- ओवर टेक ने ली युवक की जान
- नेशनल हाईवे 30 के ग्राम बबैहा की घटना
- हादसे में घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में तेज रफ्तार और ओवर टेक का सिलसिला जारी है। वाहन चालकों की लापरवाही उनकी मौत का कारण बन रही है। वर्ष 2024 जाते-जाते कई लोगों को काल कवलित कर रहा है। नेशनल हाईवे 30 मार्ग में रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे घटित हो रहे है। मंडला कोतवाली थाना क्षेत्र में हाईवे मार्ग में बसे ग्राम बबेहा में एक दोपहिया वाहन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाईक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं बाईक में बैठा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 30 मार्ग में शनिवार को फिर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें ग्राम कोंडरा माल निवासी युवक केहर सिंह कुडापे बाइक से मंडला की तरफ जा रहा था। ग्राम बबेहा में एक वाहन को ओवर टेक करते हुए उससे आगे निकलने के चक्कर में उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार केहर सिंह कुडापे की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना स्थल में पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय मंडला भेजा और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने बाइक और ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।