भीषण गर्मी में मूक जीवों की सेवा करें-गौ पुत्र दिलीप

भीषण गर्मी में मूक जीवों की सेवा करें-गौ पुत्र दिलीप

मंडला महावीर न्यूज 29. भीषण गर्मी को देखते हुए गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने लोगों से मूक जीवों की सेवा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपनी छत पर एक पात्र में प्रतिदिन पानी भरें और उसे छांव में रखें, ताकि पक्षी आकर पानी पी सकें। इसी तरह, अपने घर के सामने एक बड़ा पात्र रखें या गौ कुंड बनाकर उसमें पानी भरें, जिससे मूक जीवों को राहत मिल सके।

माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के माध्यम से लगातार तीसरे वर्ष बम्हनी बंजर के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया निशुल्क गौ कुंड का वितरण कर रहे हैं। दिलीप चंद्रौल ने लोगों से अपील की है कि वे बम्हनी बंजर से गौ कुंड प्राप्त कर सकते हैं। यदि वे लाने में असमर्थ हैं, तो अपने घर के सामने एक कुंड बनाकर उसमें पानी भरें। उन्होंने कहा कि मूक जीवों की सेवा करना ही जीवन का सार है और यही सबसे बड़ा पुण्य है।



 

Leave a Comment