शिक्षक बनकर कलेक्टर ने पढ़ाया कक्षा आठवीं में संस्कृत का पाठ

  • शिक्षक बनकर कलेक्टर ने पढ़ाया कक्षा आठवीं में संस्कृत का पाठ
  • शिक्षकों को सिखाया पढ़ाने का तरीका
  • कलेक्टर ने किया माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया का औचक निरीक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत सर्रा पिपरिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा अचानक माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में निरीक्षण करने पहुंच गये। जहां उन्होंने कक्षा आठवीं में जाकर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। संस्कृत विषय का पीरियड होने के कारण उन्होंने बच्चों से श्लोक का अर्थ पूछा। बच्चों के ना बता पाने पर उन्होंने स्वयं उसका अर्थ समझाया और एक बच्चे से फिर पूछा। इस तरह उस बच्चे को तीन बार उसका अर्थ समझाकर उसे दोहराने को बोला, जब तक बच्चा स्वयं से उसका अर्थ नही बताया, तब तक उससे प्रश्न पूछते रहे।

बताया गया कि उन्होंने विषय शिक्षक से कहा कि एक पाठ को अच्छे से समझाकर, तैयारी कराकर ही अगला पाठ पढ़ाना शुरू करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रश्न का उत्तर जरूर दो, उत्तर या तो सही होगा या गलत होगा, लेकिन प्रयास जरूर करना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा खोजे गए फॉसिल्स को देखा और उसे संरक्षित करने का सुझाव दिया। शाला परिसर की साफ सफाई और व्यवस्थाएं देखकर काफी संतुष्ट नजर आए।

शाला प्रभारी संजीव सोनी ने उन्हें बताया कि शाला में बच्चों के बैठने की डेस्क बैंच जनसहयोग से जुटाई गई तो उन्होंने शिक्षकों को शाबाशी दी। शाला प्रभारी ने कक्षा कक्ष के फर्श में गढ्ढे को लेकर टाइल्स लगाने के लिए कहीं से बजट का प्रावधान करने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने विभाग से कोशिश करके बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के साथ नैनपुर एसडीएम हुरेन्द्र घोरमारे, तहसीलदार विजय कुमार त्यागी, बीआरसीसी विजेन्द्र धर द्विवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles