- स्व सहायता समूह और सरपंच ने लिया सात टीबी मरीज को गोद
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा ग्राम पंचायत टिकरिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखण्ड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत टिकरिया में आयुष्मान आरोग्य मंदिर टिकरिया द्वारा 100 दिवसीय निक्षय अभियान के अंतर्गत टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ डॉ कृष्णा प्रधान के मार्गदर्शन में सीएचओ डॉ महेंद्र बुंदेला एवं पिरामल फाउंडेशन के रमेश परस्ते के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच समेत अन्य लोगों ने टीबी मरीज को फूड बास्केट देकर निक्षय मित्र बने।
बताया गया कि टीबी जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टिकरिया सरपंच श्रीमती अंजू परते की उपस्थिति में बने निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित जनों को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को टीबी बीमारी के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को टीबी के उपचार, लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सात टीबी मरीजों को लिया गोद
आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में गृह लक्ष्मी स्व सहायता समूह टिकरिया, जमना स्व सहायता समूह टिकरिया, सरपंच श्रीमती अंजू परते, डॉ महेंद्र बुंदेला, रोजगार सहायक छिदामी लाल बरकडे, शिक्षक माध्यमिक शाला टिकरिया राजकुमार बरकड़े, ओमप्रकाश सारथी साईं आशीष फाउंडेशन द्वारा सात टीबी मरीजों को फूड बास्केट देकर गोद लिया गया।