पूज्य सिंधी पंचायत का होली मिलन समारोह आयोजित
- शोकाकुल परिवारों को रंग गुलाल तिलक लगाकर मनाया रंगों का त्यौहार
मंडला महावीर न्यूज 29. पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा रंगों के पर्व को अंबेडकर वार्ड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में सामाजिक जनों की उपस्थिति में मनाया गया।सर्वप्रथम गुरुद्वारा साहिब की प्रथम तल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पूजा अर्चना के साथ धार्मिक भजन गाए गए। पल्लव पूजा के साथ परिवारों की खुशहाली के लिए कामना की गई।
गणेश भगवान की आराधना
इसके पश्चात सामाजिक जनों ने मिलकर प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान की आरती पूजा की, विधिवत पूजन के साथ सामाजिक जनों ने गणेश भगवान की आरती उतारी और जन समुदाय के लिए खुशहाली के लिए कामना की।
राम दरबार,श्री झूलेलाल साईं, भगवान कृष्ण राधा की पूजा अर्चना
गुरुद्वारा साहिब में स्थित श्री राम दरबार,श्री झूलेलाल सांई एवं भगवान कृष्ण राधा की आरती पूजा की गई। आराध्य देव को प्रसादी का भोग लगाया गया। तदोपरांत माल्यार्पण कर स्तुति आराधना की गई,सभी परिवारों के लिए सुख शांति के लिए पल्लव पूजा के साथ गुरू अरदास की गई। इसमें सिंधी समाज के सभी परिवारों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शोकाकुल परिवारों को लगाया गुलाल
प्रतिवर्ष की भांति शोकाकुल परिवार इस होली आयोजन में शामिल हुए। सामाजिक सदस्यों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। शोकाकुल परिवारों के सदस्यों को रंग गुलाल तिलक लगाकर होली का पर्व मनाते हुए शुभकामनाएं दी एवं सभी परिवारों की सुख शांति के लिए कामना की गई,कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया गया एवं स्वल्पाहार आयोजित किया गया।
भगवान झूलेलाल मंदिर में की आराधना
इसके बाद अंबेडकर वार्ड स्थित भगवानी बाई केवल राम श्री झूलेलाल मंदिर में समाज के सदस्यों के द्वारा पूजा आराधना की गई और आराध्य भगवान झूलेलाल साईं से हर परिवार के सुख समृद्धि के लिए कामना की गई।