सुविधा
- एक्स-रे फिल्म धोने से मिला छुटकारा, पांच मिनट में मिलेगा एक्स-रे
- सीएचसी नारायणगंज में शुरू हुई डिजीटल सीआर एक्सरे मशीन
- मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा जिला अस्पताल
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में अब मरीजों को एक्सरे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब सीएचसी में आधुनिक डिजिटल सीआर एक्स-रे मशीन इंस्टाल हो गई है। स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले मरीजों को इस एक्स-रे मशीन का फायदा मिल सकेगा। इसके पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स-रे कराने के बाद काफी देर मरीजों को एक्सरे फिल्म लेने के लिए इंतजार करना पड़ता था, फिल्म सूखने के बाद ही एक्स-रे मिल पाता था, लेकिन अब इन सब से छुटकारा मिल गया है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध हो गई है।
जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज को एनक्यूएएस में राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता आश्वासन प्रामण पत्र मिल चुका है। जिसके बाद से यहां मरीजों को गुणवत्तायुक्त सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के अंतर्गत सीएचसी नारायणगंज को एक और नई सौगात मिल गई है। अब पुराने एक्सरे मशीन की जगह नई एक्सरे मशीन इंस्टाल हो गई है। सोमवार को इस डिजीटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया गया। विकासखंड नारायणगंज के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा द्वारा डिजीटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के बाद अस्पताल आए मरीजों का इस डिजीटल एक्स-रे मशीन से एक्सरे किया गया। अब यह सुविधा प्रतिदिन आमजनों को मिलेगी।
एक्स-रे के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल ने बताया डिजीटल एक्स-रे मशीन ना होने से पहले काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, माईनर फ्रेक्चर पुरानी एक्सरे मशीन में स्पष्ट नहीं आ पाते थे, लेकिन नई आधुनिक सीआर डिजीटल एक्सरे मशीन लग जाने से अब यह समस्या दूर हो गई है। नारायणगंज क्षेत्र के लोगों को अब जिला अस्पताल या अन्य जिलों में एक्सरे के लिए नहीं जाना पड़ेगा। डिजीटल एक्सरे की सुविधा का लाभ अब अस्पताल आने वाले मरीजों को मिल सकेगा।
जल्द और सही मिल सकेगा उपचार
एक्स-रे टेक्निशियन शिव कुमार मरावी ने बताया कि सीएचसी नारायणगंज में डिजीटल एक्स-रे की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए क्षेत्र के लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे। अस्पताल में एक्स-रे मशीन की सुविधा शुरू होने से मरीजों को इलाज कराने में सहुलियत मिलेगी। अभी तक लोग जिला अस्पताल या प्राइवेट अस्पतालों से डिजीटल एक्स-रे कराते थे। लोगों को अब डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नारायणगंज सीएचसी को डिजिटल सीआर एक्स-रे मशीन उपलब्ध करा दी गई है। इस सुविधा से नारायणगंज के करीब 128 ग्रामों के लोगों को लाभ मिल सकेगा। इस मशीन से आने वाले मरीजों को जल्द और सही ढंग से उपचार करने में मदद मिलेगी। सीआर एक्स-रे सिस्टम लगने से समय की बचत भी होगी। लोगों को दूर दराज जाने से छुटकारा मिलेगा। सिस्टम मिलने से सभी एक्स-रे स्थानीय स्तर पर हो सकेंगे।
पांच मिनिट में मिल जाएगा प्रिंट
बताया गया कि डिजीटल मशीन लगने के पहले नारायणगंज अस्पताल में एक्सरे कराने के बाद रिपोर्ट के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता था। साधारण एक्सरे मशीन से एक्सरे होने के बाद एक्सरे फिल्म को सूखने में देर लगती थी। वहीं बारिश के समय में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन इन समस्या से छुटकारा मिल गया है, अब डिजीटल सीआर एक्स-रे मशीन से पंाच मिनिट में ही मरीज के हुए एक्स-रे का प्रिंट मिलने लगा है।
डिजीटल सीआर एक्स-रे का फायदा
- सीआर मशीन के जरिए एक्स-रे को लंबे दिन तक कम्प्यूटर में सेव करके रखा जा सकेगा।
- इसमें एक्सरे फिल्म की क्वालिटी ज्यादा साफ रहती है।
- कम्प्यूटर स्क्रीन पर इमेज को बड़ा कर और उसे अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है।
- मरीज को रेडिऐशन कम लगेगा।
- एक्सरे फिल्म की धुलाई में उपयोग होने वाला घोल (फिक्सर) काफी महंगा आता है। सीआर मशीन शुरू होने के बाद इसकी बचत होगी।