निवास मार्ग में स्थित ग्राम सागर गया हुआ था। यहां से वापस डुंगरिया के लिए जा रहा था, इसी दौरान ग्राम कोंड्रा के पास युवक की बाईक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार युवक मार्ग में गिर गया। बाईक से नीचे गिरने के कारण युवक उमेश उईके को गंभीर चोट आई।
बताया गया कि बाईक से अनियंत्रित होकर गिरने के कारण युवक उमेश उईके का बायां हाथ फेक्चर हो गया है। वहीं सिर में भी चोट आई है। सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची। युवक उमेश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज लाया गया। टिकरिया पुलिस ने घायल युवक से उसके परिजनों की जानकारी ली और इस हादसे की सूचना उनको दी। नारायणगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक उमेश का प्राथमिक उपचार के बाद मंडला जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। जहां घायल युवक का आगामी उपचार किया जाएगा। टिकरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।