50 मरीजों की जांच, 22 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित

  • नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
  • 50 मरीजों की जांच, 22 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित
  • मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 17 मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. एएल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। शिविर में 50 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम द्वारा किया गया।

नारायणगंज में आयोजित नेत्र रोग शिविर में 50 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 22 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 22 मरीजों में से 17 मरीज नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए दोपहर 3 बजे जबलपुर देवजी नेत्रालय के लिए रवाना हुए। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन देवजी नेत्रालय के डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।

जानकारी अनुसार देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर द्वारा मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्मों की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। इसी तारतम्य में नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। यहां से जांच परीक्षण और चिन्हित करने के बाद देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles