वर्षो बाद दिसंबर के प्रथम पखवाड़े में 3 डिग्री पहुंचा पारा
- हाड़ कपाने वाली ठंड का आगाज शुरू
- कोहरे की आगोश में जिला
- अधिकतम, न्यूनतम तापमान कम होने से बढ़ी ठिठुरन
- दिन और रात में होने लगा ठंड का एहसास
मंडला महावीर न्यूज 29. पिछले एक पखवाड़े से अधिकतम व न्यूनतम के तापमान में उठा पटक देखी जा रही है। अचानक तापमान में गिरावट के साथ सर्दी के तेवर भी बदले हुए नजर आने लगे हैं। जिले में तीन दिन पहले जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा। वहीं 02 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से दिन भर ठंडी हवाओं के साथ मौसम में बर्फीली ठंडक रही। शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहा और ठंडी हवाएं चलती रही और तापमान 03.0 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान कम होने के कारण अल सुबह से ही ठंड का प्रकोप जारी रहा। दिनभर ठंडी हवाएं शीत लहर के रूप में चलती रही।
मौसम का रुख लगातार बदल रहा है और ठंड अपना असर दिखाने लगा है। नबंवर माह के दूसरे पखवाड़े में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री पहुंच गया था, लेकिन अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढऩे लगा। न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री के बीच पहुंच गया। इसके बाद दिसंबर माह शुरू होते ही एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री तक मंडरता रहा। आसमान से बादल साफ होते ही न्यूनतम तापमान में सीधे 05 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और 09 दिसंबर को जहां न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रहा, वहीं 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में 6.2 की कमी आई और न्यूनतम तापमान 07.4 डिग्री पहुंच गया। इसके बाद न्यूनतम तापमान धीरे धीरे घटता गया और 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान पिछले कई वर्षो का रिकार्ड तोड़ते हुए 03.0 डिग्री पहुंच गया। तापमान कम होने से दिनभर ठिठुरन बनी रही। दिन में भी लोगों ने ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए देखे गए।
अब लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तर भारत में बर्फ पिघलने का असर मप्र के जिलों में साफ दिखाई दे रहा है। हवाओं ने भी अपना रूख बदल लिया है, हवाओं की रफ्तार भी 10 से 12 किमी प्रति घंटे से चल रही है। जिसके कारण सर्द हवाओं ने जिले में ठिठुरन बढ़ा दी है। जिले में न्यूनतम तापमान 05 डिग्री के नीचे उतर गया है। शनिवार को पारा 03 डिग्री मापा गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने के कारण रातें भी सर्द हो गई है।
छाया रहा कोहरा
जिले में ठंड अपने शबाव पर है। कड़कड़ाती ठंड के साथ कोहरे की धुंध भी छाने लगी है। शनिवार सुबह करीब 08 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद धीरे-धीरे कोहरा छटने लगा, करीब 9 बजे कोहरे की धुंध साफ हुई, जिसके बाद सूर्य ने अपनी प्रचण्डता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं अल सुबह कोहरे के बीच में वाहन चालकों को अपने वाहन की लाईट जलानी पड़ी। जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है। तापमान में अब लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके कारण जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के बच्चे धूप में पढ़ाई करते नजर आएंगे।
बढऩे लगी ठिठुरन
ठिठुरन अब बढऩे लगी है और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। यही कारण है कि जिले के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान शनिवार को 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। ठंडी हवाओं के चलते मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। विगत एक पखवाड़े से तापमान 10 से 5 डिग्री के बीच रहा, लेकिन शनिवार को अचानक 02 डिग्री पारा नीचे लुढ़कर 3 डिग्री में पहुंच गया। जिसके कारण रात्रि में तो ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं दिन में भी जोरदार ठंड का एहसास शुरू हो गया है।
शाम ढलने के बाद बढ़ रही सर्दी
न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रात में सर्दी का असर बढऩे लगा है। शाम ढलने के साथ सर्दी का असर शुरू हो जाता है जो सुबह तक जारी रहता है। अधिकतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों से आ रही गिरावट से दिन में सर्दी का थोड़ा असर रहने लगा है। वहीं दिन के समय धूप भी सुहानी लग रही है। दिन में भी ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बनी है।
गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग
ठंड का असर लोगों के पहनावे पर पडऩे लगा है। पहले जो लोग गर्म कपड़े पहनने से बच रहे थे, उन्हें भी अब स्वेटर, जैकेट का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बच्चों को उनके माता-पिता इस गुलाबी ठंड में ही स्वेटर, मफलर और दस्ताने भी पहनाकर स्कूल भेज रहे है। सुबह-सुबह लोग धूप सेंकते और शाम ढलते ही अलावा के आगे बैठे नजर आने लगे हैं। इधर सर्दी रानी की दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी जोर पकडऩे लगा है।
गुलाबी ठंड के साथ उतरा पारा
जिले में इन दिनों ठंड अपने शबाव पर आ गई है। छाने वाले घने कोहरे से ठंड का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड पडऩा शुरू हो गई है। पिछले एक पखवाड़े में जिले का न्यूनतम तापमान में करीब 08 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। एक पखवाड़े पहले जहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री था, वहीं एक पखवाड़े के अंतिम एक दिन पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान 03 डिग्री पर पहुंच गया। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 03 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अब अधिकतम तापमान भी धीरे-धीरे कम होगा, जिसके बाद जिले में ठिठुरन और बढ़ जाएगी। फिलहाल दिन में न्यूनतम, अधिकतम तापमान में कमी के बाद अब दिन में भी ठिठुरन बढऩे लगेगी। जिससे दिन में भी लोगों को आलाव तापते देखा जा रहा है।
ओवर टेक ने ली युवक की जान
- नेशनल हाईवे 30 के ग्राम बबैहा की घटना
- हादसे में घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में तेज रफ्तार और ओवर टेक का सिलसिला जारी है। वाहन चालकों की लापरवाही उनकी मौत का कारण बन रही है। वर्ष 2024 जाते-जाते कई लोगों को काल कवलित कर रहा है। नेशनल हाईवे 30 मार्ग में रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे घटित हो रहे है। मंडला कोतवाली थाना क्षेत्र में हाईवे मार्ग में बसे ग्राम बबेहा में एक दोपहिया वाहन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाईक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं बाईक में बैठा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 30 मार्ग में शनिवार को फिर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें ग्राम कोंडरा माल निवासी युवक केहर सिंह कुडापे बाइक से मंडला की तरफ जा रहा था। ग्राम बबेहा में एक वाहन को ओवर टेक करते हुए उससे आगे निकलने के चक्कर में उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार केहर सिंह कुडापे की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना स्थल में पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय मंडला भेजा और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने बाइक और ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।
सिंधी प्रीमियर लीग खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
- पहली बार हो रहे इस आयोजन से खिलाडिय़ों में उत्साह
मंडला महावीर न्यूज 29. श्री झूलेलाल क्रिकेट काउंसिल मंडला द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इसमें युवा खिलाडिय़ों के प्रयास से मंडला में पहली बार क्रिकेट मैचों की श्रृंखला कराई जा रही है। पौड़ी महाराजपुर में नवनिर्मित खेल परिसर में सायं कालीन एवं रात्रि कालीन इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 टीमों ने सहभागिता की है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें युवाओं के अलावा बड़ी उम्र के सदस्य भी खेल में शामिल हैं।
आयोजकों ने बताया कि मंडला में पहली बार हो रहे इस आयोजन में सभी का बेहद सहयोग मिल रहा है। प्रतिदिन चार मैच कराए जाएंगे। प्रति टीम के लिए आठ ओवर होंगे जो कि कुल सोलह ओवर का मैच कहलाएगा। हर टीम में आठ खिलाड़ी शामिल किए गए हैं और दो अतिरिक्त खिलाड़ी सहयोगी रहेंगे। महानगरों में हो रहे सिंधी प्रीमियर लीग मैचों से प्रेरणा लेकर मंडला में यह आयोजन प्रारंभ किया गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहाद्र और युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
सामूहिक रूप से की तैयारी
शुक्रवार को चार मैच खेले गए। पहला मैच सिंध प्राइड और मंडला किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें मंडला किंग्स ने तीन विकेट से मैच जीता। दूसरा मैच सिंहानी ब्रदर्स एवं क्षेतीजा ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें क्षेतीजा ब्रदर्स ने 7 विकेट से मैच जीता। तीसरा मैच सेवेजर और सिंध 8 के बीच खेला गया, जिसमें सेवेजर टीम ने 70 रन से मैच जीता। चौथा मैच हरे माधव और सिंधी सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसको सिंधी सुपर किंग्स ने 40 रन से मैच जीता। खिलाडिय़ों ने बताया कि इसके लिए कुछ दिन पूर्व से ही सामूहिक रूप से तैयारी की जा रही थी। मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हो रहे हैं।
https://youtu.be/Q2zNqfCIBdk?si=NsCNwkCw9x-GKqs0
घुघरी पुलिस ने सात वर्ष से लापता नाबालिग को किया दस्तयाब
- आरोपियों को गिरफ्तार कर किया न्यायायल में पेश
- विगत सात साल से घुघरी पुलिस कर रही पतासाजी
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी विकासखंड में विगत सात वर्ष पूर्व एक नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसला कर ले गया था। जिसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने घुघरी थाने में दर्ज कराई थी। इस नाबालिग की लगातार पतासाजी की जा रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था। सात वर्ष बाद लपता नाबालिग को घुघरी पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी अनुसार विगत 15 फरवरी 2018 को घुघरी थाना में एक प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। जिस पर थाना घुघरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के निर्देशन में एसडीओपी बिछिया श्रीमती अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घुघरी द्वारा 7 वर्ष पूर्व लापता अपर्हता के दस्तयाब के लिए टीम बनाई गई।
बताया गया कि विवेचना के दौरान मामले के आरोपीगण शिवचरण धुर्वे एवं रंजीत सिंह धुर्वे निवासी उसरीगुंदी एवं अनिल पट्टा निवासी सरईटोला थाना क्षेत्र घुघरी द्वारा मामले के अपहर्ता को भगाकर दिल्ली में काम दिलाने के बहाने ले जाकर मोहम्मद मोइनुल हक के माध्यम से दिल्ली से विभिन्न स्थानों पर घरेलू काम पर लगा दिया गया। अपहर्ता नाबालिग की पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान नाबालिग की जानकारी घुघरी पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया। नाबालिग को दस्तायब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मामले में आरोपीगण के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में एसडीओपी बिछिया श्रीमती अर्चना अहीर, थाना प्रभारी घुघरी वेदराम हनोते, उपनिरीक्षक मनोज गौतम, उपनिरीक्षक वंदना शर्मा, सहायक उप निरीक्षक गजानन मरकाम, आरक्षक जयश्री समेत स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिले के तीन मामले अधिकार मानव आयोग ने लिया संज्ञान
- संबंधितों से जांच कराकर मांगा एक माह में जांच प्रतिवेदन
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के 09 मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। नौ मामलों में तीन मामले मंडला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
बताया गया कि मंडला जिले के तीन मामले समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे, जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है, ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी मप्र मानव अधिकार आयोग मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मंडला के वरूण विकास नीखर ने दी है। इन तीन मामलों में दो मामले डिलीवरी के दौरान पेट में कपड़ा छोडऩे से गई प्रसूता की जान और घर में आग लगने से जेवर एवं नगदी समेत गृहस्थी जलकर हुई खाक को नवभारत अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके साथ ही बिजली के लिये किसान हो रहे परेशान खबर एक अन्य अखबार में प्रकाशित हुई। इन मामलों की जांच कराकर एक माह में संबंधितों से प्रतिवेदन मांगा है।
डिलीवरी के दौरान पेट में कपड़ा छोडऩे से गई प्रसूता की जान
मंडला जिले के बिछिया अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता के पेट में कपड़ा छोडऩे के कारण एवं उससे पेट में इंफेक्शन होने से प्रसूता की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, मंडला से मामले की जांच कराकर आवश्यक सुसंगत दस्तावेजात सहित प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
घर में आग लगने से जेवर एवं नगदी समेत गृहस्थी जलकर हुई खाक
मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बस्तरा में कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से मकान में रखे जेवर, नगदी एवं गृहस्थी सामान के जलने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर पीडि़त को शासन की योजना अनुसार देय आर्थिक सहायता एवं घटना की परिस्थितियों के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
बिजली के लिये किसान हो रहे परेशान
मंडला जिले के नैनपुर से लगे सालीवाड़ा पटपरा में किसानों को विद्युत आपूर्ति के लिये परेशान होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसानों का कहना है कि क्षेत्र के किसानों को विद्युत के नए कनेक्शन नहीं दिये जा रहे है, जबकि जो पुराने कनेक्शन है वह पर्याप्त लोड नहीं ले पा रहे है। इस कारण क्षेत्र में बार-बार बिजली फाल्ट हो रहा है, जिससे किसानों को खेत में कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वि.क.लि., मंडला से मामले की जांच कराकर सालीवाड़ा पटपरा मे विद्युत ऊर्जा की उपलब्धता में हो रही कठिनाई के समाधान के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
मंडला के प्रखर चतुर्वेदी का न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में चयन
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला के प्रखर चतुर्वेदी जो कि प्रवीण चतुर्वेदी व श्रृद्धा चतुर्वेदी के सुपुत्र है ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रखर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महार्षि विद्या मंदिर मंडला से पूरी की। इसके बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने सेंट अलॉयसियस स्कूल जबलपुर से की। प्रखर ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) तमिलनाडु से किया जहां उन्होंने 9.4 सीजीपीए के साथ अपनी डिग्री पूरी की। स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस का एमबीए फाइनेंस प्रोग्राम विश्व में 5वें स्थान पर है। उनके पिता प्रवीण चतुर्वेदी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंडला में ब्रिज डिपार्टमेंट में उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी बहन प्रकृति चतुर्वेदी, भारतीय स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से एमबीए कर चुकी हैं। प्रखर की इस सफलता ने मंडला जिले का नाम गौरव बढ़ाया है। प्रखर ने बताया की मे मां श्रृद्धा चतुर्वेदी एवं दीदी प्रकृति चतुर्वेदी के दिए मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि प्राप्त कर सका हूं। प्रखर की इस उपलब्धि पर गर्व के साथ उत्साह है उनके परिजन के साथ मित्र सहयोगी और शिक्षकों ने बधाई दी है। बता दें कि स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस या केवल स्टर्न कहा जाता है न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय का बिजनेस स्कूल है जो न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक निजी शोध विश्वविद्यालय है।
1900 में स्कूल ऑफ कॉमर्स, अकाउंट्स एंड फाइनेंस के रूप में स्थापित, स्कूल को अपना वर्तमान नाम 1988 में मिला। स्टर्न एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल ऑफ बिजनेस के संस्थापक सदस्य हैं । स्कूल ऑफ कॉमर्स, अकाउंट्स एंड फाइनेंस के रूप में स्थापित, स्कूल ने 1988 में स्कूल के पूर्व छात्र और परोपकारी लियोनार्ड एन. स्टर्न के सम्मान में अपना नाम बदल दिया। स्कूल स्नातक स्तर पर बिजनेस में बैचलर ऑफ साइंस और स्नातकोत्तर स्तर पर मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्रदान करता है। यह स्कूल गोल्ड प्लाजा में कौरंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज और कॉलेज ऑफ आट्र्स एंड साइंसेज के अर्थशास्त्र विभाग के बगल में स्थित है । स्टर्न स्कूल की स्थापना चाल्र्स वाल्डो हास्किन्स (न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी टंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र) ने 1900 में यूनिवर्सिटी के वाशिंगटन स्क्वायर कैंपस में अंडरग्रेजुएट स्कूल ऑफ कॉमर्स, अकाउंट्स एंड फाइनेंस के रूप में की थी। 1913 में जेनेट हैमिल, जेडी, एमए, स्कूल के अर्थशास्त्र विभाग में शामिल हुईं जो इसकी पहली महिला संकाय सदस्य बनीं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में विकास, विरासत, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित 1 वर्ष- संपतिया उइके
- प्रदेश में भाजपा सरकार के सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर मण्डला में पत्रकार वार्ता आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश की उन्नति और प्रगति के साथ जनता को खुशहाल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता के सामने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था उस पर चरणबद्ध तरीके से तेजी से कार्य हो रहे हैं प्रदेश के विकास और जनता के हित में तय किये गये संकल्पों में एक साल के भीतर 45 से अधिक संकल्प जनहित के पूरे किये जा चुके हैं अन्य संकल्पों पर तेजी से कार्य चल रहा है आने वाले 4 वर्ष में हमारी भाजपा सरकार सभी 456 संकल्पों को क्रमशः पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री यादव जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कम समय में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। सरकार का यह पहला वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन विकास विरासत और जनकल्याण के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है उक्त आशय के उदगार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि 11 दिसंबर से प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पर्व शुरू किया गया है। इस अभियान में आयोजित कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्हांंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने 1 वर्ष में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। गरीब कल्याण के लिए संबल 2.0 के तहत श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहर में रहने वाले 44 लाख परिवारों का घर का सपना पूरा हुआ। स्वामित्व योजना में 24 लाख को भू अधिकार पत्र वितरित किये गये।
इस कार्य मे मध्यप्रदेश देश मे प्रथम राज्य बना। पीएम स्वनिधि योजना में 11 लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण सहायता उपलब्ध कराई गयी। किसान कल्याण के क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना की जायेगी। श्री अन्य योजना में किसानों को 1 हजार प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3900 रुपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता दी जायेगी। किसानों को गेहूं पर प्रति क्विंटल 125 रुपये का बोनस भुगतान किया जा रहा है वहीं सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 दर से उर्पाजन करने का निर्णय लिया है। युवाओं के लिए रोजगार दिवस पर 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरित किया गया। शासकीय विभागों में 1 लाख पदों पर भर्ती की जा रही है। उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किये गये हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं उद्योग एवं रोजगार से मध्यप्रदेश को सवारने का कार्य निरंतर जारी है। हमारे संस्कृति को समृद्व बनाने के लिए प्रदेश में सभी त्यौहार समाज के साथ मनाने का कार्य आरंभ किया गया है। मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण लीलाओं से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों को जोड़कर कृष्ण पथेय का निर्माण किया जा रहा है। राजस्व के मामलों के सहज व सुलभ बनाने के लिए व्यवस्था की गयी है। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार निरंतर किया जा रहा है। गौ संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में डेयरी विकास गौ पालने पर सरकार द्वारा अनुदान तथा घायल गायों के इलाज के लिए हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग वाहन का प्रबंध किया जा रहा है।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। सिंचाई क्षेत्र विकसित कर सिंचाई का रकवा बढ़ाया गया है। पर्यटन को नये आयाम देने की पक्रिया प्रारंभ हो चुकी है वहीं केंद्रीय योजनाओ के क्रियान्वन में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाई । यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार नकसल मुक्त प्रदेश विद्युत उत्पादन मे बढ़ोत्तरी कृषकों को सौर्य ऊर्जा तथा पी.पी.मोड पर मेडिकल कॉलेज को चालू किये जाने की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा का निर्मल एवं प्रवाहमान रखने के लिए कार्य योजना बनाकर शीघ्र ही अमल में लाया जायेगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिए किसान गरीब महिला और युवाओं के लिए सफलता के द्वार खोल दिये हैं इससे इन वर्गों के जीवन मे अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। निरंतर हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प मंत्र के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ गौरवशाली संपन्न एवं विकसित मध्य प्रदेश की संकल्पना को साकार करने का प्रयास पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगें।
शिविर में महिलाओं को दी कानून की जानकारी
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रवीण कुमार सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के उपस्थिति में शुक्रवार को निवास के समीप ग्राम पंचायत पिपरिया में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विधिक सहायता एवं सलाह, महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, घरेलू हिंसा, भरण पोषण के संबंध में विस्तार से समझाया गया।
ग्रामीण जनों की समस्या को सुन उस पर विचार कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उक्त शिविर में वर्षा वरकड़े पीएल व्ही, सरपंच विमला मरावी, सचिव श्यामलाल वरकड़े, रोहित श्रीवास्तव एवं ग्रामीण जन तथा विधिक सेवा समिति के स्टाफ से किरण विश्वकर्मा की उपस्थिति रही।
33 प्रकरण निराकृत, 116 लोग हुए लाभान्वित
मंडला महावीर न्यूज 29. शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला सचिव प्रवीण सिन्हा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। तहसील विधिक सेवा समिति निवास में पदमिनी सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत संपन्न हुई। जिसमें सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, भरण-पोषण, चेक बाउंस, पारिवारिक, वैवाहिक मामले, न्यायालय के प्रकरण के साथ-साथ बैंक के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। पदमिनी सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवास ने बताया कि सभी समझौते योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए 1 खंडपीठ का गठन किया गया। जिसमें आपसी सुलह के आधार पर राजीनामा हुआ।
उन्होंने बताया कि इस बार की नेशनल लोक अदालत में प्री लिटिगेशन प्रकरणों में बैंक के 647 प्रकरणों में से 27 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें वसूली राशि एक करोड़ 32 लाख 8700 रुपए प्राप्त हुई। वही नगर परिषद निवास के 200 प्रकरणों में से 31 प्रकरण निराकृत हुए। न्यायालय के पेंडिंग केसेस में से समझौते योग्य अपराधिक प्रकरण के कुल 16 प्रकरण निराकृत, सिविल के 2 प्रकरण एवं पारिवारिक भरण -पोषण प्रकरणों में से 15 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इस प्रकार न्यायालय के पेंडिंग कुल 33 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें लगभग 116 लोग लाभान्वित हुए।
भुआबिछिया में 4 लाख 26 हजार 40 रुपए की राशि अवार्ड
मंडला महावीर न्यूज 29. सिविल न्यायालय भुआ बिछिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश मीनल गजबीर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लोक अदालत में राजीनामा योग न्यायालय में लंबित प्रकरण रखे गए तथा 4 लाख 26 हजार 40 रुपए की राशि अवार्ड हुई। नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय चौरसिया, सचिव पीयूष पांडेय, भवानी प्रसाद उद्दे, जयप्रकाश मिश्रा थानेश्वर तेकाम, संदीप पटेल, विनय यादव, संदीप परते, तुलसीराम मुजारे, राजा ठाकुर, रामकुमार यादव, नंदलाल झारिया अन्य विभागों के अधिकारी तथा न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
पेंशनरों का सम्मान कर कहा कि संगठन का भाग्य सदस्य संख्या होती है
- अंजनिया में पेंशनर्स सम्मान समारोह सम्पन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. अंजनियां. प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला मंडला की अंजनिया शाखा के अध्यक्ष बीआर यादव के दिशा निर्देशन में पेंशनर्स सम्मान समारोह ई-ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम उप प्रांताध्यक्ष व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सुरेश्वर सचिव बलराम पाल, कोषाध्यक्ष एसएन अली, प्रमुख सलाहकार यशवंत डिके, तहसील मंडला अध्यक्ष नागेन्द्रनाथ चौरसिया व सचिव रवीन्द्र कुशवाहा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश पटेल के द्वारा किया गया।
अंजनिया अध्यक्ष बीआर यादव ने अपने प्रगति प्रतिवेदन के माध्यम से यह जानकारी दी गई की पेंसनर्स साथियों के संमवेत प्रयास से 35 पेंशनरों को इस वर्ष आजीवन सदस्यता प्रदान करा सके। उद्बोधन श्रंखला अंतर्गत संगठन के महत्व को प्रतिपदित करते हुए पदमी अध्यक्ष भगवानदास ठाकुर, टिकरवारा अध्यक्ष सुभाष पटेल, धन्नू लाल मरकाम, रविन्द्र कुशवाहा, नागेन्द्रनाथ चौरसिया, यशवंत डिके, बलराम पाल व विनोद सुरेश्वर ने संगठन को सक्षम बनाने तथा सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए डोर टू डोर संपर्क करना, मेन टू मेन कॉन्टेक्ट व हार्ट टू हार्ट टॉक का महत्व है। क्यांकि संगठन का भाग्य सदस्य संख्या होती है तथा कार्यक्रम संगठन व विचारों के संवर्धक होते हैं। कैलाश पटेल ने ‘सेवा निवृत्ति का आनंदÓ गीत के माध्यम से वातावरण को जीवान्त बना दिया। नवागत 14 पेंशनरों को श्रीफल भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरो भागवत झारिया लखन लाल पटेल व धन्नू लाल मरकाम व कार्यक्रम में उपस्थित 55 पेंशनरों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन भागवत झारिया के द्वारा किया गया।
पुलिस स्टेशन में दी गई थ्री सेट चेयर किया पौध रोपण
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास पुलिस स्टेशन में थ्री सेट चेयर वितरण किया गया इसके बाद पौधारोपण किया गया। इस दौरान वर्षा पटेल टीआई, मनोज मंगरे उपनिरीक्षक, अरुण आर्मो एएसआई, चंद्रशेखर मरकाम मुंशी, संपत लाल चक्रवर्ती एरिया मैनेजर, रामस्वरूप गोल्हानी बीएम, अभिषेक गुप्ता केएम आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. प्राधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मंडला में शुक्रवार को भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति पर आधारित जिला स्तरीय सांस्कृतिक लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 5 क्षेत्रीय महाविद्यालय ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अनिल गुप्ता के मार्गदर्षन में किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय नैनपुर से प्रगति अवधववाल, द्वितीय स्थान बम्हनी महाविद्यालय से निकिता विष्वकर्मा और तृतीय स्थान पर बिछिया महाविद्यालय से मुस्कान बघेल ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ एसएस ज्योतिषी, कविता भावसार एवं डॉ ज्येति सिंह उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी डॉ उर्मिला खरपूसे द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति का वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिकता को बताया। कार्यक्रम में डॉ टीपी मिश्रा, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ एसएस ज्योतिषी, डॉ रिया मरकाम, डॉ चंद्रभूषण गुप्त, डॉ अलीमा शहनाज सिद्दीकी सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन वर्षा लोटस्वे द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए रवाना
मंडला महावीर न्यूज 29. तीरंदाजी सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के तीरंदाज आयुष कछवाहा का राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में चयन हुआ है। प्रतियोगिता 16 से 22 दिसंबर तक झारखंड में आयोजित होनी है। जिसमें मंडला जिले से आयूष कछवाहा प्रतिभागिता करने जा रहे हैं। प्रशिक्षक जसवंत अहिरवार ने बताया कि आयुष कछवाहा पिछले 7 वर्ष से तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र मंडला में अभ्यासरत है। इन्होंने पहले भी राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए है। इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर, खो खो प्रशिक्षक डॉ आकाश खत्री, हैंडबॉल प्रशिक्षक सोना दुबे अरविंद पटले, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष गिरीश चांदनी, उपाध्यक्ष विनोद कछवाहा, कोषाध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, अली इमाम अंसारी, शशांक मिश्रा, जिम प्रशिक्षक मोहन ठाकुर, अफसर खान, त्रिलोक डोंगरे, उमेश नंदा, पुरषोत्तम नेताम, सुमन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
गर्ल्स कॉलेज में बाल अधिकारों पर कार्यशाला
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो डॉ शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन व डीके रोहितास के संयोजन में बाल अधिकारों पर एक कार्यशाला आयोजित की गईं। जिसमें डॉ अंजली पंड्या ने व्याख्यान दिया। डीके रोहितास ने बाल अधिकारों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर शरद नारायण खरे ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं एवं उनके अधिकारों का संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है। हमें सदैव बच्चों के विकास, पोषण, शिक्षा व अन्यान्य हितों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए। मानव अधिकारों का भी यही तकाजा है। इस परिप्रेक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सभी का सहयोग रहा।
पंचायत प्रतिनिधियों ने कराया पुलिया सड़क का दुरुस्तीकरण
मंडला महावीर न्यूज 29. माता दलदली पहुंच मार्ग पर चकोर नदी में एक पुल का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था जो कि वर्षा काल के चलते प्रति वर्ष बह जाया करती है। लेकिन इस वर्ष पुल के दो पिल्हर अति वर्षा के चलते बह गए जिसे पंचायत ने सुधार कराकर आवागमन सुचारू कराया गया। लेकिन पुल के पिलहर क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों को वर्जित कर दिया गया है। आने वाले समय में समय के पहले पुल की मरम्मत करना अतिआवश्यक हो जाएगा। अन्यथा सम्पूर्ण पुल वर्षा काल में बह जाएगा।
17 दिसंबर को मनाया जाएगा पेंशनर दिवस
मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र पेंशनर समाज शाखा बिछिया के अंतर्गत 17 दिसंबर को प्रति वर्षा नुसर इस वर्ष भी पेंशनर दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी पेंशनर सदस्यों से आग्रह है इस दिवस को भव्यता से मनाने के लिए फारेस्ट दुर्गा मंच में आप सभी आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति प्रदान करे। पेंशनर समाज शाखा बिछिया के अध्यक्ष आजाद चोबे ने आधिक से अधिक संख्या में सभी पेंशनरों को 17 दिसंबर मंगलवार 12 बजे फारेस्ट दुर्गा मंदिर पहुंचने की अपील की है।