मार्ग की दरारें दे रही मौत को न्यौता, फिर गई एक की जान
- पलक छपकाते ही मौत की दस्तक
- नेशनल हाईवे 30 में नहीं रूक रहा मौत का सफर
- ग्राम गाजीपुर के पास बाईक और साईकिल की जोरदार भिंडत, दो घायल, एक की मौत
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला से जबलपुर और मंडला से छग सीमा तक नेशनल हाईवे 30 मार्ग का निर्माण किया गया, लेकिन यह एनएच 30 मार्ग वाहन चालकों, राहगीरों के लिए मौत का सफर बन गया है। इस हाईवे मार्ग में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है, जिसमें असमय ही लोग अपनी जान गवा देते है। इन हादसों पर ब्रेक लगाने संबंधित विभाग कोई पुख्ता और सुरक्षात्मक उपाए नहीं कर पा रहे है। जिससे होने वाले हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। नेशनल हाईवे 30 मार्ग में वाहन चालक, राहगीर के पलक छपकते ही मौत सामने खड़ी होती है, कारण गुणवत्ताविहीन एनएच 30 मार्ग का निर्माण है। जगह-जगह गड्डे, दरारे, क्रेक के कारण वाहन अनियंत्रित होते है, पूरे हाईवे मार्ग में जम्प है, जिसके कारण सड़क हादसे हो रहे है।
जानकारी अनुसार मंडला से जबलपुर मार्ग में मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर हाईवे मार्ग में ग्राम गाजीपुर के पेट्रोल पम्प के पास गुरूवार सुबह करीब 10.30 बजे तेज रफ्तार मोटरसाईकिल और साईकिल सवार की भिंडत हो गई। इस हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाईक में बैठा दूसरा युवक और साईकिल सवार चोटिल हो गए। इस हादसे के दौरान यातायात पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। जहां उन्होंने कोतवाली पुलिस, 100 डायल और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मंडला पुलिस, डायल 100 और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जहां मृतक और घायलों को जिला अस्पताल मंडला ले जाया गया।
बताया गया कि बाईक सवार रामलाल भवेदी और गोपाल मरावी दोनों युवक जबलपुर से किसी कार्य से गए हुए थे, जहां से दोनों युवक बाईक में अपने गृह ग्राम छिवलाटोला घुघरी वापस लौट रहे थे। घुघरी जाते समय बाईक सवार ग्राम गाजीपुर के पास पहुंचे। इसी दौरान गाजीपुर निवासी नारायण प्रसाद यादव खेती कार्य से जा रहा था। तेज रफ्तार में चल रहे बाईक सवार के साथ भिंडत हो गई। इस हादसे में बाईक चला रहे युवक गोपाल मरावी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाईक में बैठा दूसरा युवक रामलाल भवेदी और साईकिल सवार नारायण प्रसाद घायल हो गए।
घायल युवक रामलाल ने बताया कि बाईक चला रहा उसका साथी गोपाल हेलमेट नहीं लगाया था, हेलमेट बाईक में पीछे बैठा रामलाल हेलमेट लगाया हुआ था। बाईक तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई और साईकल सवार से टकरा गई। जिसके कारण हादसा हो गया। हादसे में युवक गोपाल के सिर में गंभीर चोट आई और रक्त ज्यादा बह गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, डायल 100 और एम्बुलेंस ने घायलों और मृत युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है।