पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी
मंडला महावीर न्यूज 29. बम्हनी बंजर के एक परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। जिसकी जानकारी कलेक्टर को भी लिखित रूप से दी गई है। जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके परिजनो ने स्थानीय व्यक्ति व पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। सडक़ में शव रखकर प्रदर्शन भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर केबिनेट मंत्री ने भी परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया गया कि कार्रवाई हुई लेकिन पीडि़त परिवार संतुष्ट नहीं है। जिनका आरोप है कि बम्ळनी पुलिस ने न्यायालय में गलत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। परिजनो के कथन व हस्ताक्षर से छेडख़ानी कर फर्जी बयान प्रस्तुत कर मुख्य आरोपी को संरक्षण देने का प्रयास किया गया है। जिसके विरोध में मंगलवार को बम्हनीबंजर थाना के सामने सामूूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी परिजनो ने दी है।