तीन दिवसीय प्रसिद्ध घुघरी मड़ई का शुभारंभ

  • तीन दिवसीय प्रसिद्ध घुघरी मड़ई का शुभारंभ
  • फरसा, लाठी के साथ झूमते नजर आए अहीर

मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी ब्लॉक मुख्यालय में तीन दिवसीय मड़ई का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को पहले दिन व्यापारी अपनी दुकान व्यवस्थित लगाने में लगे रहे। तीन दिवसीय मड़ई में मौत का कुंआ, ब्रकडांस झूला, सर्कस, छत्तीसगढ़ी नृत्य आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे। मड़ई में किसी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न न हो इसके लिए घुघरी थाना प्रभारी टीम के साथ मड़ई का निरीक्षण किया। व्यापारियों के लिए पानी, विद्युत आदि सुविधा पंचायत ने की है। वर्षों से भर रही इस मड़ई का अपना अलग ही महत्व है।

यहां आहीरों परंपरागत नृत्य का लुफ्त उठाने लोगों की भीड़ बनी रही। दोपहर से ही मड़ई स्थल में लोगों का पहुंचना शुरु हो गया देर रात तक चलता रहा। 84 गांव को प्रमुख क्षेत्र होने के कारण यहां मड़ई के आगे की दिनो में भी भीड़ रहने की संभावना है। यहां कपड़े से लेकर सस्ते गहने जूते-चपल, सब्जी और खेल खिलौने और मोबाइल से सबंधित सामग्रियों की दुकानें सजाई गई।

मडई ब्याहने आये अहीर परंपरागत वेशभूषा में थे ओर उन्होने अहीर नृत्य के साथ मड़ई का फै रा लिया और देव जगाने के लिए अलाप लगाई। पहले दिन नजारा देखने लायक था और इस नजारे को देखने के लिए कुछ देर के लिए मड़ई में शामिल लोग खरीदारी भूलकर मड़ई के चारों तरफ फे रे लगाकर नाच रहे लोगों को देखने लगे रहे। हाथ में फरसा और लाठी लिए झूमते गाते अहीर पूरी तरह से मस्त रहे। मस्ती का यह दौर कुछ देर नहीं बल्कि सारा दिन चलता रहा। आसपास क्षेत्र के यादव आहिर अपनी अपनी चंडी लेकर मड़ई स्थल पहुंचे। वापसी के दौरान दुकानों व घरों के सामने नृत्य कर अशीष वचन दिया।



रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles