- ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
- खेत जाते समय अनियंत्रित हो गया था ट्रेक्टर
- रमपुरी के पोषक ग्राम तुमडीटोला की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के पोषक ग्राम तुमडीटोला में टैक्टर पलट जाने से ट्रेक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी बम्हनी थाना पुलिस को दी गई। मृतक को बाहर निकलकर पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के तुमहीटोला में छन्नू पिता कली राम गौड़ ट्रेक्टर से शाम के करीब चार बजे खेत जा रहा था। खेत जाते समय टैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रेक्टर पलटने के कारण चालक ट्रेक्टर में दब गया। जिससे चालक की घटना स्थल में ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक ने इसी वर्ष ट्रैक्टर खरीदा था। बम्हनी बंजर थाना पुलिस ने मामला कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।