- 24 बच्चों को दिए उपकरण, 43 दिव्यांग के बने नवीन प्रमाण पत्र
- मूल्यांकन शिविर में दिव्यांग छात्र छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- दिव्यांग छात्राओं के बनाए गए प्रमाण पत्र
मंडला महावीर न्यूज 29. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी में एलिम्को संस्था द्वारा चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र मंडला के निर्देशन में आयोजित चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में जिला प्रभारी केके उपाध्याय सहायक परियोजना समन्वयक समावेशित शिक्षा व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हर्ष जोशी, एलिम्को मेडिकल टीम द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजा अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आयोजित शिविर में सभी शासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं को संबंधित संस्था के शिक्षक एवं संस्था प्रधान पहुंचे शिविर स्थल पहुंचे। जहां सभी बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन किया गया। शिविर में 121 से अधिक बच्चों का चिन्हांकन किया गया। जिन्हें एलिम्को द्वारा 24 बच्चों को उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। जिसमें 43 दिव्यांग नवीन प्रमाण पत्र बनाए गए, और लगभग 5 प्रमाण पत्रों का 38 बच्चो के नए मेडिकल प्रमाण पत्र बने और 38 नवीनीकरण किया गया।
बताया गया कि विकासखंड घुघरी में संचालित सभी प्राथमिक, माध्यमिक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यंगता का मूल्यांकन किया गया। इस चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में सभी जन शिक्षकों के साथ ही कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के श्याम सुंदर अग्रवाल, दुलारी सियाम समेत सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का मूल्यांकन शिविर में जिला परियोजना समन्वयक अरविंद विश्वकर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक केके उपाध्याय, विकासखंड एकेडमिक समन्वयक अमित श्रीवास्तव, खिलेश्वर बाबा, जन शिक्षक पुष्पेंद्र तिवारी, डीडी दुबे, दिनेश सिंह, अमित बरेली, अजय पांडे, एमआरसी बसंत झरिया एवं अनिता रहगंदले का सहयोग रहा।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️