- नारायणगंज मझगांव सचिव ने दी आत्महत्या करने की चेतावनी
- एक वर्ष से मानसिक रूप से है प्रताडि़त
- माह नबंवर का नहीं मिला मानदेय
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज की ग्राम पंचायात मझगांव के सचिव वीरेन्द्र सिंह बर्मन पिछले एक वर्ष से मानसिक रूप से प्रताडि़त है। सचिव वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि जनपद पंचायत नारायणगंज सीईओ को रिश्वत ना देने के कारण उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। इसके साथ ही नबंवर माह का मानदेय भी नहीं दिया गया है। जिसकी शिकायत सचिव के द्वारा मंडला कलेक्टर को पूर्व में भी की है, लेकिन आज दिनांक तक इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई ना होने पर आत्महत्या करने की बात सचिव ने मंडला कलेक्टर से कही है।
सचिव का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाकर निलंबित भी कर दिया गया है। जिसकी जांच चल रही है। 12 दिसंबर को इस जांच की सुनवाई की जाएगी। सचिव का कहना है कि विगत एक वर्ष से मानसिक रूप से परेशान करने के कारण उनका परिवार आर्थिक रूप से काफी परेशान है। विगत नबंवर माह का मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया है। मझगांव के निलंबित सचिव वीरेन्द्र का कहना है कि यदि उसे और उसके परिवार को कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी जनपद नारायणगंज सीईओ की होगी।
सचिव वीरेन्द्र का कहना है कि यदि एक सप्ताह के अंदर विगत माह का मानदेय समेत अन्य समस्या पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह भूख हड़ताल करने मजबूर हो जाएगा। इसके साथ वीरेन्द्र ने मंडला कलेक्टर को मौखिक रूप से जिला मुख्यालय में आकर आत्म हत्या करने की भी चेतावनी दी है।