- पुलिस प्रशासन एवं राजस्व ने जलने नहीं दिया गृहमंत्री का पुतला
- घुघरी में एसटी, एससी, ओबीसी, सर्व समाज ने किया गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन
मंडला महावीर न्यूज 29. ब्लॉक मुख्यालय घुघरी में विधायक नारायण सिंह पट्टा की उपस्थिति में गृह मंत्री अमित शाह का विरोध कर पुतला दहन करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन एवं राजस्व की टीम ने पुतला दहन होने से रोका और जलने नही दिया। बताया गया कि विगत दिवस संसद भवन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर को लेकर दी गई टिप्पणी के विरोध में एसटी, एससी,ओबीसी और सर्व समाज द्वारा प्रदर्शन कर पुतला दहन करने की कोशिश की गई।
बताया गया कि मौके पर तहसीलदार सीके बट्टे, थाना प्रभारी वेदराम हनोते, घुघरी पटवारी ब्रजेश धुर्वे एवं पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी के कारण पुतला दहन करने में सफल नहीं हो सके। धरना कार्यक्रम में विधायक नारायण सिंह पट्टा, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमल सिंह मरावी, अध्यक्ष अरविंद कुशराम घुघरी, गीता मरावी जिला पंचायत सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष सिहारे लाल करचाम, विधायक प्रतिनिधि नेतराम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष सालिक करचाम, अमर मांडवे, संजू पटेल, मनीष चौधरी, अरविंद झरिया, अनिल धुर्वे, राजकुमार, राजा पट्टा, हेमन्त सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️