जय हनुमान जय श्री राम जयकारों के साथ निकली विशाल शोभायात्रा
- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने श्री हनुमान जयंती पर किया विशाल आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. श्री हनुमान जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा शाम को उदय चौक से प्रारंभ होकर नगर की मुख्य मार्ग से होकर निकली। श्री हनुमान जयंती शनिवार को होने के कारण भक्तों ने दोगुने उत्साह से आयोजन में सहभागिता की। इसके पहले शुक्रवार को उदय चौक में भगवान हनुमान की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित की गई। शोभायात्रा की शुरुआत श्री हनुमान के पूजन अर्चन से की गई, इसके बाद श्री बड़े हनुमान, राम दरबार की आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकली।
शोभा यात्रा का आतिशबाजी के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में सामाजिक समरसता सनातन संस्कृति, धर्म आस्था की झलक दिखाई दी। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बंजरग दल के पदाधिकारी, सदस्यगण,शहर के व्यापारी बंधु,नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन को यादगार के साथ सफल बनाया। आयोजन में हिंदू धर्म,संस्कृति एवं धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर को परिलक्षित किया गया।
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
शनिवार को उदय चौक से निकाली गई शोभायात्रा का बैंड बाजे,धमाल के साथ भव्य रूप देखने को मिला। इसमें श्री बड़े हनुमान, हनुमान जी की प्रतिमा, राम दरबार से सुसज्जित झांकियों से सुशोभित यात्रा का भक्तों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।इस अवसर पर आतिशबाजी के साथ जय वीर हनुमान, हर हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगाए गए। शोभा यात्रा के स्वागत पर जगह-जगह स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।