शहर का एक मात्र ट्रैफिक सिग्नल कभी हो जाता है बंद
- सिग्रल बंद होने से यातायात होता है प्रभावित
- हादसे का बना रहता है अंदेशा
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर में चिलमन चौक पर लगा एक मात्र ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गया है। इसके कारण सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले इस चिलमन चौक की यातायात व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गई है। यातायात दबाव को देखते हुए चिलमन चौक पर प्रयोग के तौर पर सिग्नल की व्यवस्था शुरू की गई थी। बस स्टैंड के पास होने के साथ यह बाजार में जाने का प्रमुख मार्ग भी है। जिसके कारण यहां शाम को यातायात दबाव चरम पर पहुंच जाता है। सिग्नल के चालू रहने पर लोगों को चौराहा पार करने में सुविधा होती थी। बुधवार को सुबह से ही यहां सिग्नल बंद रहा। इसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। चारों तरफ से गुजरने वाले मार्गों से आवाजाही करने वाले लोग एक साथ निकल रहे थे, इससे दुर्घटना होने की संभावना अत्यधिक बढ़ गई।
जानकारी अनुसार 2 जून 2017 को चिलमन चौक में शुरू हुए सिग्रल से यातायात पर काफी दबाव कम हुआ था। चिलमन चौक नगर का सबसे व्यस्त्तम चौराहा है जहां से सैकड़ों वाहन प्रतिदिन निकलते है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस चौराहे पर यातायात सिग्नल शुरू करने का यह उद्देश्य था कि लोग उसका पालन करे और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आए।