प्रवासी पक्षी, टीबी मरीज, धर्म कर्म, अवैध शराब, भावभीनी विदाई, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें

प्रवासी पक्षी, टीबी मरीज, धर्म कर्म, अवैध शराब, भावभीनी विदाई, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें


नर्मदा में कर रहे प्रवासी पक्षी अठखेलियां

  • सर्दियोंं के मौसम में होती है प्रवासी मेहमनों की आमद
  • हजारों किमी का करते है सफर
  • जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहता है प्रवास

मंडला महावीर न्यूज 29. सर्दियों का मौसम आते ही जिले में प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। विदेशी मेहमानों की चहचहाट से जिले के नदी, सरोबर गुलजार हो गए है। प्रवासी पक्षियों की जल क्रीड़ा सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। ये मेहमान पक्षी जिला मुख्यालय के महाराजपुर संगम घाट, नारायणगंज के कुम्भेश्वर घाट, घाघा, घाटी घाट समेत जिले के अन्य जल स्त्रोतों में बड़ी संख्या में नजर आ रहे है। प्रतिवर्ष संगम घाट और कुम्भेश्वर घाट समेत अन्य स्थानों में इन प्रवासी पक्षियों का ठिकाना होता है। यहां बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रजाति के प्रवासी पक्षी अपनी आमद देते है। संगम घाट और कुम्भेश्वर घाट और घाघा, घाटी घाट में ये प्रवासी पक्षी आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। वहीं संगम और कुम्भेश्वर घाट पर इन पक्षियों को देखने जहां स्थानीय समेत अन्य पक्षी प्रेमी भी पहुंच रहे हैं, वहीं कुछ उनके लिए दाना लेकर भी जाते हैं। जिससे इन मेहमानों की मेहमान नाबाजी की जा सके।

नर्मदा नदी के संगम घाट और कुम्भेश्वर घाट में पक्षियों की अटखेलियों को देखने के लिए जहां बहुत लोग पहुंचते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो भोजन के रूप में उन्हें कुछ खाने के सामान यहां डालते हैं। विशेषज्ञों की माने तो ये इन पक्षियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। पक्षियों का प्राकृतिक भोजन वे स्वयं ढूंढ लेते हैं वह पानी या इसके आसपास कीड़े मकोड़े के रूप में होता है। लेकिन यहां आने वाले लोग नर्मदा घाट में पॉलीथिन, थर्माकोल समेत अन्य खाद सामग्री डाल देते हैं इससे न केवल प्रदूषण का खतरा है बल्कि इन पक्षियों के लिए भी ये खतरे का सबब बन सकता है।

जिले में रहता है करीब पांच महिने का प्रवास 

जिला मुख्यालय के नर्मदा व बंजर के संगम में कई वर्षो से प्रवासी पक्षियों का डेरा है। सर्दियों की दस्तक के साथ जिले के संगम और नारायणगंज के कुम्भेश्वर घाट में हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी अक्टूबर से फरवरी तक आते हैं। अत्यधिक ठंड के कारण साइबेरियाई पक्षी हिमालय की ऊंचाई को पार कर मप्र और भारत के अन्य इलाको में पहुंचते हैं। जिसमें मंडला जिला भी शामिल है। ये अक्टूबर से दिसंबर तक हजारोंं प्रवासी पक्षी जिले में आते हैं और उनमें से अधिकांश अत्यधिक ठंड के कारण मीलो दूर से प्रजनन, उपयुक्त आवास, भोजन की तलाश में आते हैं। ये पक्षी मंडला के संगम घाट और कुम्भेश्वर घाट समेत अन्य नर्मदा के घाटों में लगभग पांच महीने तक रहते हैं। चार से पांच महीने के बाद वे अपने मूल स्थान में लौट जाते हैं।

संरक्षित करने होना चाहिए प्रयास 

पक्षी प्रेमियों का कहना है कि थर्माकोल पत्तल का चलन चलने के साथ पॉलिथीन का भी ज्यादा ही उपयोग नर्मदा घाटों में किया जाता है। जिला प्रशासन को नर्मदा घाटों में दोना पत्तल के विनिष्टीकरण के लिए सुव्यवस्थित स्थान बनाना चाहिए। जिससे प्रवासी पक्षियों को पॉलिथीन और थर्माकोल से कोई असुविधा ना हो। इसके साथ ही नर्मदा नदी में नाव चलाने वाले नाव चालक को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। जिससे आने वाले पर्यटक और लोगों को पक्षियों को करीब से दिखा सके और इन प्रवासी पक्षियों को बचाने में सहयोग कर सके। पक्षियों के प्रति और उत्साह व जानकारी को सभी से साझा करने के लिए हमें ऐसे जगह पर बर्ड फेस्टिवल का भी आयोजन करना चाहिये।

इनका कहना है

ज्यादातर साइबेरियन पक्षी की प्रजाति भारत आती है, क्योकि साइबेरिया का औसतन तापमान 20 डिग्री रहता है, और ये पक्षी ठंडे खून वाले होते है, ऐसे में तेज ठंड से बचने के लिए, भोजन की तालाश व प्रजनन के लिए ये पक्षी हर साल करीब सात हजार किमी का सफर तय करते है। इन पक्षियों का प्रवास मंडला जिले में करीब चार माह रहता है। नारयणगंज के कुम्हा घाट में इन पक्षियों के कारण पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है।


आशीष सोनी, पक्षी प्रेमी, नारायणगंज

प्रवासी पक्षी साइबेरियन करीब चार माह के लिए आते हैं और अपना अनुकूल रहवास पाकर वे अपनी जनसंख्या में वृद्धि करते हैं और वह पुन: वापस हो जाते हैं। जिले के कान्हा पार्क, संगम घाट, नारायणगंज के कुम्हा घाट, घाघा, घाटी घाट समेत अन्य क्षेत्रों में प्रवासी पक्षी करीब चार माह के लिए अपना रहवास बनाते है। जिले में आने वाले कुछ प्रवासी पक्षियों में कॉमन टील, टील रोजी, पेलिकन एशियाई कोयल भी शामिल है।


राजेश क्षत्री, ईको क्लब प्रभारी,मंडला

देशी परिंदों के साथ विदेशी परिंदों ने जिले की खूबसूरती पर चार चाँद लगा दिए है, ठण्ड के मौसम में अलग अलग प्रजाति के विदेशी मेंहमानों ने संगम घाट और कुम्भेश्वर घाट की रौनक बढ़ा दी है। प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन अधिकारियों के साथ युवा और आम नागरिक को इनके संरक्षण के लिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।


सत्यसोभनदास, पक्षी प्रेमी, समाजसेवी

मंडला जिले के संगम घाट और अन्य स्थानों में प्रवासी पक्षियों को देखने के बहुत से स्थान है। इन क्षेत्रों में पक्षियों को सुरक्षित माहौल देने के साथ इन स्थानों को पॉलीथिन मुक्त करना भी जरूरी है। इन स्थानों पर बर्ड फेस्टिबल का भी आयोजन करना चाहिए, जिससे बच्चे और युवा में इन पक्षियों को बचाने में संवेदनशील हो।


संध्या यादव, पक्षी प्रेमी



स्व सहायता समूह और सरपंच ने लिया सात टीबी मरीज को गोद

  • आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा ग्राम पंचायत टिकरिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखण्ड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत टिकरिया में आयुष्मान आरोग्य मंदिर टिकरिया द्वारा 100 दिवसीय निक्षय अभियान के अंतर्गत टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ डॉ कृष्णा प्रधान के मार्गदर्शन में सीएचओ डॉ महेंद्र बुंदेला एवं पिरामल फाउंडेशन के रमेश परस्ते के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच समेत अन्य लोगों ने टीबी मरीज को फूड बास्केट देकर निक्षय मित्र बने।

बताया गया कि टीबी जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टिकरिया सरपंच श्रीमती अंजू परते की उपस्थिति में बने निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित जनों को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को टीबी बीमारी के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को टीबी के उपचार, लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

सात टीबी मरीजों को लिया गोद 

आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में गृह लक्ष्मी स्व सहायता समूह टिकरिया, जमना स्व सहायता समूह टिकरिया, सरपंच श्रीमती अंजू परते, डॉ महेंद्र बुंदेला, रोजगार सहायक छिदामी लाल बरकडे, शिक्षक माध्यमिक शाला टिकरिया राजकुमार बरकड़े, ओमप्रकाश सारथी साईं आशीष फाउंडेशन द्वारा सात टीबी मरीजों को फूड बास्केट देकर गोद लिया गया।



विश्व शांति के साथ सृष्टि कल्याण के लिए सूर्ययज्ञ का है महत्व-बाल प्रेम जी महाराज

  • स्थानीय सुभाष वार्ड में भागवत महापुराण एवं सूर्य यज्ञ का आयोजन, रासलीला में झूम रहे श्रद्धालु

मंडला महावीर न्यूज 29. संगीतमय देवी भागवत पुराण एवं सूर्य यज्ञ का आयोजन स्थानीय सुभाष वार्ड में किया जा रहा है। सिंधी पंचायत के तत्वाधान में 16 जनवरी से प्रारंभ महापुराण जीवों के कष्टों की शांति, प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना से बचाव एवं जीव कल्याण के लिए किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे धार्मिक भावना से परिपूर्ण संस्कृत पाठ का आयोजन पंडित सनद महाराज द्वारा किया जा रहा है। जप ध्यान के साथ धार्मिक श्रद्धालु आयोजन में शामिल हो रहे हैं।

बताया गया कि आयोजन में चार कलश स्थापित किए गए हैं जो कि सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग एवं कलयुग के प्रतीक हैं। जनमानस पर आ रही विपदाओं को रोकने के लिए इस पुराण का विशेष महत्व है। दोपहर 2 से 5 बजे तक संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए ईडन गार्डन लालीपुर आश्रम के स्वामी बाल प्रेम जी महाराज ने बताया कि इस समय सृष्टि में जहां तहां हाहाकार मचा हुआ है। विश्व में फैली महामारी, अशांति, महाप्रलय को रोकने एवं जन कल्याण के लिए यह भागवत पुराण एवं सूर्य यज्ञ बहुत महत्वपूर्ण है।

पुराण धार्मिक एवं सामाजिक कल्याण की भावना से ओत प्रोत है। इसका फल जनकल्याणकारी साबित होगा। सायंकाल में संगीत पाठ, आरती पूजा की जा रही है, जनमानस के लिए सुख शांति के लिए कामना की जा रही है। इस दौरान रास लीला में भक्ति गीतों में भक्तगण श्रद्धा भक्ति के साथ गरबा नृत्य के माध्यम से झूठ उठे और आनंदमय वातावरण बन रहा है, आयोजन के अंत में उपस्थित जनों को प्रसादी वितरण किया गया।

 



18 पेटी में 169 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त

  • पिकअप वाहन में पैरा के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे शराब
  • कोतवाली थाना पुलिस द्वारा सूचना पर की कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. कोतवाली थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 18 पेटी में 169 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि सोमवार की दोपहर थाना कोतवाली पुलिस को बिनेका रोड़ धनश्री ट्रेडर्स के सामने एक बिना नंबर के छोटा हाथी में काफी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बिनेका रोड धनश्री ट्रेडर्स के सामने पहुंचकर सूचना के आधार पर छोटा हाथी में बैठे हुए व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम मनमोहन झारिया पिता रामविलास झारिया 29 साल निवासी ग्राम सालीवाड़ा थाना नैनपुर बताया।

बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। पिकअप वाहन में पैरा की बोरियो के नीचे देशी एवं विदेशी शराब रखी मिली। जिसमें अंग्रेजी जिनियस कम्पनी की 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 150 पाव, अंग्रेजी ओल्डमंग कम्पनी की शराब 02 पेटी 96 पाव, अंग्रेजी हंटर बीयर केन की 03 पेटी कुल 48 केन, अंग्रेजी मैकडाल विस्की शराब की 02 पेटी 96 पाव व देशी मदीरा प्लेन शराब की 08 पेटी कुल 18 पेटियों में 169 लीटर 56 एमएल शराब मिला। आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रहीं। आरोपी के कब्जे से कुल 18 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 2 हजार 160 रूपये एवं एक टाटा कम्पनी का छोटा हाथी बिना नम्बर का जिसकी अनुमानित कीमत 05 लाख को जप्त किया गया।

विधिवत कार्रवाई करते हुए जप्त मसरूका के साथ आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। जिसमें सहायक उप निरीक्षक भूनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन ईडपांचे, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, रमेश सिंगरौरे, रामचंद्र कुर्वेती एवं दीपक बोहने शामिल रहें।



नाम मात्र के पेंशन को लेकर गुरुजियों के छलक आए आंसू

  • 11 सेवानिवृत गुरुजियों को दी गई भाव भीनी विदाई
  • आदर्श शिक्षक गुरुजी संघ का आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. गोंड़ी पब्लिक ट्रस्ट के सभागार में आदर्श शिक्षक गुरुजी संघ के बैनर तले गुरुजी से प्राथमिक शिक्षक बने 11 शिक्षकों को उनके 62 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण करने पर संघ के प्रांताध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष श्याम बैरागी की अध्यक्षता में विदाई, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत शिक्षिका मंडला से श्रीमती माधुरी मिश्रा, शिक्षक अनंतराम पटेल, राम जी चौधरी, बिछिया से बसंत झरिया, मवई से हरि लाल यादव, रामगोपाल पटेल घुघरी से बीएल सिंगौर, मोहगांव से मूलचंद झारिया, नारायणगंज से अमर सिंह कुलस्ते, अमर सिंह मार्को एवं नैनपुर से ओमकार सिंगौर को भाव भीनी विदाई देते हुए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति के बाद पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की पीड़ा को उद्घाटित करते हुए कहा कि 22 से 25 वर्षों तक शिक्षा के पुनीत कार्य करने के बाद अब 500 से लेकर 2000 तक मिलने वाली पेंशन के सहारे शेष जीवन गुजारने के सवाल ने जीवन को अंधकारमय बना दिया है। इतनी कम पेंशन में ना पेट की आग बुझेगी ना दवाइयां की कोई व्यवस्था होगी, सामाजिक प्रतिष्ठा को बरकरार रख पाने की बात तो हम सोच भी नहीं सकते।
बताया गया कि उस वक्त तो सबकी आंखें छलछला आईं जब सेवा निवृत दिव्यांग शिक्षक गुरुजी अमर सिंह कुलस्ते ने बताया कि 25 साल सेवा देने के बाद पेंशन कुछ नहीं बनी। दोनों बच्चे दुर्घटना में चल बसे। एक 17 साल की बेटी है जिसके हाथ पीले करने का सवाल मुझे बेचैन किए जा रहा है। पत्नी के साथ तन्हा हूं। थोड़ी सी बर्रा जमीन है जो उपजाऊ नहीं है। आय का कोई साधन नहीं है। गांव घर में मजदूरी ही जीवन यापन का एकमात्र जरिया है। बस इतना ही बोल पाया, उसका गला भर आया, आंखें नम हो गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया। यही हाल अमूमन सभी शिक्षकों का है।

गुरुजी बसंत झरिया ने बताया कि 12 साल की सेवा के बाद वे सेवानिवृत हुए लेकिन उन्हें न कोई राशि मिली और ना ही कोई पेंशन बनी ।वे राशि और पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। जिलाध्यक्ष श्याम बैरागी ने अपने संस्मरणों को रखा जिससे आंदोलन के दिनों की याद तरो-ताजा हो गई। पेंशन और अन्य स्वत्वों को लेकर कहा कि हम अंतिम समय तक यह लड़ाई जारी रखेंगे ,कोई भी गुरुजी अपने को अकेला ना समझे, संगठन उनके साथ है। पेंशन पीड़ा को लेकर एक मार्मिक गीत भी सुनाया- सखी नैनन में नींद नहीं आत है एनपीएस खाए जात है।

जिला सचिव मुकेश पाठक ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों की स्वस्थ और दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि संघ आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा।जब भी कोई समस्या आये तो संगठन को याद कीजिए। इन्होंने सेवा निवृत शिक्षको के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की।
प्रांताध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर ने कहा कि शिक्षक संवर्ग में गुरु जी सर्वाधिक छले गए हैं। लंबी सेवा देने के बाद भी 431 रुपया पेंशन ऊंट के मुंह में जीरा बराबर भी नहीं है। सरकार एक सम्मानजनक पेंशन भी नहीं दे पाई। नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की लड़ाई को हम लड़ेंगे। शासन से संवाद के रास्ते खोल कर रखे हैं। जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी करेंगे ।अंतिम विकल्प के रूप में कोर्ट की शरण में जाएंगे, अपने हकों की लड़ाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

समारोह को सेवानिवृत शिक्षक हरि यादव, श्रीमती माधुरी मिश्रा, अनंत राम पटेल ,अमर सिंह कुलस्ते ने संबोधित करते हुए सबसे एकजुट रहकर हकों के लिए लड़ते रहने की अपील की। साहित्यकार शिक्षाविद् डॉक्टर प्रोफेसर राजेश ठाकुर ने अपने गीत प्रस्तुत किया। समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यादव नंदकुमार जंघेला, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र परते, सुरेश धुर्वे, प्रेम धनंजय, सुशील झरिया, रम्मू कुर्मेश्वर, सुद्धू परते, कालका मरावी, गणेश कछवाहा,नंदकुमार यादव, हेमराज साहू , रेवाराम तेकाम, श्याम साहू सरजीत ठाकुर, आशा डहेरिया, प्रमिला संत, शैल हरदहा, ज्योति जंघेला सहित सैकड़ों गुरुजी उपस्थित रहे।



शिविर में 39 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन

  • 45 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, जांच परीक्षण के बाद 6 रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज में फिक्स डे के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया जा रहा है। फिक्स डे के अंतर्गत शिविर आयोजित कर चयनित महिलाओं को नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई। बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित नसबंदी शिविर में 45 महिलाओं ने नसबंदी कराने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 6 महिलाओं को जांच परीक्षण के बाद रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके बाद 39 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। नसबंदी कराने आई महिलायें ऑपरेशन के लिये अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। शिविर में आई महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन के बाद नि:शुल्क दवाएं देकर डिस्चार्ज किया गया।

जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में दूरबीन पद्धति से महिला नसबंदी शिविर के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिससे शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। शिविर के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई। शिविर में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए शिविर प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, महिलाओं के पंजीयन के लिए बीईई विजय मरावी, मदन लाल परते, आरके साहू सुपरवाईजर, त्रिलोक सैयाम एमपीडब्ल्यू, महिला जांच एवं परीक्षण के लिए स्टाफ नर्स वर्षा तेकाम, सोनिका उइके, राजकुमारी सैयाम, ब्लड प्रेशर जांच के लिए डॉ. देशबंधु उइके, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राजेश अहिरवार, पैथालॉजी जांच के लिए कैलाश सोनी, प्रदीप कछवाहा, गोपाल मरावी, ओटी में वर्षा तेकाम, सोनिका उइके, ज्योति नंदनवार, शारदा चंदेल, सूरज यादव, नसबंदी ऑपरेशन के पूर्व इंजेक्शन एवं ड्यूटी में नर्सिंग स्टाफ से प्रमिला पुष्पकार, जानकी कुड़ापे, निश्तेतक इंजेक्शन लगान के लिए डॉ. अमृत लाल कोल, डॉ. देशबंधु उइके, कैम्प की व्यवस्था के लिए फार्मासिस्ट कमलेश सिंह समेत अन्य व्यवस्थाओं में स्टाप के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।

सीबीएमओ डॉ. अमृतलाल कोल ने बताया कि शिविर में एलटीटी सर्जन डॉ. गौरव जेटली ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पूर्व एमओ डॉ. देशबंधु उइके, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राजेश अहिरवार द्वारा जांच की गई। महिलाओं का ऑपरेशन से पूर्व यूरिन, रक्त समेत अन्य जांचे पैथोलॉजी में कराई गई। अस्पताल परिसर में नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची महिलाओं ने परिजनों व छोटे बच्चों के साथ डेरा डाल दिया था। सभी जांचों के बाद महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया।

पुरूषों की भागीदारी आवश्यक 

बीईई विजय मरावी ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम द्वारा जानकारी दी गई है कि पुरूष नसबंदी का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं के साथ पुरूष की भागीदारी आवश्यक है। जिससे पुरूष परिवार नियोजन अपनाकर अपनी भागीदारी तय कर सके। पुरूष नसबंदी एक सरल पद्वति से की जाती है। जिसे बिना चीरा, बिना टांका पुरूष नसबंदी ऑपरेशन कहते हैं। ऑपरेशन कराने वाले पुरूषों को सरकार के द्वारा एक क्षतिपूर्ति प्रोत्साहन के रूप में तीन हजार रूपये दिये जाते हैं।



विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करने नैनपुर स्टेशन का चल रहा कायाकल्प

  • दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं के लिए ओवर ब्रिज तैयार
  • नैनपुर स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का किया जा रहा उन्नयन एवं आधुनिकीकरण
  • अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत मंडल के 15 स्टेशनों का चल रहा कायाकल्प

मंडला महावीर न्यूज 29. रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेल्वे स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी चल रही है। भारत में रेलवे नेटवर्क को और विकसित करने के लिए सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलव नागपुर मंडल के अंतर्गत नैनपुर रेलवे स्टेशन सहित 14 रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इन स्टेशनों को पूरी तरह से आधुनिक और यात्री अनुकूल रूप में परिवर्तित कर स्टेशनों का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्य कर स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार पुर्नविकास के बाद नैनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा। स्टेशन पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल का प्रावधान किया जाएगा। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन व स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा। स्टेशन परिसरों को मनमोहक स्वरूप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे। स्टेशन स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा। जहाँ यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ रोजगार बढऩे की व्यापक संभावना विकसित होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार 

बताया गया कि नैनपुर स्टेशन का उन्नयन व आधुनिकीकरण 17.86 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। प्रस्तावित पुर्नविकास कार्यों के अंतर्गत नैनपुर स्टेशन में विकास कार्य के अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, उद्यान एवं भू-दृश्य, स्टेशन बिल्डिंग का नया आकर्षित स्वरुप, औपचारिक झंडा व वृहद कार पार्किंग की सुविधा, कॉन कोर्स विकास, तीन लिफ्ट, एक हाई मास्ट लाइट, आकर्षित पोर्च, भुवनेश्वर मॉडल शौचालय, पन्द्रह सीसीटीवी कैमरे एवं 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज का कार्य शामिल है। हॉल ही में अमृत भारत विकास कार्य के तहत सर्वप्रथम नैनपुर स्टेशन में 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया गया है जो दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित होगा। एक प्लेटफोर्म से दूसरे में आने-जाने में आसानी एवं सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त होगा। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मंडल द्वारा रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इन स्टेशन पर महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जा रहे है।



प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौटे संत

मंडला महावीर न्यूज 29.  प्रयागराज में महाकुंभ लगा है। कुंभ मेला में देश-विदेश से लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आ रहे हैं। वहीं इस कुंभ पर निवास दादा दरबार के संत अमृत देवानंद महराज पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कुंभ स्थल पर अपना माथा टेका इसके बाद संगम पर उन्होंने स्नान किया।

बाबा कल्याण दास महराज कल्याण आश्रम अमरकटंक वाले गुरुदेव से महाकुंभ से आश्रीवाद लिया। अनेकों संतो से उन्होंने भेट की। देवानंद महराज ने कहा कि कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय समाज के सामूहिक आस्था और एकता की अभिव्यक्ति भी है, जो हर बार इस अद्वितीय पर्व के माध्यम से पुन: जीवित होती है और भी बातें कही हैं।


रंगोली, पोस्टर के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया

  • मवई महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29.   शासकीय महाविद्यालय मवई में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य राजेंद्र कुमार सोनवानी द्वारा मतदान का महत्व बताते हुए कहां कि जिन विद्यार्थी की उम्र 18 वर्ष हो गई है, वह मतदाता पहचान पत्र के लिए पात्र है। आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखकर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिये।

कार्यक्रम में बताया गया कि 25 जनवरी के दिन मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय प्रचार्य राजेंद्र कुमार सोनवानी, श्रीमती वंदना उरकूड़े, स्वामी दयानंद प्रजापति नोडल प्रभार डॉ धर्मेंद्र कुमार रैदास उपस्थित रहे।


पीएचई मंत्री ने ईश्वरपुर और समनापुर में रंगमंच निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

मंडला महावीर न्यूज 29.    प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने कहा कि रंगमंच गांव गांव में सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। रंगमंच के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सामाजिक जागरूकता को बढावा देना। जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिल सके।

मंत्री श्रीमती संपतिया उईके सोमवार को ग्राम ईश्वरपुर और समनापुर में रंगमंच के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद मरावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।


अमल ज्योति स्कूल में आयोजित हुआ एक दिवसीय स्काउट, गाइड कैंप

मंडला महावीर न्यूज 29.   अमल ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल महाराजपुर में एकदिवसीय स्काउट, गाइड कैंप का समापन विगत दिवस हुआ। एक दिवसीय शिविर में बच्चों को स्काउट, गाइड में सीटी के संकेत, ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा आदि गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट, गाइड की टोलियों को हाइक के लिए सिद्ध बाबा टेकरी ले जाया गया। छात्र, छात्राओं ने सुंदर तंबू का निर्माण किया। कैंप के समापन समारोह में एक भव्य कैंप फायर का आयोजन किया गया। कैंप फायर में मुख्य अतिथि दिनेश दुबे स्काउट, गाइड जिला प्रभारी एवं अन्य अतिथि केके सोनवानी जिला प्रशिक्षण आयुक्त, फादर जॉन कोड्रेस मोहनटोला चर्च के पैरिस प्रीष्ट उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों, प्राचार्य सिस्टर निर्मल मारिया, सुपीरियर सिस्टर फीना एवं अन्य सभी सिस्टरों का स्वागत किया गया। चारों दिशाओं से आये शांतिदूतों के साथ, सभी अतिथियों के साथ प्राचार्य ने मिलकर अग्नि प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र, छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्य अतिथि दिनेश दुबे ने छात्र, छात्राओं से कहां कि स्काउट, गाइड से संबंधित अनुशासन, सेल्युट क्यों करते हैं, कैसे सेल्युट किया जाता है, स्काउट, गाइड अपनाकर सूनागरिक बना जा सकता है आदि की जानकारी दी।

विजेता टोलियों को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य सिस्टर निर्मल मारिया द्वारा पुरस्कृत किया गया। संकल्प गीत के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन स्काउट मास्टर शिवनंदन धनगर एवं गाइडर आभा राजपूत द्वारा किया गया। शिविर संचालक अनिकेत पटेल एवं दिव्या कछवाहा द्वारा किया गया। शिविर का संचालन एवं अन्य कार्य में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।


जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण करें – प्रभारी कलेक्टर

  • समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29.  समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि जनकल्याण अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण करें। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों की पोर्टल पर एंट्री करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, श्री आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर की समीक्षा करते हुए कहा कि रोगियों को चिन्हित करते हुए स्क्रीनिंग जांच के बाद उचित उपचार करें। विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। केन्द्रीय विद्यालय में रोड निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने मिशन नेत्र ज्योति की प्रगति, उपार्जन, उर्वरक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, टीएल के प्रकरण, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 हेतु आवेदन आमंत्रित

मंडला महावीर न्यूज 29.  मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 प्रारंभ हो चुकी है। निकाय क्षेत्र के पात्र हितग्राही ऑनलाईन लिंक https//pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PMAY_SURVEY/EligiblityCheck.aspx एवं क्यूआर कोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन हेतु बीएलसी घटक, एएचपी घटक (भूमिहीन एवं किराएदार हेतु) और आईएमएस आवश्यक है। पूर्व में जिन आवेदकों के आवेदन निकाय में जमा है उन्हें भी ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नगरपालिका परिषद मंडला के प्रधानमंत्री शाखा में आकर संपर्क करें।


कलेक्टर ने किया पीएम जनमन आवास का निरीक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रविवार को बिछिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत उमरवाड़ा के मवाला में प्रधानमंत्री जनमन आवास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शेष बचे आवासों को समय सीमा में पूर्ण कराते हुए गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अमरसिंह के पूर्ण हो चुके आवास का भी अवलोकन करते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री का उपयोग करने पर प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।


गेहूं विक्रय हेतु किसान पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु किसान पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। कृषकों के लिए नि:शुल्क किसान पंजीयन कराने हेतु एमपी किसान ऐप एवं सहकारी संस्थाओं के माध्यम से स्टेट बैंक के सामने मण्डला, मानेगांव, चिरईडोंगरी रोड, नारायणगंज, निवास, लेम्पस नैनपुर, रैवाड़ा, जामगांव, चीचगांव, पिण्डरई, खिरखिरी, बम्हनीबंजर, चिरईडोंगरी रेल्वे, डिठौरी, लेम्पस बिछिया, खलौड़ी, अंजनिया, ककैया, मोहगांव, विपणन मण्डला, जहरमऊ, विपणन नैनपुर, विपणन बिछिया, बकौरी, टाटरी, लिंगापौड़ी, मुनू, मलारा, घुघरी, घुटास, बीजाडांडी, रामनगर, मानादेई, हिरदेनगर, घुघरा, बबलिया में पंजीयन केन्द्र बनाये गए हैं। सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी कृषकों का पंजीयन केवल सहकारी/विपणन में ही होगा। किसानों से अपील है कि 31 मार्च 2025 तक भूमि संबंधी दस्तावेज, किसान का आधार नम्बर, समग्र सदस्य आई.डी., मोबाईल नंबर एवं बैंक पासबुक (फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाता मान्य नहीं होगा) को लेकर सहकारी केन्द्रों एवं अधिकृत कॉमन सर्विस सेन्टर एवं एम.पी. ऑनलाईन में प्रति पंजीयन 50 रू. शुल्क एवं किसान ऐप के माध्यम से गेहूं का पंजीयन कराने की सुविधा उपलब्ध है। किसान पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला कन्ट्रोल रूम में श्री रितुराज भवेदी सहकारिता निरीक्षक मोबाईल नंबर 8959296771 एवं श्रीमती प्रार्थना गजभिये उप अंकेक्षक मोबाईल नंबर 6261963761 पर संपर्क कर सकते हैं।


आंगनवाड़ी में शिक्षा ग्रहण कर नन्हें बच्चों का भौतिक विकास होगा- मंत्री श्रीमति संपतिया उइके

  • प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण

मंडला महावीर न्यूज 29.   प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने रविवार को बिछिया विकासखंड के ग्राम उमरवाड़ा के सानी मवाला में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बिछिया विधायक नारायण सिंह पटटा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जनपद पंचायत बिछिया अध्यक्ष सकुना उइके, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, डॉ. विनोद मरावी, स्थानीय सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनमन योजना संचालित कर आदिवासी जनजाति समाज को मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मण्डला जिले में प्रथम आंगनवाड़ी केन्द्र सानी मवाला का शुभांरभ हुआ। मंत्री श्रीमति उइके कहा कि आंगनवाड़ी में शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हें बच्चों का भौतिक विकास होगा। इस अवसर पर मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने नए आगंनवाड़ी भवन संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। आयोजित कार्यक्रम को विधायक नारायण सिंह पटटा और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने भी संबोधित किया प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन की लागत 12 लाख रूपए है।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा का समर्पण

  • शिक्षा के क्षेत्र में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” एक प्रेरणा

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मानवता और शिक्षा के प्रति अपनी निष्ठा का अद्वितीय उदाहरण पेश करते हुए अर्सी अंजुम को रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस सहायता से अर्सी को राजगढ़ में अपनी नर्सिंग कॉलेज की पढ़ाई जारी रखने का अवसर मिला है। जिससे न केवल उसकी शिक्षा पूरी होगी, बल्कि यह कदम आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा।

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा का योगदान अनमोल है। शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों ने इस अभियान को मजबूती दी है। श्री मिश्रा ने न केवल अर्सी अंजुम की सहायता कर उसकी शिक्षा को साकार किया, बल्कि इस अभियान के माध्यम से उन्होंने जिले में लड़कियों की शिक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। उनका यह कदम प्रेरित करता है कि हम सब मिलकर बेटियों की शिक्षा और उनकी उन्नति के लिए एक साथ काम करें। यह प्रयास न केवल अर्सी के जीवन को दिशा देगा, बल्कि यह पूरे जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी है। श्री मिश्रा की यह सहायता न केवल आर्थिक बल्कि समाज की सेवा के प्रति उनके प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि किस प्रकार सरकारी सेवाएं और व्यक्तिगत प्रयास समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इस नेक कार्य के लिए जिला शिक्षा केंद्र मंडला के डॉ. शेषमणी गौतम ने कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा का यह कदम निश्चित रूप से अन्य व्यक्तियों और संगठनों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा और आगे भी समाज के कल्याण के लिए इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे है।


सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29.  अपर कलेक्टर अरविंद सिंह ने रविवार को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका सकारात्मक रूप से निराकरण करें 50 दिवस से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों पर फोकस करें। योजना भवन में सम्पन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles