जल संकट धर्म कर्म कोहरा ठंड रेवा पथ मिशन सुरक्षा कार्यक्रम घटना जागरूकता समेत प्रमुख खबरें

जल संकट, धर्म कर्म, कोहरा, ठंड, रेवा पथ, मिशन सुरक्षा, कार्यक्रम, घटना, जागरूकता समेत प्रमुख खबरें


कड़कड़ाती ठंड में पेयजल के लिए लग रही कतार

  • नारायणगंज की ग्राम पंचायत घोटखेड़ा के ग्राम समनापुर में जल संकट

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला के ग्रामीण और दूरांचल क्षेत्रों में पेयजल संकट गर्मी शुरू होते ही गहराने लगता है। इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने नलजल योजना से हर घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जिले के सैकड़ो ग्रामों में हर घर पानी पहुंच रहा है। बावजूद इसके आज भी ऐसे कई दूराचंल और ग्रामीण क्षेत्र है, जहां पेयजल की समस्या आज भी बनी हुई है। ऐसे ग्रामों में आज तक नलजल योजना का क्रियान्वयन नहीं हो सका है। वहीं कुछ ग्रामों में नलजल योजना के लिए पाईप लाईन तो बिछा दी गई है, लेकिन उन पाइपों में पानी नहीं पहुंच पाया है। जिले के कई ग्रामों में नलजल योजना का कार्य प्रगति पर है, वहां पेयजल के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करते देखा जा रहा है। जिले में आज भी सैकड़ों ग्राम पानी के लिए त्राहि-त्राहि बाहर माह कर रहे है।

जानकारी अनुसार जनपद पंचायत नारायणगंज की ग्राम पंचायत घोटखेड़ा के ग्राम समनापुर में जल संकट की समस्या बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम समनापुर में करीब सात हैंडपंप है, लेकिन उनमें से एक ही हैंडपंप से पानी ग्रामीणों को मिल रहा है। ग्राम समनापुर में करीब 1200 की आबादी है, जो एक हैंडपंप के भरोसे है। वहीं ग्राम में नलजल योजना के लिए गांव में पाईप लाईन तो बिछा दी गई, लेकिन उन पाइपों से अभी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

दूषित पानी उपयोग करने मजबूर 

ग्रामीणों का कहना है कि इस कड़कड़ाती ठंड में भीषण गर्मी जैसे जल संकट के हालात गांव में बन गए है। एक हैंडपंप से पूरा गांव पीने और निस्तार के पानी की व्यवस्था के लिए जद्दोजहद करते देखे जा सकते हैं। ग्रामीण अपना काम छोड़कर पानी के लिए सुबह से कतार में नजर आते हैं। ग्रामीणों की इस समस्या की तरफ स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। एक हैंडपंप में करीब 1200 की आबादी पानी लेने लाईन लगाकर खड़ा रहता है। वहीं कुछ ग्रामीण नदी, तालाब और स्टॉप डेम का दूषित पानी उपयोग करने को मजबूर हैं।

महिलाएं हो रही परेशान 

ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी आने में अभी काफी समय है, बावजूद इसके यहां का जलस्तर भी कम हो गया है। एक हैंडपंप के भरोसे पूरा गांव है। पानी के लिए गांव की महिलाओं और बच्चों को सुबह से लाइन लगानी पड़ती है। जिसके कारण रोजमर्रा के दूसरे काम भी प्रभावित हो रहे हैं। पेयजल की व्यवस्था करने के कारण दूसरे जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे है। ग्राम की महिलाओं को इस समस्या के कारण ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।

समस्या निराकरण के लिए बैठक 

नारायणगंज की ग्राम पंचायत घोटखेड़ा के ग्राम समनापुर में जल संकट और नेटवर्क की समस्या व्याप्त है। इन समस्या के निराकरण के लिए गांव के बुजुर्ग, मुखिया, पंच, मुकदम और क्षेत्रीय समाज सेवकों ने एक बैठक आयोजित कर इन व्याप्त समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की। बैठक में पेयजल और नेटवर्क की समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत करने सभी ने अपना पक्ष रखा।

इनका कहना है

नारायणगंज जनपद के कई आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में पेयजल की समस्या प्रमुख है। शासन प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेकर इसका निराकरण करें, गांव गांव पेयजल पहुंचने की योजना के कार्य में तेजी से कार्य किया जाना आवश्यक है।


दुर्गेश सिंगरोरे, समाज सेवक

नलजल योजना का लाभ ना मिलने के कारण नदी, नालों का प्रदूषित पानी का उपयोग ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इस ग्राम में पानी के साथ नेटवर्क की भी बहुत समस्या है, जल्द ही निराकरण होना चाहिए।


दशमन सिंग पुट्टा, ग्राम समनापुर

ग्राम समनापुर में कड़कड़ाती ठंड में भी पानी का जल स्तर इतना काम हो गया है कि गांव में लगे सात हैंडपंप में से सिर्फ एक हैंडपंप चालू है। ग्रामीणों को पेयजल के बड़ी दिक्कत हो रही है। गांव में जल समस्या ठंड के सीजन में विकराल रूप ले रही है।


भागीरथी सोयम, ग्राम समनापुर

गांव में एक ही हैंडपंप के भरोसे ग्रामीण है। अभी सर्दियों का मौसम है, वहीं बरसती पानी नदीं, तालाब और स्टॉप डेम में पानी एकत्र है, जिसका उपयोग भी ग्रामीणों को पेयजल समस्या के चलते करना पड़ रहा है। गर्मी आते ही सारे पानी के स्रोत सुख जाएंगे।


महादेव मार्को, ग्राम समनापुर




पूतना वध ,गोवर्धन पूजा के साथ कृष्ण की माखन चोरी लीला का वर्णन

  • श्री सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण

मंडला महावीर न्यूज 29. जीव कल्याण सेवा संस्थान सांई दरबार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सभी भक्तों के सहयोग से दशम वर्ष में प्रवेश कर चुका है। जिसके उपलक्ष्य में सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। 5 जनवरी को साँई जन्मोत्सव, गीता, पूर्णाहुति, कन्याभोज एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। कथावाचक पं. ललित मिश्रा एवं आचार्य पंडित सनद महाराज की उपस्थिति में सम्पूर्ण श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।

सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण में नववर्ष को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पूज्य व्यास जी महाराज ललित नारायण मिश्रा ने कथा का वाचन करते हुए बताया कि कैसे प्रभु भादों माह की कृष्ण पक्ष अष्ठमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिये। कथा में आगे बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने अष्ठमी को ही जन्म क्यों लिया और प्रभु श्री राम ने नवमी को जन्म क्यों लिया इसका विस्तार से वर्णन श्रोताओं को सुनाया।

भगवान श्रीकृष्ण की लीला का किया बखान 

श्रीमद् भागवत महापुराण के पांचवें दिन पंडित ललित मिश्रा ने पूतना वध ,गोवर्धन पूजा एवं कृष्ण की माखन चोरी लीला का विस्तार से वर्णन सुनाया। जिसमें उन्होंने बताया कि श्री मद्भागवत पुराण में भगवान श्रीकृषष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया गया है। जिसमें भगवान की तीन महत्वपूर्ण लीला है। कथा में पूतना वध का वर्णन करते हुए बताया कि पूतना वध भगवान श्रीकृष्ण की एक प्रसिद्ध लीला है। यह घटना भगवान कृष्ण के बचपन में घटित हुई थी। कंस ने भगवान कृष्ण को मारने के लिए पूतना नामक एक राक्षसी को भेजा था। पूतना ने अपने स्तन में जहर भर लिया और भगवान कृष्ण के पास जाकर उन्हें दूध पिलाने का बहाना बनाया। भगवान कृष्ण ने पूतना की चाल को समझ लिया और उसके स्तन से जहर निकालकर उसे मार डाला। इस प्रकार भगवान कृष्ण ने पूतना का वध किया और अपने जीवन की रक्षा की।

गोवर्धन पूजा का वर्णन करते हुए बताया कि गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण की एक प्रसिद्ध लीला है। यह घटना भगवान कृष्ण के बचपन में घटित हुई थी। उस समय भगवान कृष्ण के गाँव में बाढ़ आई थी और लोगों के घरों में पानी भर गया था। भगवान कृष्ण ने अपने गाँव को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाकर अपने गाँव को बचाया। इस प्रकार भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर अपने गाँव को बचाया और गोवर्धन पूजा की शुरुआत की। तीसरी लीला में कृष्ण की माखन चोरी भगवान श्रीकृष्ण की एक प्रसिद्ध लीला है। यह घटना भगवान कृष्ण के बचपन में घटित हुई थी। भगवान कृष्ण अपने मित्रों के साथ मिलकर गोपियों के घरों से माखन चुराते थे। गोपियाँ भगवान कृष्ण की इस चोरी से बहुत परेशान थीं, लेकिन भगवान कृष्ण की चोरी को रोकने में असमर्थ थीं। इस प्रकार भगवान कृष्ण ने अपने मित्रों के साथ मिलकर माखन चोरी की लीला को पूरा किया और गोपियों को अपने प्रेम का अनुभव कराया।



  • घने कोहरे की आगोश में रहा जिला
  • मंडला में 6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, सुबह 9 बजे के बाद छटा कोहरे की धुंध

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत एक माह से मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ रहे है। जिसके चलते गुरूवार की सुबह भी मौसम का मिजाज एकदम से बदला नजर आया। लोग सुबह जब सोकर उठे तो शहर कोहरे की आगोश में डूबा हुआ था। सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। करीब 100 मीटर तक दिखाई दे रहा था, लेकिन इसके बाद घने कोहरे के कारण धुंध के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मोटरसाईकिल और चौपहिया वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाईट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण लोगों को आसपास का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। जिले भर में दिन भर कोहरे की धुंध छाई रही।

जानकारी अनुसार पिछले एक माह से अधिकतम व न्यूनतम के तापमान में उठा पटक देखी जा रही है। अचानक तापमान बढऩे से विगत दिवस ठंड के तेवर कुछ कम हो गए थे, वहीं न्यूनतम तापमान भी 10 से 12 डिग्री के आसपास हो गया है। जिसके कारण ठंड का असर थोड़ा कम ही था। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अफगानिस्तान के ऊपर करीब 3.1 किमी ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है। इसके साथ ही नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इराक के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ठंड का यह दौर अभी जारी रहने की संभावना बनी है।

बताया गया कि शीत लहर और ठंड का असर अभी रहेगा। इस बार संक्राति के दौरान भी हाड़ कपां देने वाली ठंड पडऩे की संभावना बनी हुई है। मौसम का रुख लगातार बदल रहा है और ठंड अपना असर मौसम साफ होते ही दिखाना शुरू कर दी है। जिले में गुरूवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। विगत तीन दिन से न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच है। वहीं अधिकत्तम तापमान भी 25 से 26 डिग्री के आसपास चल रहा है।



  • माँ नर्मदा के छोटे रपटा में रेवा पथ का शुभारंभ
  • छोटे पुल का कायाकल्प कर किया सौंदर्यीकरण, वॉकिंग करने वालों को मिली सुविधा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय स्थित माहिष्मती घाट के छोटे रपटा पुल का कायाकल्प हो गया है। इस पुल का सौंदर्यीकरण सांसद निधि से कराया गया है। छोटे रपटा पुल का कायाकल्प कर पाथवे निर्माण और रेवा पथ नामकरण किया गया है। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस रेवा पथ का फीता काटकर लोकार्पण किया। अब इसे आमजनों के उपयोग के लिए चालू कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार नर्मदा नदी में रेवा पथ का लोकार्पण कर जिले के नागरिकों को समर्पित किया गया है। रेवा पथ में जिले के नागरिक भ्रमण कर नर्मदा नदी की सौन्दर्यता का आनंद ले सकेंगे। बताया गया कि नर्मदा नदी के छोटे रपटा पुल से पैदल यात्रियों का आवागमन होता है। इसके साथ ही यहां जिला मुख्यालय के स्थानीय नागरिक, महिला, युवा और सीनियर सिटीजन्स इवनिंग और मॉर्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। इस पुल से स्कूली छात्र, मजदूर, तीर्थ यात्रियों का पैदल आवागमन भी होता है, लेकिन बारिश के बाद इस पुल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, इस वजह से आमजन को परेशानी हो रही थी। जिसका अब कायाकल्प कर दिया गया है।

सांसद निधि से हुआ छोटे रपटा पुल का कायाकल्प 

जिले के नागरिकों की मांग पर सांसद कुलस्ते ने नर्मदा नदी पर स्थित पुराने छोटा रपटा पुल के कायाकल्प के लिए सांसद विकास निधि जारी की। जिससे पुल के गड्ढों को भरकर पुल का डामरीकरण किया गया। इसके साथ ही छोटे और बड़े पुल में रंग रोगन भी किया गया, जिसके कारण नर्मदा तट की सुंदरता और अधिक बढ़ गई है।

पंचचौकी महाआरती के कार्यालय का शुभारंभ 

रेवा पथ के लोकार्पण के पूर्व सांसद कुलस्ते ने माहिष्मती घाट में प्रतिदिन आयोजित होने वाली पंचचौकी महाआरती के कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां महाआरती के न्यास का कार्यालय बनाया गया है। जहां आरती से संबंधित सामग्री रखी जाएगी। इसके साथ ही ये न्यास का कार्यालय भी रहेगा।

आमजन की सुविधा के लिए हुआ निर्माण 

सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि हमें नर्मदा की गोद में रहने का लाभ मिलता रहता है। नर्मदा तट नर्मदा पथ पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। आमजन को सुविधाओं का लाभ मिले इस दृष्टि से रेवा पथ और आरती कार्यालय का निर्माण किया गया है।

ये रहे उपस्थित 

रेवा पथ के शुभारंभ के अवसर पर नपा मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नपा उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस अवसर पर रेवा पथ का अवलोकन भी किया।



वात्सलधाम के गुरू अभिषेक महाराज का हुआ आगमन

मंडला महावीर न्यूज 29. वात्सलधाम के गुरू अभिषेक महाराज बालाजी महाराज के अनन्य भक्त पूजारी माँ नर्मदा परिक्रमा के दौरान गुरुवार को भुआ बिछिया नगर आगमन हुआ। अनुयायियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महराजश्री को श्रीफल साल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समाजसेवी डॉ. विजय आनंद मरावी के साथ दानीटोला तिराहा में नरेश राजपूत, देव कुमार साहू, शिवपाल जघेंला, राजेंद्र यादव, पूर्व पार्षद नरेंद्र धुर्वे एवं अन्य श्रद्धालु ने दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिया।


दादा दरबार में विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री रूद्र पंच कुंडीय यज्ञ व श्री मद् भागवत कथा

मंडला महावीर न्यूज 29.  निवास नगर के दादा दरबार पर श्री रूद्र पंच कुंडीय यज्ञ व श्रीमद भागवत कथा गुरुवार को विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। बताया गया की कलश यात्रा दादा दरबार से बैंड बाजे, आतिशबाजी के साथ हनुमान जी की झांकी निकाली गई। कलश यात्रा का नगर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण कराया। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। वही सभी धार्मिक स्थानों पर आव्हान किया गया। कलश यात्रा का दादा दरबार पहुंची ओर यात्रा का समापन किया गया। दादा दरबार के संत स्वामी अमृतदेवानंद ने बताया कि कथा का वाचन पंडित संतोष शास्त्री जी द्वारा किया जाएगा। काशी बनारस से यज्ञाचार्य पहुंचेंगे। कथा का समापन 10 जनवरी को पूर्ण आहुति, कन्या भोज विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा।


सड़क मार्ग में नीली पट्टी के अंदर वाहन व दुकान संचालित करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगरपालिका क्षेत्र मंडला में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने और दुकानों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए सड़क मार्ग में नीली पट्टी अंकित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे नागरिकों के लिए आवागमन सुविधा सुगम हो सके। अब किसी भी नागरिक के द्वारा सड़क मार्ग में खींची गई नीली पट्टी के अंदर वाहन खड़ा करने या दुकान संचालित करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका मंडला के सड़क मार्ग में नीली पट्टी अंकित करने का कार्य जारी है। गुरूवार को अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर ने नगरपालिका क्षेत्र मंडला का भ्रमण कर उक्त कार्यों का निरीक्षण किया।


सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने माँ नर्मदा पंचचौकी महाआरती कैलेंडर का किया विमोचन

मंडला महावीर न्यूज 29.  सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरूवार को माहिष्मती घाट में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा तैयार किए गए माँ नर्मदा पंचचौकी महाआरती कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस दौरान नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।


सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने माहिष्मती घाट में पंजीयन कक्ष का शुभारंभ किया

  • पंचचौकी महाआरती के पंजीयन के लिए नागरिकों को होगी सुविधा

मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरूवार को माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती के लिए प्रारंभ किए गए पंजीयन कक्ष का लोकार्पण कर शुभारंभ किया। माहिष्मती घाट में 12 नवंबर 2024 एकादशी पर्व से पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की गई है। पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण शामिल होते हैं। पंचचौकी महाआरती का आयोजन कोई भी नागरिक किसी विशेष अवसर पर संपन्न करा सकता है। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करना होता है, जिससे वह माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती संपन्न करा सके। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने माहिष्मती घाट में नागरिकों को पंचचौकी महाआरती का पंजीयन कराने के लिए पंजीयन कक्ष का शुभारंभ किया गया है। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने माहिष्मती घाट में फीता काटकर पंजीयन कक्ष का शुभारंभ किया और माँ नर्मदा नदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किए।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस अवसर पर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा तैयार किए गए माँ नर्मदा पंचचौकी महाआरती कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस दौरान नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री सुधीर कसार, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पंचचौकी महाआरती के लिए 51 हजार रूपए दान किए

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को माहिष्मती घाट में आयोजित होने वाले पंचचौकी महाआरती के लिए 51 हजार रूपए दान किए। उन्होंने उक्त राशि सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम को प्रदान किए। उक्त राशि पंचचौकी महाआरती के संचालन में व्यय की जाएगी। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री सुधीर कसार, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।


सभी नागरिक सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट पहनें और सीटबेल्ट बांधें-सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

  • रैली, कार्यशाला, नुक्कड़-नाटक, फ्लेक्स, बैनर, दीवार लेखन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी जनजन तक पहुंचाएँ
  • सांसद श्री कुलस्ते ने मिशन सुरक्षा जिंदगी अनमोल है कार्यक्रम को संबोधित किया

मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मानव जीवन में वाहनों से सफर करना अत्यंत अनिवार्य हो गया है, लेकिन सफर के दौरान सड़क दुर्घटना होना और सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना अत्यंत चिंता का विषय है। इसलिए सफर के दौरान सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी चालक वाहन शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन चलाएं इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार को जिला योजना भवन में आयोजित मिशन सुरक्षा जिंदगी अनमोल है, सुरक्षित सफर, सुरक्षित प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस अवसर पर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नगरपालिका अध्यक्ष मंडला श्री विनोद कछवाहा और भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री सुधीर कसार, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटना और सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु के आंकड़े चिंताजनक हैं। जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए। इस अभियान में संतुलित गति से वाहन चलाने, सांकेतिक चिन्हों का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करने, हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने तथा शराब के नशे में वाहन न चलाने के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला, नुक्कड़-नाटक, दीवार लेखन, लघु फिल्म और स्कूल, कॉलेजों के माध्यम से यातायात नियमों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें, जिससे नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके और वे इन नियमों का कड़ाई से पालन करें। सांसद श्री कुलस्ते ने बताया कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकड़े में बिना हेलमेट या बिना सीटबेल्ट बांधे वाहन चलाने वालों की संख्या ज्यादा होती है, इसलिए बिना हेलमेट पहनें और बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाए।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए इसके लिए विशेष पखवाड़ा चलाया जाए। उन्होंने वाहनों के फिटनेस, बीमा, लायसेंस इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना और सीटबेल्ट लगाने को अपने व्यवहार में लाएं जिससे आपका सफर सुरक्षित रहे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कोई भी नागरिक जब दोपहिया वाहन खरीदता है तो एजेंसी द्वारा उसे अनिवार्य रूप से हेलमेट दिया जाए। ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में विशेष अभियान चलाया जाए। जिससे इन विशेष अभियान से सभी को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या जिले में हत्या या अन्य अपराधों से होने वाली संख्या से अधिक है। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मिशन सुरक्षा जीवन अनमोल के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु में कमी लाई जाएगी और यातायात नियमों के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाकर सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधें। बहुत तेज गति से वाहन न चलाएं। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ट्राफिक सिग्नल का पालन करें। लेन ड्राईविंग का पालन करें और ओवरटेकिंग न करें। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में अधिकतर मृत्यु सिर पर चोट लगने के कारण होती है इसलिए उच्च गुणवत्ता आईएसआई मार्क वाला हेलमेट सिर पर जरूर पहनें।

उन्होंने बताया कि जिले में यातायात नियमों का पालन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ट्राफिक मित्रों के साथ जागरूकता रैली निकाली जाती है। विद्यालय और महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी कमेटी का गठन किया गया है। विद्यालय और महाविद्यालयों में लर्निंग लायसेंस शिविर लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। शक्ति सारथी अभियान के तहत ड्राईविंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नुक्कड़-नाटक, बैनर-पोस्टर, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और दीवार लेखन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। युवा वर्ग को यातायात मित्र बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा पेट्रोल पंपों में हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश जारी किए गए हैं। परिवहन विभाग द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राईविंग लायसेंस निलंबन/निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।


सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को जिला योजना भवन में जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए यातायात नियमों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जा रही है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाई जा सके। जिले में जनजागरूकता रैली, कार्यशाला, नुक्कड़-नाटक, बैनर-पोस्टर, दीवार लेखन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस दौरान युवाओं को हेलमेट प्रदान किए।

इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री सुधीर कसार, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे।


कलेक्टर कार्यालय में वंदे मातरम और राष्ट्रगान जन गण मन गाया

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय मंडला में वन्देमातरम एवं राष्ट्रगान जन गण मन गाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान संगीत धुन के साथ सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम और राष्ट्रगान जन गण मन गाया।


आनंद उत्सव 14 से 28 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग के सहयोग से 14 से 28 जनवरी के दौरान आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आनंद उत्सव मनाने तथा नागरिकों को इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। जिसके तहत जिला एवं विकासखंड स्तर पर समितियों का गठन व बैठक आयोजित किए जाएंगे। आनंद उत्सव स्थलों का चयन एवं संस्थान की वेबसाईट पर उनका पंजीयन किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। आनंद उत्सव स्थल पर आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका एवं नगर पंचायत को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। आनंद उत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। चयनित आनंद ग्राम में उत्सव आयोजन होंगे। फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता की प्रविष्टियों हेतु प्रोत्साहन किया जाएगा। जिले के अन्य विभागों के द्वारा आनंद उत्सव में सहभागिता की जाएगी।


जिपं अध्यक्ष संजय कुशराम 8 जनवरी को सामान्य सभा की बैठक लेंगे

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम की अध्यक्षता में 8 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत मंडला के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट ने उक्त बैठक में सभी पदाधिकारियों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा 3 जनवरी को फसल ऋण प्रकरणों और जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक लेंगे

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा 3 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे सुगम्य अभियान दोपहर 12 बजे लान टेनिस का शुभारंभ करेंगे। सायंकाल 4 बजे फसल ऋण प्रकरणों की समीक्षा और सायं 5 बजे जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक लेंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा 4 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे नेत्र ज्योति कार्यक्रम और दोपहर 12 बजे चौगान होम स्टे का शुभारंभ करेंगे। सायं 4 बजे सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा 6 जनवरी 2025 को सायं 4 बजे पीआईयू विभाग अंतर्गत निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे। 7 जनवरी 2025 को सायं 4 बजे लोक निर्माण विभाग की निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे। 8 जनवरी 2025 को सायं 5 बजे बीडीसीएल विभागांतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। 9 जनवरी 2025 को सायं 4 बजे जिला योजना विभागान्तर्गत सांसद, विधायक एवं जनभागीदारी तिथि अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा 10 जनवरी 2025 को सायं 5 बजे मनरेगा एवं आरईएस विभागान्तर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।


कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट की चल रही तैयारी

  • नारायणगंज सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट की तैयारी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को असेसमेंट के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण बताया गया कि विगत वर्ष मिले स्कोर से इस बार बेहतर प्रदर्शन करना है। जिसके लिए सभी कर्मचारी तैयारी कर रहे हैं।

फार्मासिस्ट कमलेश सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज कायाकल्प के तहत चयनित हैं।चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प अभियान के अंतर्गत फाईनल मूल्यांकन राज्य स्तरीय क्वालिटी असेसर द्वारा तीन जनवरी को किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया कि सीएचसी में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को हैंड वाशिंग की ट्रेनिंग दी गई, इसके साथ स्पिल मैनेजमेंट के विषय में विस्तार से बताया।


हितग्राही शिविर का ले रहे लाभ, घर-घर हो रहा सर्वे

  • नारायणगंज के ग्राम खैरी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29.  नारायणगंज के अंतर्गत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी गौरी शंकर डेहरिया के द्वारा जन कल्याण सर्वे एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नारायणगंज की ग्राम पंचायत खैरी में जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए सभी हितग्राहियों को योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही इस अभियान के तहत लोगों की समस्याओं को जानने घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार नारायणगंज के ग्राम खैरी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। नारायणगंज के ग्रामों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के शिविर एक ही स्थान पर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। नारायणगंज के ग्राम खैरी में आयोजित जन कल्याण शिविर में आए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया।

शिविर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नारायणगंज के ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्पर्क दल गठित कर प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से शेष पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही शिविर में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ आने वाले सभी हितग्राहियों को टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गई।


ऑल इंडिया ओपन में हरियाणा एवं क्षेत्रीय में स्पाइकर ने जीता फाइनल मुकाबला

  • क्षेत्रीय एवं ऑल इंडिया ओपन पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मंडला महावीर न्यूज 29.मवई विकासखंड के ग्राम पंचायत टिकरिया में चल रही क्षेत्रीय एवं ऑल इंडिया ओपन पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन 8 टीमो के बीच मैच खेला गया। जिसमें ऑल इंडिया ओपन में पंजाब ने हरियाणा को दो सेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। वही क्षेत्रीय ओपन में स्पाइकर ने नयगवा को दोनों सेट हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। समापन दिवस में अतिथि के रूप में वीरेंद्र अग्निहोत्री अध्यक्ष जिला वॉलीवाल एसोसिएशन, शिव मरावी सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद पंचायत मवई, रमेश सैयाम सरपंच टिकरिया, धीरेंद्र कुम्हरे सरपंच घुटास, शिव आयाम सरपंच मेढ़ा, मंगल पन्द्रे जिला क्रीड़ा अधिकारी, डीएस उइके वरिष्ठ उद्यान अधिकारी बिछिया, कमल किशोर आर्मो, पुन्नू यादव, ज्ञानेंद्र शुक्ला शामिल हुए।

टीबी मुक्त भारत की दिलाई शपथ 

जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल पन्द्रे ने भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर उपस्तिथ अतिथियों, खिलाडिय़ों एव जनसमुदाय को जागृत करते हुए टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई। अतिथियों ने ऑल इंडिया ओपन में विजेता टीम पंजाब को 15 हजार नगद के साथ कप एव उपविजेता टीम हरियाणा को 10 हजार नगद के साथ कप प्रदान किया। वही ओपन क्षेत्रीय विजेता टीम स्पाइकर को 8 हजार नगद के साथ कप एवं उपविजेता टीम नयगवा को 5 नगद के साथ कप प्रदान किया।

खेल मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ रहने का है साधन 

वीरेंद्र अग्निहोत्री ने खिलाडिय़ों को कहा कि हम खेल को बढ़ावा देने लगातार प्रयासरत है। खेल मानसिक एव शरीरिक रूप से हमे स्वस्थ रहने का भी एक साधन है। यह वॉलीवाल प्रतियोगिता हमारे क्षेत्र के वॉलीवाल खिलाडिय़ों को एक मंच देने का अच्छा प्रयास है। निश्चित ही हमारे जिले की प्रतिभाओ को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह के आयोजन निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र के युवा वॉलीवाल खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति को बधाई दी। खेल में उद्घोषक के रूप में राकेश क्रान्त एवं प्रह्लाद साहू ने अपनी भूमिका निभाई। रेफरी के रूप में जमादार धुर्वे, सतीश ताराम शामिल रहे। कार्यक्रम में छुन्नु लाल सोनवानी अध्यक्ष आयोजन समिति, ज्ञानी तेकाम, रमेश राय, जेम्स के साथ समस्त समिति सदस्यों का आयोजन में विशेष योगदान रहा।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles