रंग, गुलाल के साथ वीर हनुमान के जयकारों से गूंजा सूर्यकुण्ड धाम
- ब्रम्हमुर्हूत में आरती सेवादारों ने मनाई रंग पंचमी
मंडला महावीर न्यूज 29. सूर्यकुण्ड धाम में मंगलवार को ब्रम्हमुर्हूत आरती सेवादारों ने ब्रम्हमुर्हूत 3.45 में होली मिलन समारोह रंग पंचमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर भक्ति और उल्लास का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। ब्रह्म मुहूर्त में ही बड़ी संख्या में भक्त सूर्यकुण्ड धाम स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों से भी श्रद्धालु ब्रम्हामुहूर्त की आरती में शामिल हुए।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सूर्यकुण्ड धाम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पूरा सूर्यकुण्ड धाम वीर हनुमान के जयकारों से गूंज उठा। ब्रह्म मुहूर्त में भक्तों ने वीर हनुमान की महाआरती की। इसके बाद धार्मिक गीतों पर लोग नाचते-झूमते नजर आए। सूर्यकुण्ड धाम का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर के सेवादारों ने श्रृद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।