- सांस्कृतिक आयोजन के साथ श्री गणेश वंदना की प्रस्तुति
- श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति में नन्हे बाल कलाकारों ने विभिन्न गीतों पर की भगवान गणेश आराधना
मंडला महावीर न्यूज 29. दस दिवसीय गणेशोत्सव के अवसर पर श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति में सांस्कृतिक आयोजन किए गए, जिसमें नन्हे बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। आयोजन की शुरुआत में ओ माय फ्रेंड गणेशा गीत पर जान्या चंदानी एवं जियांश पमनानी ने मनमोहक प्रस्तुति दी, मराठी वेशभूषा में मोरिया रे बाबा मोरिया रे गीत पर पहल क्षत्री एवं अनन्या क्षेतीजा ने गणेश वंदना की।
परंपरागत महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में सबसे पहले बोले बब्बा मोरिया रे गीत पर मान्या पमनानी, सुहानी चंदानी,चंचल पोपटानी, चिया वाधवानी,लवी क्षत्री, धारा क्षत्री, मधुर क्षत्री ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोहा,धरती ऊपर चंदा, चंदा के ऊपर अंबर गीत पर नमिष केशवानी, कुंज पमनानी, रियांश चंदानी, परिना क्षत्री, नितिशा जसवानी ने प्रस्तुति दी, जो है अलबेला मदनैनों वाला जिसकी दीवानी ब्रज की हर बाला गीत पर रोनित सामतानी एवं दिशा तलरेजा ने प्रस्तुति दी,जय देव जय देव गणेश पर प्रीत केशवानी,अवनि जसवानी,सार्थक सचदेव एवं नीतिशा जसवानी ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
जय जय गणेश पर गर्व पोपटानी,जतिन वाधवानी,करन तलरेजा,लक्ष्य क्षत्री, उत्कर्ष पोपटानी, ज्ञान सचदेव ने गणेश वंदना की, गिटार वादन के माध्यम से निशी जसवानी एवं तमन्ना क्षत्री ने भगवान गणेश की आराधना की, इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे,नन्हे बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मनमोहा।