झांकियों के साथ रंग, गुलाल और फूलों की खेली होली
- सांसद के गृह ग्राम जेवरा में होली मिलन समारोह आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद गृह ग्राम में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते रंग पंचमी के अवसर पर होली के रंग में रंगे नजर आए। रंगपंचमी के अवसर में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने परंपरानुसार अपने गृह ग्राम जेवरा में होली मिलन समारोह आयोजित किया था। जिसमें मंडला, डिंडौरी, सिवनी एवं नरसिंहपुर जिले सहित पूरी लोकसभा क्षेत्र से उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता इस होली मिलन समारोह में पहुंचे और गुलाल का टीका लगाते नजर आए ओर जमकर होली के रंग में रंगे नजर आए।
बताया गया कि रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने गृह ग्राम में परम्परानुसार होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों द्वारा फाग गायन सहित पंजाब लोक कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण और हनुमान जी की मनमोहक झांकियों पर आधारित नृत्य संगीत के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही बुंदेलखंड से पहुंचे कलाकारों द्वारा बुंदेलखंड का सुप्रसिद्ध लोक नृत्य राई की भी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में कुलस्ते और उनके पूरे परिवार ने दूर-दूर से पहुंचे समर्थकों के साथ रंग, गुलाल और फूलों से न केवल जमकर होली खेली बल्कि होली के रंग में सांसद कुलस्ते ने जमकर डांस भी किया। पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम, वेद प्रकाश कुलस्ते सहित बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता भी थिरकते नजर आए।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे