धरती माँ की रक्षा करने लगाए मां के नाम एक पेड़

Advertisements
  • धरती माँ की रक्षा करने लगाए मां के नाम एक पेड़
  • श्री कल्याणेश्वर महादेव माँ रेवा आश्रम सिलपुरा में लगाए फलदार व छायादार पौधे

मंडला महावीर न्यूज 29. एक पेड़ मां के नाम भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस एवं मन की बात के 111 एपिसोड में प्रधानमंत्री ने लोगों से अपनी माँ के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा धरती भी माँ के समान हमारा ख्याल रखती हैं। धरती माँ हम सबके जीवन का आधार है, इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि, हम धरती माँ का भी ख्याल रखें। माँ के नाम पेड़ लगाने से अपनी माँ का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती माँ की भी रक्षा होगी।

पतंजलि योग समिति मंडला के सदस्यों द्वारा अपने अपने माँ के नाम पर एक, एक फलदार और छायादार पेड़ श्री कल्याणेश्वर महादेव माँ रेवा आश्रम सिलपुरा में लगा कर इस अभियान का हिस्सा बनी। इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अभियान में आश्रम की माता साध्वी मनीषानंद, सुनील बाली रामगोपाल पटैल, केडी दुबे, श्याम श्रीवास, राकेश गुप्ता, अरविन्द ज्योतिषी, राजेंद्र उपाध्याय, एसपी जायसवाल, मुकेश चौरसिया एवं हमारे साथयो ने आयोजन में पूर्ण समर्पण एवं साधुभाव से भाग लिया।



 

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles