घुघरी में अवैध ब्लास्टिंग से घरों में दरारें, दहशत में रहवासी

घुघरी में अवैध ब्लास्टिंग से घरों में दरारें, दहशत में रहवासी

  • ग्रामीणों के आरोप बिना अनुमति के क्रेशर में कर रहे ब्लास्टिंग

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड घुघरी में संचालित क्रेशर में ब्लास्टिंग की जा रही है। जिसका असर के्रशर के आसपास के घरों में पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि घुघरी में बिछिया निवासी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से ब्लास्टिंग कराई जा रही है। इस ब्लास्टिंग से आसपास के घरों की दीवारों में दरारें आ रही हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। बताया गया कि मोनू दुबे बिछिया का रहने वाला है और घुघरी में बिना अनुमति के क्रेशर में ब्लास्टिंग कर रहा है। घुघरी में दो क्रेशर संचालित हैं, जिनके पास घनी आबादी है। ब्लास्टिंग के कारण होने वाले कंपन से कई घरों की दीवारों में दरारें आ रही है।

जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले क्रेशर के पास रहने वाले लोगों ने मोनू दुबे की ब्लास्टिंग मशीन को वापस भगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी मनमानी कर रहा है। इससे लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने इस अवैध ब्लास्टिंग के खिलाफ आवाज उठाई है। उनका कहना है कि क्रेशर में ब्लास्टिंग से लोगों की जान और माल के लिए खतरा है और प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बिना अनुमति के हो रही इस ब्लास्टिंग से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। जब इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन तत्काल कोई आधिकारिक बयान प्राप्त नहीं हुआ। हालांकि क्षेत्र के लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उनकी शिकायतों पर ध्यान देगा और इस अवैध ब्लास्टिंग को तत्काल रुकवाएगा। इस अवैध खनन और ब्लास्टिंग की गतिविधियों पर प्रशासन से सख्ती से लगाम लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है।

इनका कहना है

मैंने कई बार मोनू महाराज को ब्लास्टिंग रोकने के लिए कहा, लेकिन वह किसी की बात नहीं मानता है, खमतरा में मेरे घरों में भी दरारें आ चुकी है और भी लोग परेशान हैं, मैं कई बार बोल चुका हूं मेरी बात मोनू दुबे नहीं सुनता, मैं बहुत परेशान हूं।
हम्मीलाल मरावी, पूर्व सरपंच खमतरा, घुघरी

आपके द्वारा मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है, मैं इस पर जांच करती हूं, जांच पर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जुवेरिया कुरेशी, माइनिंग इंस्पेक्टर, मंडला



 

Leave a Comment