पॉक्सो पीडि़तों को त्वरित सहायता, मंडला में सपोर्ट पर्सन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम

पॉक्सो पीडि़तों को त्वरित सहायता, मंडला में सपोर्ट पर्सन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम

  • बाल कल्याण समिति, महिला बाल विकास और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल
  • पीडि़तों को मिलेगी बेहतर सेवा

मंडला महावीर न्यूज 29. यौन अपराधों से पीडि़त बच्चों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, बाल कल्याण समिति, मंडला ने महिला बाल विकास और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से सपोर्ट पर्सन (सहायक व्यक्ति) के लिए पॉक्सो एक्ट पर एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम बाल कल्याण समिति, मंडला के कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।

बाल कल्याण समिति, मंडला के अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंडला में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा सपोर्ट पर्सन का चयन किया गया है। उन्होंने जोर दिया कि ये सपोर्ट पर्सन यौन अपराधों के पीडि़तों को तत्काल और उच्च-गुणवत्ता वाली सेवाएं सुनिश्चित करेंगे, जिसके लिए यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बाल कल्याण समिति मंडला सपोर्ट पर्सन की क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें इंडक्शन ट्रेनिंग और उनके कार्यों की समीक्षा के लिए मासिक बैठकों का आयोजन शामिल है। समिति पीडि़तों को कानूनी सहायता, विशेष राहत और मुआवजा दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ और सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विजय अहिरवार ने सपोर्ट पर्सन को पॉक्सो मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसमें पीडि़तों की आयु निर्धारण से जुड़े दस्तावेज, एफआईआर, एमएलसी और पेशी से संबंधित जानकारी, साथ ही पीडि़त प्रतिकार राशि जारी होने की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण शामिल था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला द्वारा नामित पैनल अधिवक्ता सलीम जावेद खान और शालिनी सुनेरी ने विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी, जो विशेष रूप से पॉक्सो एक्ट के तहत उन्मुखीकरण के लिए महत्वपूर्ण थी। इसके साथ ही विजय अहिरवार और सलीम जावेद खान ने उपस्थित सहायक व्यक्तियों को ई-कोर्ट सर्विसेज ऐप के उपयोग के संबंध में भी प्रशिक्षित किया। जिससे उन्हें अपने कार्य संपादन में सुविधा मिल सके।


बाल कल्याण समिति मंडला के अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, सदस्य तृप्ति शुक्ला, रंजीत कछवाहा, शशि पटेल और संतोष यादव महिला और बाल विकास विभाग के रितेश बघेल, सौरभ पटवा, आशुतोष श्रीवास, दीपक सैयाम ने सहायक व्यक्तियों को उनके कार्य संपादन के लिए आवश्यक जानकारी और प्रपत्र उपलब्ध कराए। इस बैठक में राकेश कुमार पटेल, गोविंद प्रसाद बर्मन, ज्योति बरमैया, सत्यवीर मिश्रा, सहदेव उलाड़ी और रागिनी हरदहा सहित कई सपोर्ट पर्सन उपस्थित रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles