मुकेश ने लेफ्टिनेंट बनकर गांव का बढ़ाया मान

  • मुकेश ने लेफ्टिनेंट बनकर गांव का बढ़ाया मान
  • गांव पहुंचते ही ग्रामीण व विधायक ने किया सम्मान

मंडला महावीर न्यूज 29. हाथीतारा रैयत के मुकेश कुमार यादव ने लेफ्टिनेंट (कर्नल) बनकर अपने परिवार एवं गांव का मान बढ़ाया है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में सात दिसंबर 2024 को आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट की उपाधि दी गई। मुकेश अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और गांव के शिक्षित परिवेश व सकारात्मक माहौल को देते हैं। मुकेश निवास तहसील के ग्राम हाशीतारा रैयत निवासी हैं।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक शाला हाथीतारा रैयत व आमादादर से एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमगवां तथा ओएफ के कॉलेज खमरिया जबलपुर से हुई है। मुकेश कहते हैं कि सेना में अधिकारी बनने की प्रेरणा उनके शिक्षक प्रीतम सिंह वरकड़े से मिली थी। लेफ्टिनेंट ने अपनी इस सफलता के लिए माता-पिता, अध्यापकों, मित्रों, कर्नल महेन्द्र पाल सिंह तथा अपनी पत्नि रश्मि यादव को धन्यवाद दिया। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया तथा ज्यादा से ज्यादा सेना में आने कि अपील की।

गांव में पुष्पों व आतिशबाजी से किया स्वागत 

बताया गया कि लेफ्टिनेंट (कर्नल) बनने के बाद पहली बार मुकेश अपने ग्राम हाथी तारा रैयत पहुंचे यहां ग्रामीणों ने उनका भव्य पुष्पों की वर्षा आतिशबाजी कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े भी मौजूद रहे। उन्होंने मुकेश यादव का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। कहा कि ग्राम हाथीतारा रैयत के मुकेश यादव ने ग्राम का ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है। ऐसे ही अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में मुकेश कुमार यादव के पिता फागू लाल यादव, माता देवकी बाई यादव, पत्नी रश्मि यादव, विशिष्ट अतिथि चैन सिंह बरकड़े विधायक निवास, कार्यक्रम अध्यक्ष रघुवीर सिंह बरकड़े, मुख्य अतिथि में उर्मिला उद्दे सरपंच ग्राम पंचायत हाथीतारा, नरेश मरावी, भूतपूर्व सैनिक मोहम्मद आरिफ, सैनिक वीरेंद्र कुलस्ते, समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे, चित्रलेखा मरावी, सरपंच ग्राम पंचायत धनवाही, प्रीतम सिंह बरकड़े, शिव कुमार परस्ते , तुलसीराम नरेटी, लखन नरेती, हुलकर सिंह, खूब सिंह माधव सिंह, लल्लू राम मरावी, लखन नरेती, हरी लाल मरावी, सुकल उइके की उपस्थिति रही। मंच संचालन गणेश सिंह पूशाम द्वारा किया गया।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles