- पांच सड़क हादसों में सात की मौत, एक घायल
- मंडला, फूलसागर, नैनपुर, बम्हनी और नारायणगंज में सड़क हादसा
- ओवर टेक, तेज रफ्तार और लापरवाही दे रही मौत आमंत्रण
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में लापरवाही, ओवर टेक, तेज रफ्तार बेलगाम भागते वाहन मौत को आमंत्रण दे रहे है। इन बेलगाम और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सड़क हादसों से सबक नहीं ले रहे है। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे है। जिसमें असमय ही लोग काल कवलित हो रहे है। वर्ष 2024 जाते-जाते एक बार फिर हादसों के आंकड़ों को बढ़ाने वाला है, साल खत्म होने में अभी तीन दिन शेष है, वहीं हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। शनिवार को जिले के पांच अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सड़क हादसे हुए, जिसमें सात लोगों ने अपनी जान गवां दी और एक घायल हो गया।
जानकारी अनुसार शनिवार का दिन हादसों भरा रहा। शनिवार अल सुबह बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम मांगा के पास चादंरपुरा में एक रेत से भरा डंफर तेज रफ्तार में जाते वक्त एक पेड़ से टकरा गया। जिसमें चालक, परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंडला जिला मुख्यालय में कटरा मार्ग में एक स्कूटी सवार ओवर टेक करते समय यात्री बस की चपेट में आ गया। जिससे स्कूटी सवार की भी मौके पर मौत हो गई। वहीं नारायणगंज क्षेत्र में बलई पुल के पाए एक छोटा हाथी वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक कार सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार घायल हो गया। चौथी घटना मंडला निवास मार्ग में फूलसागर बम्होरी वीयर हाउस के पास घटित हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाईक सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही दिसंबर माह के अंतिम शनिवार को पांचवीं घटना नैनपुर क्षेत्र के ईश्वरपुर ग्राम में घटित हुई। जहां एक अज्ञात वाहन ने घर के बाहर टहल रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ओवर टेक ने ली स्कूटी सवार फार्मासिस्ट जान
जिला मुख्यालय के नजदीक कटरा मार्ग में शनिवार को एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सूबे सिंह कुर्वेती 38 वर्ष निवासी ग्राम बढार के तौर पर हुई है। सूबे सिंह सीएमएचओ ऑफिस मंडला में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ थे और हीरा कॉलोनी में किराए से निवास कर रहे थे। अस्पताल चौकी से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर को सूबे सिंह अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। उसी समय रिलायंस ट्रेंड के सामने एक बस को ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह बस के पहिए के नीचे आ गए। इस दुर्घटना में सूबे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हादसे की जांच कर रही है।
रेत से भरा हाईवा पलटा, चालक और परिचालक की मौत
बम्हनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मांगा के पास चादंरपुरा तेज रफ्तार रेत से भरा ओवरलोड हाईवा पलट गया। जिसमें चालक और परिचालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बम्हनी अस्पताल भेज दिया। मृतक नरसिंहपुर और पिपरिया के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात दो बजे कातामाल खदान से हाईवा रेत लेकर निकला था कि अचानक चादंरपुरा की मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और हाईवा पलट गया वहीं पेड़ भी धराशायी हो गया। जिसमें वाहन चालक दीपक पिता गोपाल लोधी 21 वर्षीय निवासी हेमरा जिला नरसिंहपुर और परिचालक प्रमोद पिता महासिंह वर्मा 24 वर्षीय की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर बम्हनी पुलिस पहुंची और शव को बम्हनी अस्पताल भेज दिया वहीं मामले की जांच कर रही है।
बम्हनी क्षेत्र में मौत बनकर दौड़ रहे रेत से भरे हाईवा, डंपर
रेत से भरे हाईवा और डंपरो की बेलगाम तेज रफ्तार से बम्हनी क्षेत्रवासी परेशान हैं। जिससे राहगीरों को इनकी रफ्तार देखकर सड़क पर चलने में डर लग रहा है। वाहनों की तेज रफ्तार किसी का सुहाग तो किसी का बेटा छीन रहा है, या फिर खुद वाहन ही अनियंत्रित होकर पलट रहें हैं। इन सब हादसों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से डंपर चालकों पर तेज रफ्तार से चलाने पर रोक लगाने की मांग की है।
छोटा हाथी वाहन ने कार को मारी टक्कर
बताया गया कि नारायणगंज मुख्यालय के नजदीक बलई पुल के पास एक सड़क हादसे में कार सवार व्यक्ति चोटिल हो गया। हादसा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे का है। जब जबलपुर की तरफ से एक छोटा हाथी वाहन लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए मंडला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मंडला की तरफ से एक कार जबलपुर की तरफ जा रही थी। कार में सवार बीएस मरावी पिता हरे सिंह मरावी 54 वर्ष निवासी नारायणगंज हादसे में घायल हो गए।
बताया गया कि छोटा हाथी वाहन चालक नशे में था। वहीं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉग तरफ से वाहन ले जा रहा था, इसी दौरान कार में जा रहे बीएस मरवी के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कार सवार श्री मरावी चोटिल हो गए। तत्काल कार सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल कार सवार का उपचार किया। इस हादसे की जानकारी डायल 100 को दी गई। जानकारी मिलते ही टिकरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर तीन की मौत
मंडला निवास मार्ग में फूलसागर बम्होरी के वीयर हाउस के पास दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की असमय ही मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतकों की पहचान पप्पू पडवार निवासी खुक्सर एवं सुरेश बैरागी एवं उनका पुत्र ग्राम डूंगरिया निवासी के रूप में की गई है। इस हादसे की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। जहां हादसे में मृत तीनों लोगों को जिला अस्पताल मंडला लाया गया कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज फरार चालक की तालाश शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत
दिसंबर माह के अंतिम शनिवार का दिन मंडला जिले के लिए हादसों से भरा रहा। जिले के अलग अलग क्षेत्रों में घटित चार घटनाओं में जहां छह मौत हुई, वहीं पांचवी घटना नैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ईश्वरपुर में घटित हुई। जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम ईश्वरपुर निवासी सौरभ ठाकुर पिता रेवा ठाकुर 19 वर्ष अपने घर के सामने टहल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने युवक सौरभ को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। इस हादसे में युवक सौरभ की मौके पर मौत हो गई। युवक के शव सिविल अस्पताल पीएम के लिया गया। हादसे की सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है।