नैनपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भागे आरोपी को मंडला पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार

  • नैनपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भागे आरोपी को मंडला पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
  • विभिन्न धाराओं के तहत पाक्सो एक्ट का था आरोपी

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना नैनपुर में वर्ष 2023 में विभिन्न धाराओं के तहत पाक्सो एक्ट में एक आरोपी के विरुद्ध चालान न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण की सुनवाई के दौरान 15 दिसंबर को आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदु पिता नगारची सैयाम जाति परधान 22 साल निवासी ग्राम बीजेगांव फरार हो गया। बताया गया कि फरार आरोपी नंदकिशोर और एक अन्य आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर के निर्देशन में टीम गठित की गई।

बताया गया कि फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए मुखबिर व प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर चौकी प्रभारी टाटरी के नेतृत्व में टीम द्वारा पुणे रवाना होकर आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदु सैयाम पिता नगारची सैयाम को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल में भेज दिया गया।

आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी नैनपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टाटरी उपनिरीक्षक पुनीत बाजपेयी, सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल कटरे, आरक्षक सचिन, प्रभात, चौकी प्रभारी पिण्डरई उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने, सहायक उपनिरीक्षक कुंदन तेकाम, आरक्षक चालक महेन्द्र, महिला आरक्षक संगीता, थाना नैनपुर से उपनिरीक्षक निधि नेमा, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सेवईवार, प्रधान आरक्षक प्रशांत चौधरी, शेख समद, आरक्षक मुकेश, सुरेश जैतवार, भावप्रकाश, अक्षय भलावी, चालक आरक्षक रंजीत उडाली, महिला आरक्षक गीता महिमा व सायबर सेल मंडला की अहम भूमिका रहीं।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This