पलायनकर्ताओं की टीबी, एचआईवी की जांच

पलायनकर्ताओं की टीबी, एचआईवी की जांच

  • सोर्स माइग्रेट हेल्थ कैम्प नारायणगंज के ग्राम पदमी में आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में प्रवासियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोर्स माइग्रेट हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। इस कैम्प का उद्देश्य प्रवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, सकारात्मक स्वास्थ्य व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया। जिससे इन पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े। आयोजित शिविर में नारायणगंज सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाएं दी।

जानकारी अनुसार नारायणगंज ब्लाक के ग्राम पदमी में मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देश में जागृति युवां मंच समिति और लिंक वर्कर स्किम मंडला के द्वारा सोर्स माइग्रेट हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम सरपंच धर्मेंद्र मार्को, सचिव नितिन बर्मन, पंच, आशा कार्यकर्ता सावित्री तेकाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ सविता पूसाम, जागृति युवां मंच समिति से सीएलडब्ल्यू रामनारायण, पूनम राय मौजूद रही।

आयोजित सोर्स माइग्रेट हेल्थ कैम्प में ग्राम के लक्षित समुदाय पलायनकर्ता, ओवीपी की टीबी जांच, एचआईवी एसटीआई की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही ग्राम के पलायनकर्ताओं का एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, सी की जांच की गई। इसके साथ ही कैम्प में लक्षित समुदाय को मुफ्त में कंडोम वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में सोशल प्रोटेक्शन स्कीम की जानकारी दी गई।


 

Leave a Comment