आमने सामने टकराई दो बाईक, एक की मौत
- घुघरी के रामहेपुर में सड़क हादसा
- हादसे में एक गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय रैफर
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड घुघरी के ग्राम रामहेपुर में बुधवार रात्रि लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया गया कि ग्राम राम्हेपुर में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल 100 डायल और एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल युवक को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है।
जानकारी अनुसार घुघरी के ग्राम राम्हेपुर में दो मोटर साईकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 100 से पायलट प्रदीप यादव घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। जहां सड़क हादसे में युवक अमकू प्रसाद यादव 20 वर्ष, निवासी कन्हारी, थाना बिछिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दूसरा युवक सुक्खू भारतीया, निवासी दलका, गोपांगी गंभीर घायल हो गया।
गंभीर हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घुघरी पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे की जांच कर रही है। इस सड़क हादसे की जांच उपनिरीक्षक मनोज गौतम, आरक्षक फग्गन सिंह नेटी और उपेंद्र पनगरिया द्वारा की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️