- खेल के साथ चरित्र और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा
- क्रीड़ा भारती जिला मंडला इकाई की बैठक आयोजित, मंडला इकाई का किया गठन
मंडला महावीर न्यूज 29. क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत जिला इकाई मंडला की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल जगत से जुड़े खेल प्रशिक्षक, कोच एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। बैठक में क्रीड़ा भारती महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारी कौशलेंद्र पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ चालक हीरानंद चंद्रवंशी और क्रीड़ा भारती मंडला विभाग के संयोजक शशांक मौजूद रहे।
बैठक में खेल जगत से जुड़े प्रशिक्षक, कोच एवं क्रीड़ा भारती कार्यकर्ताओं से कौशलेंद्र पटेल ने चर्चा करते हुए क्रीड़ा भारती संगठन के प्रमुख उद्देश्यों पर चर्चा की और विस्तृत खेल मान बिंदुओं पर खेल के क्षेत्र पर खेल के साथ चरित्र और राष्ट्र का निर्माण किस प्रकार हो इस विषय पर विस्तृत से चर्चा की गई।
बैठक के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ. हीरानंद चंद्रवंशी की उपस्थिति में क्रीड़ा भारती मंडला इकाई के दायित्वों के लिए नियुक्ति की गई। जिसमें क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष योगेश कछवाहा, जिला उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, जिला मंत्री संदीप कुमार कछवाहा, जिला सहमंत्री अजय कुमार, कोषाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, डॉ. गुलबाहर खान, युवा इकाई प्रमुख मयंक उपाध्याय महिला प्रमुख प्रगति दुबे, सोनम कछवाहा एवं जिला क्रीड़ा खेल प्रमुख त्रिलोकचंद डोंगरे की नियुक्ति की गई।
नियुक्ति के बाद बैठक में उपस्थित पदाधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. हीरानंद चंद्रवंशी, क्रीड़ा भारती क्षेत्रीय अधिकारी कौशलेंद्र पटेल, रितेश अग्रवाल विभाग संपर्क प्रमुख, डॉ आकाश खत्री और मंडला विभाग के संयोजक शशांक द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्वों की शुभकामनाएं दी है।