ग्रामीणों को नहीं मिली लाभांश की राशि
- वनग्राम साजपानी की वन सुरक्षा समिति के सचिव और अध्यक्ष नही दे रहे हिसाब
- साजपानी के ग्रामीण भुगतान की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक के वनग्राम साजपानी के ग्रामीणों ने लाभांश राशि के भुगतान दिलाने की मांग को लेकर मंडला कलेक्टर के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वन ग्राम साजपानी के कम्पाटमेंट छह के लाभांश की राशि 50 प्रतिशत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नगद एवं खाते में दिया जाता है, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी वन सुरक्षा समिति से लाभांश की राशि का लोगों के खाते में जमा नहीं की गई है और ना ही लाभांश की राशि नगद दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि लाभांश की राशि कहां-कहां खर्च की गई है, इसका हिसाब भी वन सुरक्षा समिति के सचिव राम नरेश ओडारी और अध्यक्ष हरिलाल ने अभी तक इनके द्वारा कोई हिसाब नहीं बताया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में सीसी मार्ग निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन निर्माण कार्य के लिए कितनी राशि शासन से स्वीकृत हुई और कितनी राशि खर्च की गई इसका भी कोई हिसाब नहीं बताया जा रहा है। पूछने पर जानकारी नहीं दी जा रही है।