आनंदम में अतिरिक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं-कलेक्टर सोमेश

  • आनंदम में अतिरिक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं-कलेक्टर सोमेश
  • कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आनंदम में कपड़े, खिलौने और जूते चप्पल दान किए

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आनंदम दुआओं का घर में पहुंचकर कपड़े, खिलौने, जूते और चप्पल दान किए। कलेक्टर ने कहा कि आनंदम में आने वाले जरूरतमंद, ग्रामीणजन, मजदूर, विकलांग, वृद्ध, विधवा, बेसहारा वर्ग के लोगों को जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि आनंदम में अपने घर की अतिरिक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं। इसी प्रकार जिले के सभी कार्यालय प्रमुख आनंदम दुआओं के घर में दूसरों के उपयोग के लिए कपड़े, पुस्तक, खिलौने, जूते, चप्पल, चूड़ी, बिन्दी एवं अन्य सामग्री अपनी इच्छानुसार दान करें जिससे निर्धन व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुरूप सामग्री प्राप्त कर सकें।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This