फंदे को सूंघकर डॉग पहुंचा संदिग्धो के घर

  • फंदे को सूंघकर डॉग पहुंचा संदिग्धो के घर
  • फॉरेस्ट क्षेत्र की फेंसिंग में लगा था तार का फंदा
  • तीन आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस मंडला से रामनगर मार्ग में बसे गूढ़ा अंजनिया के फॉरेस्ट क्षेत्र में लगी फेंसिंग में एक मादा तेंदुआ फंस कर घायल हो गया। जिसे कान्हा टीम द्वारा रेस्क्यू करके रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। जहां मादा तेंदुआ का उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि माता तेंदुआ जिस फेंसिंग में फंसी थी, उस फेंसिंग में फंदा भी लगा था, जिसमें तेंदुआ फंस गई थी। इस घटना के बाद वन अमले ने क्षेत्र में इसकी जानकारी एकत्र करना शुरू की। जिसके बाद वन विभाग ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इसमें शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है।

पूर्व सामान्य वन मंडल डीएफओ ऋषभा सिंह नेताम ने बताया कि मंगलवार को माता तेंदुए के रेस्क्यू के बाद फेंसिंग की जांच की गई तो उसमें कई अन्य फंदे भी मिले। जिसकी कान्हा टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड से जांच कराई गई। फंदे को सूंघकर डॉग दो संदिग्धों के घर तक पहुंची। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ और घर की तलाशी ली गई। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया और तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस मामले में अन्य लोगों की भी जांच और तलाश की जा रही है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles