बलात्कार का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
  • बलात्कार का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस से बचने आरोपी बदल रहा था अपना ठिकाना
  • तकनीकि जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को मिली सफलता
  • चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी का मामला

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के निवास जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी पर दुष्कृत्य का मामला विगत माह 04 जून को चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी में दर्ज किया गया था। बीजाडांडी थाना में एक महिला ने घनश्याम सूर्यवंशी पर शादी का झांसा देकर करीब दो वर्ष से दुष्कृत्य करने की शिकायत की गई थी। पुलिस ने इस शिकायत को जाँच में प्राथमिक तौर पर सही पाया। जिसके बाद पुलिस ने घनश्याम सूर्यवंशी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 376, 376(2)एन एवं 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी फरार हो गया था।

बताया गया कि विवेचना के दौरान आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार चल हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबीश देकर पकडऩे के प्रयास किये जा रहें थे। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना लगातार बदलकर चकमा दे रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा फरार आरोपी से संबंधित सूचना देने एवं गिरफ्तारी पर ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।

मामले में उद्घोषित ईंनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। प्राप्त सूचना एवं तकनीकि जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी घनश्याम सूर्यवंशी पिता स्व शंकरलाल सूर्यवंशी निवासी मनेरी, थाना बीजाडांडी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी निवास बीएस वलारे के निर्देशन में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पवार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मनेरी पुनीत वाजपेयी, सहायक उप निरीक्षक केएल धारने, प्रधान आरक्षक. नारायण, आरक्षक अनुपम, आनंद कोरी, मुकेश, महिला आरक्षक बीना जादौन, प्रियंका एवं सायबर सेल टीम की विशेष भूमिका रहीं।


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles