घर-घर जाकर करेंगे कुष्ठ रोगी पहचान

  • अभियान को सफल बनाने घर-घर जाकर करेंगे कुष्ठ रोगी की पहचान
  • घर-घर जाकर करेंगे कुष्ठ रोगी पहचान
  • आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, मेल वॉलेंटियर को दिया प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. चर्म रोग से ग्रसित और संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है कि घर-घर इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान करके स्वास्थ्य संस्था में उन्हें उपचार दिलाया जा सके। जिससे समाज को कुष्ठ एवं कुष्ठ से होने वाली विकृति से बचाया जा सके। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

बताया गया कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल की उपस्थिति में शुरू किया गया। प्रशिक्षण में नारायणगंज ब्लाक की समस्त आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, मेल वॉलेंटियर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में जिले से आए डीसीएम हिमांशु सिंगोर, जिला कुष्ठ प्रभारी मनोज दुबे ने उपस्थित सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में बताया गया 2 से 18 दिसंबर तक हर घर और हर व्यक्ति की कुष्ठ जांच सूक्ष्मता से की जानी है। इसके लिए हर आशा कार्यकर्ता और मेल वॉलेंटियर घर घर जाकर लोगों की जांच कर संभावित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज भेजे। जहां पदस्थत चिकित्सक और कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा रोग की सही पहचान कर पीडि़त व्यक्ति का उपचार शुरू किया जा सके।

बताया गया कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव के चौराहा और बाजार स्थलों में नारे का लेखन किया जाएगा। प्रशिक्षण में सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल, डीसीएम हिमांशु सिंगोर, जिला कुष्ठ प्रभारी मनोज दुबे, नारायणगंज कुष्ठ प्रभारी सुदर्शन सिंह ठाकुर, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, टीबी प्रभारी एसटीएस देवेंद्र साहू, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, मेल वॉलेंटियर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles