- विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करने नैनपुर स्टेशन का चल रहा कायाकल्प
- दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं के लिए ओवर ब्रिज तैयार
- नैनपुर स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का किया जा रहा उन्नयन एवं आधुनिकीकरण
- अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत मंडल के 15 स्टेशनों का चल रहा कायाकल्प
मंडला महावीर न्यूज 29. रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेल्वे स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी चल रही है। भारत में रेलवे नेटवर्क को और विकसित करने के लिए सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलव नागपुर मंडल के अंतर्गत नैनपुर रेलवे स्टेशन सहित 14 रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इन स्टेशनों को पूरी तरह से आधुनिक और यात्री अनुकूल रूप में परिवर्तित कर स्टेशनों का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्य कर स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार पुर्नविकास के बाद नैनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा। स्टेशन पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल का प्रावधान किया जाएगा। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन व स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा। स्टेशन परिसरों को मनमोहक स्वरूप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे। स्टेशन स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा। जहाँ यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ रोजगार बढऩे की व्यापक संभावना विकसित होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार
बताया गया कि नैनपुर स्टेशन का उन्नयन व आधुनिकीकरण 17.86 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। प्रस्तावित पुर्नविकास कार्यों के अंतर्गत नैनपुर स्टेशन में विकास कार्य के अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, उद्यान एवं भू-दृश्य, स्टेशन बिल्डिंग का नया आकर्षित स्वरुप, औपचारिक झंडा व वृहद कार पार्किंग की सुविधा, कॉन कोर्स विकास, तीन लिफ्ट, एक हाई मास्ट लाइट, आकर्षित पोर्च, भुवनेश्वर मॉडल शौचालय, पन्द्रह सीसीटीवी कैमरे एवं 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज का कार्य शामिल है। हॉल ही में अमृत भारत विकास कार्य के तहत सर्वप्रथम नैनपुर स्टेशन में 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया गया है जो दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित होगा। एक प्लेटफोर्म से दूसरे में आने-जाने में आसानी एवं सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त होगा। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मंडल द्वारा रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इन स्टेशन पर महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जा रहे है।