सरपंच, सचिव पर लाखों रूपए के गबन का आरोप

  • ग्राम मझगांव सरपंच, सचिव पर लाखों रूपए के गबन का आरोप
  • विभागीय जांच टीम कर रही जांच
  • सरपंच, सचिव उपलब्ध नहीं करा रहे दस्तावेज

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज की ग्राम पंचायत मझगांव में लाखों रूपए के गबन का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम के उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों ने आरोप लगाए है कि इनके द्वारा कार्यालय व्यय और सामग्री खरीदी के नाम पर करीब 11 लाख रूपए की राशि का गड़बड़झाला किया है। विगत फरवरी माह में मंडला कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत भी की गई थी। जिसकी जांच कार्रवाई आज दिनांक तक चल रही है। उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों के आरोप है कि मझगांव सरपंच, सचिव द्वारा अगस्त 2022 से शिकायत दिनांक तक उपसरपंच और पंचों की बैठक कभी आहुत नहीं की गई और ना ही इनको मानदेय दिया गया। एक वर्ष छह माह के कार्यकाल में करीब 11 लाख रूपए की राशि से कार्यालय व्यय एवं अन्य सामग्री क्रय करने के नाम पर सरपंच, सचिव द्वारा बैंक से राशि निकालकर निजी उपयोग मे ंखर्च कर लिया गया।

बताया गया कि कार्यालय व्यय और अन्य सामग्री क्रय के नाम से पांचवे राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना एवं पंच परमेश्वर मद की राशि आहरित करने के बावजूद स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, ग्राम सभा जैसे आयोजनों में बैठने के लिए आमजनता के लिए पंचायत में दरी तक उपलब्ध नहीं है ना ही वार्ड के पंचों को बैठने के लिए पंचायत कुर्सी है। ग्रामीणों और पंच, उपसरपंच का कहना है कि लाखों रूपए आहरित करने के बावजू ग्राम पंचायत भवन व परिसर में साफ सफाई के लिए कर्मचारी तक नहीं है। इसके साथ पंचायत में किये जाने वाले निर्माण कार्यो में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी जांच होना भी जरूरी है।

कार्रवाई से बौखलाया सचिव

सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत मझगांव सचिव पर कार्रवाई के बाद बौखलाया गया। जिसके कारण सचिव द्वारा मंडला जनसुनवाई में नारायणगंज जनपद सीईओ के खिलाफ शिकायत कर दी। जिसमें सचिव ने कहां कि सीईओ द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। इसके साथ ही सचिव ने सीईओ पर पैसे मांगे के भी आरोप लगाए है।

विभागीय जांच टीम गठित 

बताया गया कि उपसरपंच, पंचों और ग्रामीणों की शिकायत के बाद ग्राम पंचायत मझगांव के सरपंच, सचिव के विरूद्ध राशि गबन के संबंध की जांच के लिए जनपद स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। गठित जांच दल पर उक्त शिकायत की वस्तुस्थिति एवं तथ्यात्मक जांच कर संपूर्ण जांच प्रतिवेदन देना था, लेकिन पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा आज दिनांक तक की गई शिकायत के रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराई है। जिसके कारण सरपंच, सचिव पर गबन करना कारित हो रहा है।

जांच दल को उपलब्ध नहीं करा रहे रिकार्ड 

बताया गया कि जांच दल द्वारा पंचायत के सरपंच, सचिव को कई बार नोटिस जारी कर संबंधित राशि के रिकार्ड उपलब्ध कराने कहां गया, लेकिन आज दिनांक तक इनके द्वारा रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। नारायणगंज जनपद सीईओ गौरीशंकर डेहरिया ने बताया कि विगत दिवस जांच दल को इन पर की गई शिकायत संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना था, लेकिन सरपंच, सचिव द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जांच दल को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए बार-बार समय दिया गया लेकिन इनके द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण जांच कार्रवाई लंबित हो रही है। दस्तावेज उपलब्ध ना कराने पर सचिव को निलंबित कर दिया है और जीवन निर्वाह भत्ता भी जारी कर दिया गया है। विभागीय जांच दल के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

इनका कहना है

ग्राम पंचायत मझगांव के सरपंच, सचिव पर शासकीय राशि के दुरूपयोग का आरोप ग्रामीणों, पंच और उपसरपंच ने लगाए है। जिसकी जांच के लिए विभागीय जांच दल गठित किया गया है, विभागीय जांच दल के अधिकारियों द्वारा जांच चल रही है। संपूर्ण दस्तावेज मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरीशंकर डेहरिया
सीईओ, जनपद पंचायत, नारायणगंज


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This