हनुमान चालीसा का पाठ कर किया पौधारोपण

  • हनुमान चालीसा का पाठ कर किया पौधारोपण
  • वैश्य महासम्मेलन का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. वैश्य महासम्मेलन मंडला तहसील इकाई द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह के साथ हनुमान चालीसा पाठ और पौधारोपण कार्यक्रम सूर्यकुण्ड धाम में आयोजित किया गया। मंडला तहसील इकाई के आजीवन सदस्यों द्वारा सूर्यकुण्ड धाम में सर्वप्रथम दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसके बाद सूर्यकुण्ड परिसर में उपस्थित सभी जनों ने पौधारोपण किया। इसके बाद सभी सदस्यों का परिचय कराया गया।

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सामूहिक पारिवारिक भोजन हमेशा रिश्तों को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए पिकनिक के आयोजन का बड़ा महत्व हमारे संगठन में हमेशा से रहा है। इसके बाद महिला अध्यक्ष अनीता गोयल के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में विजयी प्रथम, द्वितीय और तृतीय सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद आजीवन सदस्यों को नए वर्ष 2025 का केलेंडर वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सोमिल रावत के बेहतरीन प्रबंधन की तारीफ की गई।

आयोजित कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष अशोक गोयल, जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नितिन राय, संभाग महामंत्री रंजीत कछवाहा, मंडला तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोनी, बब्बल खरया, संरक्षक सुधीर कसार, विनोद गुप्ता, महिला इकाई से अनीता गोयल, ममता चौरसिया, रश्मि सोनी, अनीता राय, सरोज अग्रवाल, मोना जैन, श्रद्धा तपा, हेमलता जैन, श्रीमती गुप्ता, ममता सराफ, सीमा अग्रवाल, आयुषी रावत एवं अन्य पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles