घुघरी बस स्टैंड में डिवाइडर के आसपास हटाया गए अतिक्रमण

  • घुघरी बस स्टैंड में डिवाइडर के आसपास से हटाया गया अतिक्रमण
  • स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को दी समझाईश
  • नियम उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड घुघरी मुख्यालय के बस स्टेंड में बने डिवाइडर आसपास अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। यहां से गुजरने वाले यात्री वाहनों समेत स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन घुघरी बस स्टेंड मार्ग के आसपास दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ था। जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शिकायत के बाद अतिक्रमणकारियों को अलग कराया गया।

जानकारी अनुसार बस स्टैंड घुघरी में डिवाइडर के आसपास अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानें संचालित की जा रही थी। इन अतिक्रमणकारियों को अलग कराने के लिए मंगलवार दोपहर को तहसीलदार सीके बट्टे, थाना प्रभारी वेदराम हनोते, ग्राम पंचायत सचिव शिवकुमार बैरागी, घुघरी पटवारी ब्रजेश धुर्वे, आलोक पाठक ग्रामवासी, ग्राम पंचायत के मेंबर समेत पुलिस प्रशासन के सहयोग से डिवाईडर के आसपास के अतिक्रमण को हटाया गया।

बताया गया कि डिवाईडर के आसपास अतिक्रमण कर लगाए फुटकर दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहां कि मार्ग व डिवाईडर के आसपास लगने वाली दुकानों के कारण हादसों का अंदेशा बना हुआ था, दुकानों को समझाईश देते हुए इस क्षेत्र में दोबारा दुकानें ना लगाए कहां गया। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से कहां कि यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उस दुकानदार का सामान जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles