टिकरिया पुलिस ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान की दिलाई शपथ
- नारायणगंज सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं और स्टाफ ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में चलाए जा रहे विशेष जनजागरूकता अभियान नशे से दूरी है जरूरी के तहत टिकरिया पुलिस ने नारायणगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं और हॉस्पिटल स्टाफ को नशे के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा गांव, बाजार, हॉस्पिटल और नुक्कड़ सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही नशे की हालत में होने वाले अपराधों पर भी चर्चा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टिकरिया पुलिस इस 15 से 30 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम को बखूबी निभा रही है।
आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में टिकरिया पुलिस ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं और हॉस्पिटल स्टाफ को नशे से स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें नशे से बचने और अपने घर व समाज में नशा मुक्ति का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया। शपथ दिलाने के बाद टिकरिया पुलिस थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों और सामाजिक कार्यों में नशे से दूरी है जरूरी अभियान का प्रचार करें, जिससे हमारा समाज नशे से बच सके और एक उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज में सुधार आ सके।









