ब्लैक स्पॉट, कमिश्रर का दौरा, धर्मकर्म, अपराध, चोर, स्मैक, समीक्षा, अभियान, निरीक्षण समेत प्रमुख खबरें

ब्लैक स्पॉट, कमिश्रर का दौरा, धर्मकर्म, अपराध, चोर, स्मैक, समीक्षा, अभियान, निरीक्षण, समेत प्रमुख खबरें


3 साल में 136 हादसों में 95 ने गंवाई जान

  • 10 ब्लैक स्पॉट में कम नहीं हो रहीं दुघर्टनाएं
  • तीन ब्लैक स्पॉट जल्द होंगे कम

मंडला महावीर न्यूज 29. सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं क्षति को कम करने के लिए परिवहन व यातायात विभाग ने कमर कस ली है। जिले भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों से एक्सिडेंट ब्लैक स्पॉट की संख्या घटकर 10 हो गई है। आने वाले समय में जल्द ही अन्य ब्लैक स्पाट और कम हो जाएंगे। लेकिन दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में होने वाले हादसों में ब्रेक नहीं लग पा रहा है। यहां लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करने से दुर्घटना का शिकार हो रहे है। वहीं बेलगाम और तेज रफ्तार भी हादसे का कारण बन रहे है। जिससे हादसों का ग्राफ कम नहीं हो पा रहा है। हादसे में लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे है।

जानकारी अनुसार दुर्घटना स्थल और संभावित क्षेत्रों के घटना स्थलों में हादसे ना हो इसके लिये पुलिस प्रशासन हमेशा प्रयासरत रहती है। इसक लिए सुरक्षात्मक उपाए भी किए जाते है। पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों से एक्सिडेंट ब्लैक स्पॉट की संख्या विगत वर्ष जो 11 थी अब घटकर 10 हो गई है। आने वाले समय में जल्द ही अन्य ब्लैक स्पाट और कम हो जाएंगे। जिससे हादसों का ग्राफ कम हो जाएगा। नेशनल हाईवे 30 के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जहां सड़क हादसे आए दिन होते है, ऐसे स्थाना को शीघ्र चिन्हित कर यहां होने वाले हादसों को रोकने के लिये सुधारात्मक उपाय करने के लिए कहां गया है।

ये है एक्सिडेंट ब्लैक स्पॉट 

यातायात सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि जिले में 11 स्थानों पर एक्सिडेंट ब्लैक स्पॉट थे। जहां हादसें अधिक हो रहे थे। यहां हादसों को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ यहां सुरक्षात्मक उपाए किए गए। जिससे यहां होने वाले हादसों में कमी आई है। हादसों में कमी होने के बाद जिले में 11 की जगह 10 ब्लैक स्पॉट बचे है। बताया गया कि इन 10 ब्लैक स्पॉट में पिछले वर्ष दो नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए है, जो मोतीनाला क्षेत्र अंतर्गत है। सभी ब्लैक स्पॉट थाना बम्हनी, बिछिया, कोतवाली मंडला और मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत है। जिसमें बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुही घाट, बिछिया अंतर्गत मेढ़ाताल, ठोढा, बंजारी बिछिया, बिछिया, सिझौरा है। कोतवाली थाना अंतर्गत बिनैका तिराहा हाईवे है। इसके साथ ही मोतीनाला थाना क्षेत्रांतर्गत भाई बहन नाला और दो नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है। जिसमें भीमडोंगरी खुर्शीपरी तिराहा, जोगी मंढी नटराज होटल चिन्हित किए गए है।

लोगों को कर रहे जागरूक 

यातायात थाना प्रभारी ललित धुर्वे ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क हादसों में कमी लाने लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिये यातायात पुलिस द्वारा लोगों को समझाईश के साथ हिदायत भी दे रही है। उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईश भी दे रहे है। जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके। बताया गया कि जिले के ब्लैक स्पॉट की संख्या आगामी समय में कम हो जाएगी क्योंकि कुछ ब्लैक स्पॉट में दुर्घटनाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम हुई है। जिससे ऐसे स्थल ब्लैक स्पॉट की सूची से हट जाएंगे। जिले में अन्य स्थानों पर ब्लैक स्पॉट की संख्या ना बड़े इसके लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस एवं जिला पुलिस बल संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं और दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है।

ऐसे होते है ब्लैक स्पॉट का चयन 

यातायात थाना प्रभारी ललित धूर्वे ने बताया कि किसी सड़क पर अगर एक ही जगह बार-बार हादसे होते हैं, तो उसे ब्लैक स्पॉट कहा जाता है. अगर किसी ब्लैक स्पॉट पर हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है, तो उस पर निर्माण कार्य या बदलाव करने के बाद अगले तीन साल तक उसे मॉनिटर किया जाता है। अगर इस दौरान वहां पर हादसों की संख्या कम होती है, तो उस ब्लैक स्पॉट को खत्म माना जाता है। इसके लिए, एनएनएचआई के आंकड़ों को पुलिस के आंकड़ों से मिलान किया जाता है। सरकार की ओर से, अगर किसी सड़क, हाइवे, या एक्सप्रेस वे पर तीन साल में पांच सड़क हादसे हो जाएं, या किसी जगह पर तीन साल में दस मौत हो जाएं, तो उसे ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है।

10 ब्लैक स्पॉट, तीन में सुधार 

पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा का कहना है कि सड़क हादसे आये दिन होते है। जिसमें लोग असमय काल के गाल में समा जाते है। इन्ही हादसों पर विराम लगाने जिले में 10 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे। जिन पर किए गए सुधारात्मक कार्यों से दुर्घटनाओं में कमी तो आई है। इन स्थानों पर साइन बोर्ड, गति अवरोधक, चेतावनी चिन्ह, रेडियम, रिफ्लेक्टर पोल के साथ सड़क सुधार कार्य किए गए। इसके साथ ही संबंधित एजेंसी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, अथॉरिटी पीडब्ल्यूडी ने भी इस स्थानों में हादसों को रोकने कार्य किए हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने मिले हैं। 10 ब्लैक स्पॉट क्षेत्र के तीन में सुधार है।

बिछिया में 34 दुर्घटनाएं, 15 की मौत 

कहीं अंधा मोड़ है तो कहीं क्रासिंग तो कहीं नगर के बीच से भारी वाहन निकल रहे हैं। जिस कारण दुर्घटनाओं की संख्या के साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। सबसे ब्लॉक स्पॉट नेशनल हाइवे तीस में बिछिया थाना के अंतर्गत हैं। बिछिया नगर में ही पिछले तीन साल में 34 दुर्घटनाओं में 15 लोगों ने जान गंवाई है जो चिन्हित सभी ब्लॉक स्पॉट में अधिक है। ये हादसे एक किलोमीटर के अंदर में हुए हैं। जिसका कारण नगर के माध्यम से एनएच 30 का गुजरना बताया गया है। यहां लोग बाइपास की मांग वर्षों से कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने बाइपास की घोषणा कर चुके हैं लेकिन काम अब भी कागजों में सिमटा हुआ है, जिसके कारण लोगों को हादसे में जान गंवानी पड़ रही है।


 


  • घेराबंदी कर 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक को किया गिरफ्तार
  • ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला कोतवाली पुलिस कार्यवाही

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 40 हजार कीमती ब्राउन शुगर 25 वर्षीय युवक के कब्जे से बरादम की है। आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। मंडला पुलिस अधीक्षक के निर्देश का पालन करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय, विक्रय व अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध में मिलने वाली सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी अनुसार थाना कोतवाली टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि युवक शिवम यादव उर्फ शिब्बू यादव अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन सुगर) लेकर बेचने के लिये कटरा के पास सेमरखापा मार्ग पर खड़ा है। सूचना मिलते पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को पकडऩे घेराबंदी की। आरोपी मौके पर गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली गई, युवक के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 18 ग्राम कीमत लगभग 40 हजार रूपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ 

बताया गया कि आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू पिता भोला प्रसाद यादव 25 वर्ष निवासी लालीपुर मंडला के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में एनडीपीएस की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से उक्त मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम जिसमें उपनिरीक्षक सकरु सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक प्रिति वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र, सुरेन्द्र , सुधीर, संदीप की विशेष भूमिका रहीं।

हेल्पलाईन नंबर जारी 

बताया गया कि पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक के कारोबार पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक की तस्करी, व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने के लिए नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 भी जारी किया गया।


  • पुलिस की गिरफ्त में आया खेत से मोटर पंप चोरी करने वाला चोर
  • बम्हनी थाना के अंजनिया चौकी पुलिस ने आरोपी को किया न्यायालय में पेश, भेजा जेल

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस अंजनिया के ग्राम अहमपुर में एक अज्ञात चोर द्वारा खेत में लगा मोटर पंप चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने चौकी अंजनिया को दर्ज कराई। अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू की गई। वहीं मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने चोरी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए जिले के सभी थाना, चौकियों को निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति नेहा पच्चीसिया पुलिस नैनपुर द्वारा अवैध गतिविधियां और चोरी करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करने के कठोर निर्देश दिये गये है।

जानकारी अनुसार विगत दिवस 13 दिसंबर को प्रार्थी नेमचंद भाँवरे पिता महावीर निवासी ग्राम अहमदपुर ने अंजनिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खेत में लगी एक एचपी के मोटर पम्प को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। बम्हनी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांण्डेय के मार्गदर्शन में उक्त चोर को पकडऩे टीम गठित कर पतासाजी शुरू की गई।

विवेचना के दौरान मुखबीर से अज्ञात चोर की जानकारी मिली। मुखबिर के बताए अनुसार अज्ञात चोर को पकडऩे अंजनिया पुलिस ग्राम डुडका के लिए रवाना हुई। जहां आरोपी सूरज पूषाम पिता भगत सिंह पूषाम 27 वर्ष निवासी डुडका को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजनियां उपनिरीक्षक लाखन सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक उत्तम पटैल, आरक्षक दिनेश पगरवार, कीर्ति कुमार, विनोद तेकाम, अनिल भलावी की विशेष भूमिका रही।


रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️


  • हनुमान चालीसा का पाठ कर किया पौधारोपण
  • वैश्य महासम्मेलन का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. वैश्य महासम्मेलन मंडला तहसील इकाई द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह के साथ हनुमान चालीसा पाठ और पौधारोपण कार्यक्रम सूर्यकुण्ड धाम में आयोजित किया गया। मंडला तहसील इकाई के आजीवन सदस्यों द्वारा सूर्यकुण्ड धाम में सर्वप्रथम दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसके बाद सूर्यकुण्ड परिसर में उपस्थित सभी जनों ने पौधारोपण किया। इसके बाद सभी सदस्यों का परिचय कराया गया।

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सामूहिक पारिवारिक भोजन हमेशा रिश्तों को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए पिकनिक के आयोजन का बड़ा महत्व हमारे संगठन में हमेशा से रहा है। इसके बाद महिला अध्यक्ष अनीता गोयल के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में विजयी प्रथम, द्वितीय और तृतीय सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद आजीवन सदस्यों को नए वर्ष 2025 का केलेंडर वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सोमिल रावत के बेहतरीन प्रबंधन की तारीफ की गई।

आयोजित कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष अशोक गोयल, जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नितिन राय, संभाग महामंत्री रंजीत कछवाहा, मंडला तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोनी, बब्बल खरया, संरक्षक सुधीर कसार, विनोद गुप्ता, महिला इकाई से अनीता गोयल, ममता चौरसिया, रश्मि सोनी, अनीता राय, सरोज अग्रवाल, मोना जैन, श्रद्धा तपा, हेमलता जैन, श्रीमती गुप्ता, ममता सराफ, सीमा अग्रवाल, आयुषी रावत एवं अन्य पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।


  • तीन दिवसीय प्रसिद्ध घुघरी मड़ई का शुभारंभ
  • फरसा, लाठी के साथ झूमते नजर आए अहीर

मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी ब्लॉक मुख्यालय में तीन दिवसीय मड़ई का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को पहले दिन व्यापारी अपनी दुकान व्यवस्थित लगाने में लगे रहे। तीन दिवसीय मड़ई में मौत का कुंआ, ब्रकडांस झूला, सर्कस, छत्तीसगढ़ी नृत्य आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे। मड़ई में किसी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न न हो इसके लिए घुघरी थाना प्रभारी टीम के साथ मड़ई का निरीक्षण किया। व्यापारियों के लिए पानी, विद्युत आदि सुविधा पंचायत ने की है। वर्षों से भर रही इस मड़ई का अपना अलग ही महत्व है।

यहां आहीरों परंपरागत नृत्य का लुफ्त उठाने लोगों की भीड़ बनी रही। दोपहर से ही मड़ई स्थल में लोगों का पहुंचना शुरु हो गया देर रात तक चलता रहा। 84 गांव को प्रमुख क्षेत्र होने के कारण यहां मड़ई के आगे की दिनो में भी भीड़ रहने की संभावना है। यहां कपड़े से लेकर सस्ते गहने जूते-चपल, सब्जी और खेल खिलौने और मोबाइल से सबंधित सामग्रियों की दुकानें सजाई गई।

मडई ब्याहने आये अहीर परंपरागत वेशभूषा में थे ओर उन्होने अहीर नृत्य के साथ मड़ई का फै रा लिया और देव जगाने के लिए अलाप लगाई। पहले दिन नजारा देखने लायक था और इस नजारे को देखने के लिए कुछ देर के लिए मड़ई में शामिल लोग खरीदारी भूलकर मड़ई के चारों तरफ फे रे लगाकर नाच रहे लोगों को देखने लगे रहे। हाथ में फरसा और लाठी लिए झूमते गाते अहीर पूरी तरह से मस्त रहे। मस्ती का यह दौर कुछ देर नहीं बल्कि सारा दिन चलता रहा। आसपास क्षेत्र के यादव आहिर अपनी अपनी चंडी लेकर मड़ई स्थल पहुंचे। वापसी के दौरान दुकानों व घरों के सामने नृत्य कर अशीष वचन दिया।



रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️


प्रेम भक्ति से मनाया बाबा ईश्वर शाह का अवतरण दिवस

  • सुबह प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में शामिल हुए आस्था प्रेमी
  • शाम को गुरुवाणी के साथ सत्संग का हुआ आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा मंडला द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में सत्संग भवन में प्रात: सभी सदस्यों के द्वारा आरती, गुरु अरदास की गई,तपश्चात प्रभात फेरी निकाली गई। गुरु के वचनों, आदर्शों, उपदेशों के बैनर के साथ बच्चों ने उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए सुंदर प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पुरुष एवं महिलाओं ने भी आयोजन को भक्तिमय बना दिया।
प्रभात फेरी के आगे आगे फूल बरसाए गए। गुरु के जयकारों के साथ प्रभात फेरी हरे माधव सत्संग भवन सुभाष वार्ड से प्रारंभ होकर,चिलमन चौक, बड़ चौराहा होते हुए अंबेडकर वार्ड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में पहुंची। यहां दरबार में गुरु को दुशाला चढ़ाई गई। सामूहिक रूप से गुरु अरदास की गई और परिवारों की सुख शांति के लिए कामना की गई। इसके उपरांत प्रभात फेरी पड़ाव, दुर्गा मंदिर होते हुए पुन: सुभाष वार्ड सत्संग भवन में विराम ली।

रोपित पौधों का कर रहेनियमित संरक्षण 

समिति के सदस्यों ने बताया कि आयोजन की श्रृंखला में इससे पहले पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे माधव ध्यान वाटिका धौरानाला महाराजपुर में श्रम सेवक भाइयों ने सौ दिन की सेवा देकर अभी तक 135 पौधे रोपित किये हैं और उनका नियमित संरक्षण कर रहे हैं।

गुरुवाणी से मानव सेवा माधव सेवा का संदेश 

आयोजन के अगले चरण में सायंकाल श्री गुरुद्वारा साहिब में हरे माधव सत्संग का आयोजन किया गया,इसमें सर्वप्रथम गुरु अरदास की गई। गुरु की भक्ति के भजन गाए। समिति के कृपा पात्र शिष्यों के द्वारा गुरु वाणी के माध्यम से प्रभु आराधना का सुखद संदेश दिया गया। आंतरिक अंधकार को दूर करने, दिव्य संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सत्संग के आयोजन में मानव सेवा माधव सेवा को चरितार्थ करते हुए प्रवचन शामिल किए गए।

बाल संस्कार के बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति 

आरती में बड़ी संख्या में धर्म आस्था प्रेमी शामिल हुए,कार्यक्रम के अगले चरण में हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बच्चों के द्वारा गुरु भक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई एवं सभी दर्शकों का मन मोह लिया, सभी धर्म प्रेमियों के लिए लंगर का आयोजन किया गया जिसमें शामिल जनों ने प्रसादी ग्रहण की।


सडक़ हादसे में एक की मौत

मंडला महावीर न्यूज 29. मोती नाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकराटोला में कांटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया गया कि एक बाइक में तीन लोग अपने रिश्तेदार के यहां छत्तीसगढ़ वाहा गए हुए थे। वापस बालाघाट के महोराई गांव जा रहे थे रास्ते में हादसा हो गया। हादसा गुरुवार की रात हुआ है। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग हेल्पलाइन नंबर 1033 के माध्यम से मदद लेकर बिछिया हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई है बल्की दो युवक गंभीर है।


विशेष ग्राम सभा में दी पेसा एक्ट की जानकारी

मंडला महावीर न्यूज 29. पंचायती राज्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मवई ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंंदगांव में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बिसनी बाई मरावी, सुंदरी बाई धुर्वे, हरे सिंह पंद्रे, रतन पड़वार, केवल सिंह उइके, अमीर चंद, दिनेश धुर्वे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रस्सा कस्सी, खेल आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत चंदगांव के खम्हरिया, बेगा टोला, चंद गांव के नागरिक उपस्थित रहे।


तीन दिवसीय शालेय वार्षिक क्रीड़ोत्सव का आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29.  जगन्नाथ शासकीय उत्कृष्ट उमावि में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को किया गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विद्यालय प्राचार्य कल्पना नामदेव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि तीन दिवसीय खेल में अपनी प्रतिभा दिखाएं। इसके बाद मन लगाकर वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। खेल के साथ शिक्षा में भी सभी को अच्छा प्रदर्शन करना है। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को चार दलों में विभाजित कर संस्थागत खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताएं 28 दिसंबर तक संपन्न होंगी। जिसमें खोखो, कबड्डी, बैडमिंटन ,वॉलीबॉल , रस्साकसी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बोरा दौड़, स्लो सायकल दौड़, शतरंज एवं टेबल टेनिस स्पर्धाएं शामिल हैं।

बालिका खिलाडियों की रस्साकसी में विजेता दल सतपुड़ा रहा। इसी क्रम में सभी वर्गों के मध्य रस्साकसी की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। खेल के क्रम को आगे बढ़ाते हुए, शिक्षक स्टाफ एवं विद्यालय के बच्चों के मध्य क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई। आगामी दिवस में खोखो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकसी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बोरा दौड़, स्लो सायकल दौड़ एवं टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में शिवम् मिश्र क्रीड़ा प्रभारी, शैलेश जायसवाल, देवेन्द्र कछवाहा, प्रखर पटेल, मातेश्वरी परस्ते, विपिन लखेरा, नागेन्द्र सिंह चौहान, राम ज्योतिषी, रंजना पाण्डेय, कीर्ति शुक्ल, सोनल अग्निहोत्री, शालिनी साहू का विशेष योगदान रहा।


ऑल इंडिया प्रतियोगिता में मंडला की पांच बालिकाओं का चयन

  • आज से गोपालगंज बिहार में होगी अस्मिता खेलो इंडिया खो-खो प्रतियोगिता

मंडला महावीर न्यूज 29.  खेलो इंडिया योजना अंतर्गत अस्मिता खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन विशेष कर बालिकाओं के लिए किया जाता है, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष अस्मिता खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन आज 28 से 30 दिसंबर तक गोपालगंज बिहार में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के 6 जोन से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त 12 टीमे भाग लेंगी। इसके लिए पहले अस्मिता खेलो इंडिया मध्य क्षेत्र प्रतियोगिता, पाटन, जबलपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम एवं सब जूनियर बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया था। जिससे मध्यप्रदेश टीम का सीधे ऑल इंडिया के लिए चयन हुआ।

बताया गया कि मंडला जिले से मध्यप्रदेश सब जूनियर टीम में प्रांजल कुशराम एवं भारती पंद्रे, एवं मध्यप्रदेश जूनियर टीम में राधिका उइके, वैशाली बैरागी एवं तनु यादव ने अपना स्थान मध्यप्रदेश टीम में सुनिश्चित किया है। प्रशिक्षक डॉ. आकाश खत्री ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी विगत पांच वर्षों से जिला खो खो प्रशिक्षण केंद्र पुलिस लाइन मैदान मंडला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। खिलाडिय़ों के चयन पर रविंद्र ठाकुर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी, हैंडबॉल प्रशिक्षक सुश्री सोना दुबे, तीरंदाजी प्रशिक्षक जसवंत अहिरवार, शशांक मिश्रा, मोहन ठाकुर, पंकज उसराठे, त्रिलोक डोंगरे, करुणा, रामवती, उमेश नंदा, पुरुषोत्तम नेताम, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियो ने हर्ष व्यक्त किया है।


30 तक चलेगा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

मंडला महावीर न्यूज 29.  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई माधोपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 25 दिसंबर से शुरू हुआ है। 30 दिसंबर तक ग्राम बरगंवा में आयोजित शिविर में श्रमदान व अन्य माध्यमो से ग्राम में स्वच्छता, नशा मुक्ति आदि के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसी क्रम में वूशु कोच पूर्णिमा रजक ने छात्रों को खेल के महत्व अनुशासन की जानकारी प्रदान की।

खेल के क्षेत्र कैरियर एवं छात्रवृत्ति एवं जीवन के खेलों के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर शौर्य मिश्रा वूशु खिलाड़ी भी मौजूद रहे छात्रों को प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जीवन में व्यायाम का महत्व बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य एच एल पटेल एवं कार्यक्रम अधिकारी राजीव मिश्रा,ं विजय जंघेला, लकी जंघेला, कैलाश पटेल एवं शिविरार्थी आदि उपस्थित रहे।


वासु अग्रवाल सीए फाइनल परिणाम में हुए चयनित

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिले के होनहार छात्र वासु अग्रवाल ने घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है। इन्होंने इस सफलता से परिवार और नगर का नाम रोशन किया। वासु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी व्यवसायी संजय अग्रवाल और गृहिणी संगीता अग्रवाल के सुपुत्र हैं। वासु की प्रारंभिक शिक्षा भारत ज्योति विद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय में हुई। इसके बाद इंदौर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से शिक्षा प्राप्त की और सीए फाइनल में चयनित हुए। इनकी इस सफलता पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का भुआ बिछिया आगमन] हुआ स्वागत

मंडला महावीर न्यूज 29.  मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का शुक्रवार को भुआबिछिया आगमन हुआ। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मुलाकात की। बताया गया कि निर्विकार पथ के प्रकृटकर्ता, परम पूज्य श्रीबाबाश्री के अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने श्री पटेल का भुआबिछिया आगमन हुआ। इस अवसर पर श्रीबाबाश्री के अवतरण दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निर्विकार पथिक एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित होकर पूज्य गुरुदेव की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजन भजन किया।

इस दौरान मंत्री श्री पटेल से भाजपा के स्थानीय भाजपा जिला महामंत्री उमेश ठाकुर, वरिष्ठ नेता यशवंत बजाज, अशोक नानकानी, शशिकांत श्रीवास्तव, महेंद्र राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट, अजयपुरी गोस्वामी, दीपक कटारे, राजेश सेठिया, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनसे भेंट की।


छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार, दी सांस्कृतिक कर्यक्रम की प्रस्तुति

  • एकलव्य बालक छात्रावास स्थापना दिवस पर कल्याण आश्रम में कार्यक्रम

मंडला महावीर न्यूज 29.  एकलव्य बालक छात्रावास भुआ बिछिया में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वालित कर पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रावास अधीक्षक नैन सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष झल्लू लाल तेकाम, उपाध्यक्ष अजाद चौबे, अशोक नानकानी, विजेन्द्र सिंह कोकडिय़ा, कैलाश डेहरिया, किशोरी लाल साहू, भाजापा मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट, अरविंद शर्मा, राजेश अग्रवाल, रत्नेश यादव, चन्द्रकुमार झारिया, दीपक कटारे, राजेन्द्र अग्रवाल अतिथियों का तिलक वंदन करते हुए स्वागत किया गया। छात्रावास में निवासरत छात्रो द्वारा सूर्य नमस्कार प्रात: स्मरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंचासीन अतिथियों ने बच्चो के कार्यक्रम को सराहा।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष झल्लू लाल तेकाम ने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना 26 दिसम्बर 1952 में देशपाण्डे द्वारा जशपुर में की गई। उनके द्वारा रखी गई नीव आज वृटवृक्ष हो चुकी है। भारत की संस्कृति व आज हजारों वनवानी अपने मूल धर्म में वापिस आ रहे हैं। किशोरी लाल साहू, पूर्व प्रांत सह सचिव द्वारा उपस्थित जनो का हदय से अभार व्यक्त किया। इस दौरान आजाद चौबे का सम्मान किया गया। उनके द्वारा बार्षिक सहयोग छात्रावास में किया जाता है। वहीं. स्व तेज सिंह तेकाम की बहू लक्ष्मी तेकाम का भी कवि सम्मान किया गया।


आज से तीन दिवसीय पिपरिया मड़ई का आगाज

  • पिपरिया मड़ई रहती है सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र

मंडला महावीर न्यूज 29.  विकासखंड निवास क्षेत्र की प्रसिद्ध तीन दिवसीय पिपरिया मड़ई का आज 28 दिसंबर से आगाज हो रहा है। इस प्रसिद्ध मड़ई को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है। पिपरिया मड़ई की प्रतीक्षा आसपास के अंचलों के निवासियों को दीपावली के बाद से ही शुरु हो जाती है। बताया गया कि पिपरिया मड़ई अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी मड़ई होने के कारण इस मड़ई को लेकर मंडला के साथ जबलपुर, डिंडौरी उमरिया, शहडोल, अनूपपुर आदि जिलों के व्यापारियों में भी खासा उत्साह रहता है। जिसके लिए वे खास तैयारियां करते हैं।

दिनेश चौकसे ने बताया कि वर्षों से यहां आसपास के निवास, पिपरिया, मोहगांव, जवैधा, बम्हनी, बालपुर सिवनी, मवई, हिरनाछापर, सिंगपुर, जुझारी, पायली बाहुर आदि गावों से दर्जनों चंडियां लेकर ग्रामवासी मांदर व बाजों की थाप में नाचते गाते मड़ई ब्याहने पहुंचते हैं और चंडी माता का पूजन कर निरोग होने के साथ-साथ सुख-समृद्धि का आशिर्वाद ग्रहण करते हैं।

मड़ई में सभी के लिए खास 

यूं तो मड़ई में चाट-फुल्की, चाय -नास्ता, जलेबी -मिठाई, बिंदी – चूड़ी, झूले आदि सभी प्रकार का भरपूर व्यापार होता है लेकिन सबसे ज्यादा व्यापार तो गर्म कपड़ों का ही होता है। मड़ई का आयोजन दिसंबर के दिनों में होता है। जब ठंड भी चरम में होती है, ऐसे समय में गरम कपड़ों की महती आवश्यकता महसूस होने लगती है उसी समय मड़ई में गरम कपड़ों के व्यापारियों की उपस्थिति लोगों को खरीदी करने के लिए आकर्षित करती है। जहां लोग अपनी आवश्यकता और आर्थिक स्थिति के अनुसार कंबल, रजाई, गरम बनियान, शाल, टोपा, मफलर आदि की खरीदी करते हैं। मड़ई को और आकर्षित बनाने में मनोरंजन के साधन मौत का कुआ ,सुपर ड्रागंन झूला, क्रॉस झूला, काला जादू, सर्कस, रिकॉडिंग डांस, आक्सीय झूला, नाव झूला आदि भी बहुत बडा महत्व होता है जो ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र होते हैं।


कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने निर्माणाधीन संयुक्त तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को निर्माणाधीन संयुक्त तहसील कार्यालय मंडला का निरीक्षण किया। संयुक्त तहसील कार्यालय में अधिकारी कक्ष, रिकार्ड रूम, कर्मचारी कक्ष, सभाहॉल, न्यायालय कक्ष सहित अन्य कक्षों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने संयुक्त तहसील कार्यालय के उक्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

संयुक्त तहसील कार्यालय में विद्युत, नल कनेक्शन, पेंट पुट्टी, दरवाजे, खिड़की लगाने सहित अन्य कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने को कहा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, सहायक कलेक्टर आकिप खान, नायब तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय में ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडीटोरियम में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेंटिंग, फ्लेक्स, मंचीय व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि ऑडीटोरियम में नियमित रूप से शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऑडीटोरियम में कार्यक्रम आयोजित करने वाले विभागों के द्वारा किराया शुल्क लिया जाता है। उस राशि से ऑडीटोरियम की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं।

उन्होंने बताया कि ऑडीटोरियम में बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सियाँ और टेबल खरीदा गया है। ऑडीटोरियम में एसी, पंखे लगाए गए हैं और प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग है। इस अवसर पर एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, सहायक कलेक्टर आकिप खान, नायब तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नवीन चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूरों और इंजीनियरों की संख्या बढ़ाने को कहा गया। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने नवीन चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक करने को कहा। विभागीय और ठेकेदार, के इंजीनियरों के द्वारा नियमित रूप से निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, जिससे निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो।

जानकारी में बताया गया कि नवीन चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य में हॉस्पिटल ब्लॉक, चिकित्सा महाविद्यालय भवन, नर्सिंग कॉलेज, ऑडीटोरियम, यूजी एण्ड इंटेन हॉस्टल फॉर गर्ल्स, यूजीएन इंटेन हॉस्टल फॉर ब्यॉज, डाईनिंग हॉल एण्ड स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, कॉमर्सियल जी, गेस्ट हाउस, नर्सिंग हॉस्टल, हाऊस टाईप, डी.ई.एफ.जी.आई., अटोप्सी ब्लॉक, यू.जी. टेंक, इलेक्ट्रीकल सबस्टेशन, एसटीपी के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, सहायक कलेक्टर आकिप खान, नायब तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करें – कमिश्नर श्री अभय वर्मा

  • कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली

मंडला महावीर न्यूज 29. कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को जिला योजना भवन में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पुनरीक्षण के तहत की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन के बाद दर्ज दावे और आपत्तियों का निराकरण कर लिया जाए। जिससे मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके। कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा जिला योजना भवन में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, एसडीएम निवास शाहिद खान, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सीके तिवारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने आयोजित बैठक में विधानसभावार नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजर एवं एपिक वितरण की जानकारी ली। विधानसभा क्षेत्रवार अनुमानित जनसंख्या एवं मतदाता संख्या की समीक्षा की गई।


कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने निर्वाचन नामावली प्रारूप का प्रकाशन से प्राप्त दावे/आपत्ति के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदाता नामावली और ईपिक की किसी त्रुटि का सुधार हेतु आवेदन के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केन्द्रों की स्थिति और मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के नाम जोड़े और मतदाता सूची में पीडब्ल्यूडी मतदाता और 85 प्लस मतदाताओं के नाम के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने एनजीएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली गई। विधानसभा क्षेत्र बिछिया, निवास और मंडला अंतर्गत नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजरों के बारे में भी जानकारी ली गई। आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार सर्विस वोटर्स और एनआरई वोटर्स के बारे में भी बताया गया। विधानसभा क्षेत्रवार जेंडर रेशियो और ईपी रेशियो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न स्वीप गतिविधियों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।


राजस्व प्रकरणों का निपटारा सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कमिश्नर श्री अभय वर्मा

  • कमिश्नर श्री वर्मा ने राजस्व महा अभियान 3.0 के प्रकरणों की समीक्षा की

मंडला महावीर न्यूज 29. कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को जिला योजना भवन में राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों की समीक्षा की। जिले में राजस्व महाअभियान 15 नवंबर से 26 जनवरी 2025 तक प्रारंभ रहेगा। इस दौरान राजस्व अभियान 3.0 के तहत राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया जायेगा। उन्होंने राजस्व महा अभियान के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर श्री अभय वर्मा शुक्रवार को जिला योजना भवन में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, एसडीएम निवास शाहिद खान, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने आयोजित बैठक में तहसीलवार नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्तीकरण, सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने परंपरागत रास्तों को चिन्हांकित कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। किसानों को उनके आधार, खसरा लिंकिंग के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी किसानों का आधार, खसरा अनिवार्य रूप से लिंकिंग कराएं। उन्होंने इसी प्रकार से फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में समीक्षा की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभान्वित कराने के लिए अनिवार्य रूप से ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने इसके बाद तहसीलवार आरसीएमएस अभिलेख दुरूस्तीकरण के निराकरण किए गए प्रकरणों की समीक्षा की। राजस्व महा अभियान 3.0 हेतु स्वामित्व योजना के दैनिक प्रगति के बारे में भी समीक्षा की। नक्शा तरमीम रिपोर्ट के प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व अमले पर कार्यवाही करने को कहा गया।


कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने सुशासन सप्ताह प्रशासन गाँव की ओर अभियान की समीक्षा की

  • बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और रात्रि चौपालों की समीक्षा की गई

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिले में 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जनकल्याण शिविर संपन्न हुआ। जनकल्याण शिविरों में प्राप्त शिकायतों, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन में लम्बित शिकायतों का निराकरण किया गया। कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को जिला योजना भवन में प्रशासन गाँव की ओर सुशासन सप्ताह के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, एसडीएम निवास शाहिद खान, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री अभय वर्मा को अवगत कराया गया कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सुशासन की श्रेणी के संपूर्ण प्रयासों का संकलन किया गया। सार्वजनिक शिकायतों और सीपीजीआरएएमएस की शिकायतों का निराकरण किया गया। शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों एवं कार्यों के संबंध में सफलता की कहानी जारी की गई। सुशासन सप्ताह के संबंध में जिले का विजन तैयार किया गया है। जिससे शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी को रोजाना अपलोड किया जा सके।

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्राप्त समस्त आवेदनों व शिकायतों का निराकरण करें। हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। संबल योजना में श्रमिकों का पंजीयन किया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने इसी प्रकार से आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।


जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 3 जनवरी को होगी

मंडला महावीर न्यूज 29.कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 3 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे गोलमेज कक्ष कलेक्ट्रेट में आयोजित की जा रही है। बैठक में वनग्रामों में सामुदायिक वनाधिकार दावों का पूर्ण विनिश्यन करने हेतु प्राप्त प्रकरणों पर निर्णय लिया जायेगा। व्यक्तिगत वनाधिकार दावा प्रकरणों जो कि सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर एल-4 पर दर्ज है, उन पर मान्य/अमान्य का निर्णय तथा पुलिस अधीक्षक जिला मण्डला द्वारा तहसील बिछिया अंतर्गत धमनगाँव में एक अस्थाई पुलिस कैम्प निर्माण हेतु कक्ष क्र. 324 में रकबा 0.95 हेक्टेयर भूमि हेतु अनुमति के संबंध में चर्चा की जायेगी।


सभी प्राचार्यों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए गए

मंडला महावीर न्यूज 29. सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि कक्षा 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 से संचालित है जो बहुत ही नजदीक है। सभी प्राचार्य केवल बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु अध्यापन कार्य करावें। अधिकांश प्राचार्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमति के बिना शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है, जो नियम विरूद्ध है। उक्त संबंध में सभी प्राचार्यों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जिले के कोई भी संस्था से विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु किसी भी स्थिति में नहीं ले जायें। यदि अनुमति के बिना भ्रमण कराया जाता है तो संबंधित संस्था प्रमुख के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जावेगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित प्राचार्य की होगी।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को ईव्हीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29.कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को रानी फूलकुंवर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला के पीछे स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान वेयरहाऊस की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद सिंह सहित निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सीके तिवारी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ईव्हीएम वेयरहाउस में विधिवत रूप से एंट्री कर प्रवेश लिया। उन्होंने ईव्हीएम वेयरहाउस में व्यवस्था के संबंध में सभी को अवगत कराया। इसके बाद ईव्हीएम वेयरहाउस परिसर की साफ सफाई और सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली गई।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles