अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में लगी आग

  • अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में लगी आग
  • ग्राम बस्तरा में आगजनी की घटना, जेवर, नगदी समेत गृहस्थी जलकर हुई खाक

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बस्तरा में विगत रात्रि कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आगजनी की जानकारी निवास 100 डायल और निवास दमकल वाहन को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल वाहन और 100 डॉयल मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी। आग इतनी भयाभय लगी थी कि घर में रखी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था।

जानकारी अनुसार मकान मालिक गेंद लाल मार्को पिता फगुनी सिंह 52 वर्ष बीजाडांडी राजस्व के पौड़ी नगरार के पटवारी है। ये अपने परिवार के साथ निवास में रहते हैं। उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि आपके ग्राम बस्तरा स्थित कच्चे मकान में आग लग गई है। मकान मालिक ने जब आकर देखा तो घर में लगी आग विकराल रूप ले चुकी। उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशाशन को दी। मकान मालिक ने बताया कि आगजनी के कारण घर में रखे कीमती जेवर, नगदी सहित घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही है।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles