नल जल योजना सुधार कार्य में सचिव, रोजगार सहायक नहीं कर रहे सहयोग
- बड़े टोला मलवाथर के ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत
- पाइप लाइन जगह जगह टूट फूट गई
मंडला महावीर न्यूज 29. बडेटोला मलवाथर के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत मलवाथर स्थित बंद नल जल को ठीक कराने के लिए 2.32 लाख रुपए से पीएचइ विभाग से तकनीकी स्वीकृति ली गई है लेकिन सरपंच का सचिव, रोजगार सहायक सहयोग नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया की पाइप लाइन जगह जगह टूट फूट हो चुकी है, सुधार कार्य के लिए मजदूरों की आवश्यकता पडती है, लेकिन रोजगार सहायक, सरपंच के आदेशों की अवहेलना करते हुए मस्टर नहीं निकाल रहे हैं। जिसके कारण मजदूर काम नहीं कर रहे है। बोर में नया मोटर क्रय कर डाली गई है, और अभी लाइन फिटनेस कार्य शेष है। क्योंकि सामग्री क्रय करने के लिए सचिव बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं, मिस्त्री चार्ज नहीं दे रहे हैं। सचिव ग्राम पंचायत में नहीं आ रहे हैं, हमेशा मोबाइल बंद कर रखते हैं, जिसके कारण कार्य प्रभावित है ।
बडेटोला मलवाथर में नल जल सुधार कार्य के लिए सरपंच द्वारा मजदूरों को काम करने के लिए प्रेरित किया गया, लेकिन रोजगार सहायक के भड़काने से कोई मजदूर काम करने के लिए इच्छूक नहीं है। वहीं सरपंच को किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण सुधार कार्य प्रभावित है। मांग की गई है की सचिव, रोजगार सहायक के उपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शीघ्र नल जल सुधार कार्य के लिए आदेशित करें, जिससे जनमानस को पेयजल उपलब्ध हो सके।